mParivahan App : जहां एक और लगभग हर क्षेत्र डिजिटल क्रांति की ओर आगे बढ़ रहा है, ऐसे में परिवहन विभाग (transport Department) कैसे पीछे रहे। परिवहन विभाग ने भी अपनी सारी सुविधाएं डिजिटल रूप से नागरिकों को उपलब्ध कराने के लिए mParivahan App की एक एप्लीकेशन शुरू की है।
mParivahan App नागरिकों को मोबाइल फोन के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रहा है। इस ऐप के माध्यम से नागरिक अपने फोन पर ही सड़क परिवहन से जुड़ी सारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा परिवहन से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी इस mParivahan App के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
mParivahan App का मुख्य उद्देश्य
- mparivahan app को लांच करने का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सड़क परिवहन नियमों से वाकिफ कराना तथा परिवहन विभाग में पारदर्शिता लाना है।
- इसके लांच से नागरिक परिवहन से संबंधित सारी सुविधाओं का लाभ अपने मोबाइल फोन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
- यहां सुविधाओं से अर्थ है गाड़ी के चालान से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) तथा आरसी बुक (RC Book) तक सारी सुविधाएं ग्राहकों को इस एम परिवहन मोबाइल एप्प (M Parivahan Mobile App) पर उपलब्ध कराई जाती हैं।
- नागरिक दफ्तर के चक्कर लगाने से मुक्त हो जाए तथा कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी भी अपनी कार्य क्षमता बढ़ा सकें ।
- इस mParivahan Vehicle Details के माध्यम से सारी कार्यवाही पेपर लेस होती है जिससे दस्तावेजों के गुम होने, क्षति ग्रस्त होने के झंझट से भी मुक्ति मिलती है ।
- वही केवल एक क्लिक में नागरिक सारे जरूरी काम इस ऐप के माध्यम से पूरे कर सकता है इसीलिए इस app को परिवहन विभाग द्वारा लांच किया गया है।
M Parivahan Mobile App : An Overview
योजना | केंद्र सरकार सड़क परिवहन |
विभाग | सड़क परिवहन और संचार विभाग |
पोर्टल | Mparivahan app |
उद्देश्य | परिवहन से जुड़ी सारी जानकारी app के माध्यम से पहुँचाना |
लाभार्थी | वाहन उपभोक्ता |
फायदे | वाहन तथा परिवहन से जुड़ी सारी जनकरी,ड्राइविंग लाइसेंस, चालान, कर,आपदा सूचना |
वेबसाइट | Mprivahan. gov. in |
mParivahan App complete details
जनवरी 2017 में परिवहन मिनिस्टर नितिन गडकरी ने इस mParivahan मोबाइल एप्प की शुरुआत की। यह M Parivahan App, National Informatics Centre (NIC) द्वारा बनाया गया है जो परिवहन विभाग द्वारा संचालित किया जाता है। भारत भर में लगभग 13 सौ से अधिक RTO इस Sarthi Parivahan App पर रजिस्टर्ड है। यह एक एप्लीकेशन है जहां नागरिक परिवहन संबंधित सारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं ,जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस, कर का भुगतान गाड़ी,गाड़ी का रजिस्ट्रेशन, इमरजेंसी सर्विस ,ड्राइविंग लाइसेंस की स्थिति देखना ,चालान भरना इत्यादि सारी सुविधाओं का लाभ ग्राहकों को इस mParivahan Mobile App के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है।
इस M-Parivahan App पर ग्राहकों के सारे जरूरी दस्तावेज भी सुरक्षित रहते हैं जो की पूरी तरह से पेपर लेस प्रक्रिया मानी जाती है। इसके वजह से नागरिकों को अपने साथ किसी प्रकार के दस्तावेजों को लेकर नहीं घूमना पड़ता सारे दस्तावेज नागरिक इस ऐप के माध्यम से सुरक्षित रख सकते है।
mParivahan App Benefits
- m Parivahan App आसान यूजर इंटरफेस से बनाया गया है जहां नागरिक आसानी से इस app की सेवाओं का लाभ ले सकता है।
- इस ऐप पर डिजिलॉकर जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है जहां नागरिक अपने सारे दस्तावेज सुरक्षित रख सकता है ।
- इस mParivahan Vehicle Details App के माध्यम से नागरिक डिजिटल दस्तावेज सबूत के तौर पर प्रस्तुत कर परेशानी से मुक्त हो सकता है ।
- इसके अलावा इस ऐप के माध्यम से नागरिक ऑनलाइन चालान भर सकता है ।
- वही ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सारी जरूरी जानकारी नागरिक इस ऐप के माध्यम से प्राप्त कर सकता है .
- यदि किसी कारणवश नागरिक का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है तो एमपरिवाहन एप्प के माध्यम से नागरिक आसपास के आरटीओ में सूचना तथा चेतावनी भी पहुंचा सकता है।
- App की वजह से पंजीकृत गाड़ी के चोरी होने की संभावना भी कम हो जाती है।
- इस ऐप के माध्यम से आप केवल गाड़ी के नंबर के जरिए गाड़ी के मालिक तथा उस गाड़ी की सारी जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
- App के माध्यम से आप चालान भुगतान, चालन का विवरण इत्यादि जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
How to download mparivahan app ?
- MTransportation App Download करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
- गूगल प्ले स्टोर से parivahan app को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करनी होगी।
- mparivahan App Install करने के पश्चात आपको इसमें साइन इन करना होगा।
- साइन इन करने के पश्चात आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा और i agree पर क्लिक करना होगा ।
- मोबाइल नंबर भरने के पश्चात आपको एक one time password दिया जाएगा जिसे आपको खाली जगह पर भरकर वेरीफाई करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना नाम तथा सारा जरूरी विवरण भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आपका mParivahan App पर एक नया अकाउंट बन जाता है ।
- अकाउंट बनने के पश्चात अब आप एमपरिवहन एप पर उपलब्ध सारी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
How to create virtual RC on mparivahan ?
mparivahan virtual RC बनाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे
- सबसे पहले आपको mParivahaan app खोलना होगा।
- इसके पश्चात आपको virtual rc बनाएं का विकल्प चुनना होगाम
- virtual rc बनाएं विकल्प को चुनने के पश्चात आपके सामने एक डैशबोर्ड आ जाएगा।
- यहां आपको RC Number दर्ज करने के पश्चात सर्च का बटन दबाना होगा ।
- सर्च बटन दबाते ही आपके सामने एक नया विंडो आ जाएगा यहां आपको अपने गाड़ी का पूरा पूरा विवरण दिखाई देगा ।
- इसके साथ ही आपके गाड़ी के नाम पर यदि कोई चालान है तो आपको वह भी यहां दिखाई देगा।
- इसके पश्चात आपको virtual rc के लिए डैशबोर्ड मिल जाएगा। आपको इस बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस ऑप्शन को क्लिक करते ही आपको अपना गाड़ी का चेचिस नंबर और इंजन नंबर भरना होगा ।
- चेसिस नंबर और इंजन नंबर भरने के पश्चात आपका virtual rc Paper तैयार हो जाता है।
How to create Virtual Driving License on mParivahan ?
- mParivahan Mobile App पर Virtual Driving License बनाने के लिए आपको सबसे पहले एमपरिवहन एप में जाना होगा ।
- इसके पश्चात मैन्यू में से My Driving License चुनना होगा।
- इसके बाद आपको virtual dl बनाई के विकल्प को चुनना होगा।
- यहां आपको अपना Driving license number डालना होगा ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालते ही आपके सामने आपकी सारी जरूरी जानकारी आ जाएगी ।
- जरूरी जानकारी आने के पश्चात आपको Virtual Driving License के लिए डैशबोर्ड में जाएं के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- यहां आपको अपना driving license verify करना होगा जिसके लिए आपको अपनी जन्मतिथि तथा अन्य विवरण डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपके सामने आ जाता है।
- अब आप इस ऐप पर आसानी से अपने Virtual Driving License को कभी भी देख सकते हैं।
इसके अलावा mparivahan.gov in आपको मोबाइल ऐप के माध्यम से चालान से संबंधित जानकारी, चालान भुगतान से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध कराता है। mparivahan online login के माध्यम से आप परिवहन से संबंधित सारी जरूरी जानकारी एक क्लिक में प्राप्त कर सकते हैं ।
निष्कर्ष : mParivahan App
आशा करते हैं हमारा यह लेख आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा इस लेख के माध्यम से आपने mParivahan App के बारे में सारी जरूरी जानकारी प्राप्त कर ली होगी। हम अपने लेख के माध्यम से आपको सारी जरूरी जानकारी उपलब्ध कराने की पूरी संभव कोशिश करते हैं। परंतु पाठकों से निवेदन है कि वह अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अधिक जानकारी प्राप्त करें।
यह एक एप्लीकेशन है जहां नागरिक परिवहन संबंधित सारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं ,जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस, कर का भुगतान गाड़ी,गाड़ी का रजिस्ट्रेशन, इमरजेंसी सर्विस ,ड्राइविंग लाइसेंस की स्थिति देखना ,चालान भरना इत्यादि।
यह ऐप्प National Informatics Centre (NIC) द्वारा बनाया गया है।
हां, एमपरिवहन ऐप अंग्रेजी के अलावा विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं के लिए भाषा समर्थन प्रदान करता है। आप ऐप की सेटिंग से अपनी पसंदीदा भाषा चुन सकते हैं।
हां, एमपरिवहन ऐप आपको एक ही खाते के तहत कई वाहनों को जोड़ने और प्रबंधित करने की अनुमति देता है। आप आसानी से वाहनों के बीच स्विच कर सकते हैं और उनके संबंधित दस्तावेज़ों तक पहुंच सकते हैं।
आप सिर्फ अपना मोबाइल नंबर देकर इस ऐप पर अपना अकाउंट बना सकते हैं।