(NVS) Navodaya Vidyalaya Recruitment 2023: नवोदय विद्यालय Navodaya vidyalaya samiti ने हाल ही में Navodaya Vidyalaya Recruitment 2023 Notification जारी किया है ,जिसमें उन्होंने बताया है कि नवोदय विद्यालय समिति साल 2023 के लिए Teaching और Non-Teaching Staff पर भर्तियां निकालने वाला है। वे सभी आवेदक जो नवोदय विद्यालय समिति से जुड़ना चाहते हैं और एक ऐसे संस्थान में काम करना चाहते हैं जो शिक्षा क्षेत्र से जुड़ा हुआ है वे सभी नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर (NVS) Navodaya Vidyalaya Recruitment 2023 Official Notification के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और विभिन्न पदों के आवेदन हेतु नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
नवोदय विद्यालय समिति ने group A B,C पोस्ट पर विभिन्न नियुक्तियों की घोषणा की है। नवोदय विद्यालय समिति ने कहा है कि वे सभी व्यक्ति जो इन पदों पर काम करने के इच्छुक हैं वह आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। नवोदय विद्यालय समिति NVS ने 7000 से अधिक नियुक्तियों की घोषणा की है। साल 2023 में कुल 7500 पदों पर नवोदय विद्यालय विभिन्न पदों पर भर्तियां करेगा।
(NVS) Navodaya Vidyalaya Recruitment 2023 Overview
लेख | NvS recruitment |
संस्था | नवोदय विद्यालय समिति |
पद | 7000+ |
पद प्रकार | टीचिंग ,नॉन टीचिंग |
आवेदन तिथि | Notified Soon |
वेबसाइट | Navodaya. gov. in |
NVS Sarkari Naukri 2023 ➥ नवोदय विद्यालय में बंपर वैकेंसी
नवोदय विद्यालय समिति NVS एक ऑटोनॉमस ऑर्गेनाइजेशन है ,जो ministry of education द्वारा मैनेज की जाती है। यह पूरे भारत में स्कूल के विभिन्न केंद्र मैनेज करते हैं । हाल ही में नवोदय विद्यालय समिति ने विभिन्न नियुक्तियों की घोषणा की है । नवोदय विद्यालय समिति ने बताया है कि कुल 7500 पदों पर साल 2023 में भर्ती की जाएगी ।यह पद टीचिंग और नॉन टीचिंग दोनों हो सकते हैं।
नवोदय विद्यालय समिति ने बताया है कि वे सभी आवेदक जो नवोदय विद्यालय समिति के शैक्षणिक और नॉन शैक्षणिक पद के लिए आवेदन करेंगे उन्हें नवोदय विद्यालय समिति काम करने के लिए एक बेहतर कार्य क्षेत्र प्रदान करती है ,वहीं उन्हें अच्छी सैलरी के साथ-साथ आगे बढ़ाने की मौके देती है । इसके साथ ही नवोदय विद्यालय समिति अपने कर्मचारियों की पर्सनल ग्रोथ को भी ध्यान में रखती है।
ctet.nic.in CTET Admit Card 2023: July Hall Ticket Direct Download Link
Urgent पर्सनल लोन ₹96000 बिना बैंक स्टेटमेंट के , घर बैठे फ़ोन से सिर्फ 2 मिनट में
NVS Recruitment 2023 (Sarkari Naukri) ➥जल्द करें आवेदन, लाखों में मिलेगी सैलरी
नवोदय विद्यालय समिति NVS ने साल 2023 के लिए विभिन्न नियुक्तियां की घोषणा की है जिसमें उन्होंने बताया है कि साल 2023 में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की लगभग 7500 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी । इनमें से कुछ नियुक्तियां मेरीट बेसिस पर की जाएगी तो कुछ इंटरव्यू के बेसिस पर की जाएगी । नवोदय विद्यालय समिति ने साल 2023 में प्रिंसिपल, TGT, PGT, MST कैटिगरी आफ टीचर म्यूजिक, लाइब्रेरी , क्लर्क ,प्लम्बर, कुक इत्यादि पदों पर नौकरियां निकली है। वे सभी आवेदक जो विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु नवोदय विद्यालय संगठन में आवेदन करना चाहते हैं वह नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in official Notification 2023 को विस्तार रूप विस्तारित रूप से पढ़ सकते हैं।
नवोदय विद्यालय समिति ने बताया है कि साल 2023 में नियुक्ति के लिए NVS Recruitment Drive 2023 चलाई जाएगी जिसमें PGT ,TGt, सुपरवाइजर इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर ,कंप्यूटर ऑपरेटर ,असिस्टेंट कमिश्नर ,एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ,लीगल असिस्टेंट, पर्सनल असिस्टेंट, क्लर्क ,स्टेनोग्राफर ,वॉचमैन इत्यादि पदों पर भर्तियां की जाएंगी । वे सभी आवेदक जो निम्नलिखित पदों में से किसी भी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Eligibility Criteria ध्यान से पढ़ सकते हैं तथा यदि वह स्वयं को योग्य पाते हैं तो वे नवोदय विद्यालय समिति संगठन में आवेदन भी कर सकते हैं।
नवोदय विद्यालय समिति नियुक्ति हेतु पद
नवोदय विद्यालय संगठन ने टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती के लिए हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया है
इसमें NVS Teaching Post 2023 के लिए निम्नलिखित नियुक्तियां की जाने वाली है
- पोस्ट ग्रेजुएट टीचर PGT
- ट्रेन ग्रेजुएट टीचर TGT
- मिसलेनियस टीचर (music arts )
- PET (physical education teacher)
- Librarian
NVS Non Teaching Vacancy 2023
- असिस्टेंट कमिश्नर
- प्रिंसिपल
- फीमेल स्टाफ नर्स
- कैटरिंग अस्सिटेंट
- लोअर डिवीजन क्लर्क
- लीगल अस्सिटेंट
- प्लंबर
- इलेक्ट्रीशियन
- वॉचमैन
NVS Recruitment 2023 Eligibility Criteria
नवोदय विद्यालय रिक्रूटमेंट का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या निर्धारित किया गया है
- नवोदय विद्यालय समिति ने नियुक्तियों के लिए पात्रता मापदंड अलग-अलग निर्धारित किए हैं पात्रता मापदंड विभिन्न नियुक्तियों के लिए अलग होंगे ।इसीलिए आवेदकों से निवेदन है की विस्तारित रूप से पात्रता मापदंड जानने के लिए वह आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करें। हालांकि एजुकेशनल क्वालीफिकेशन की बात करें तो TGT, PGT के लिए आवेदक BEd होना आवश्यक है या आवेदक के पास में मास्टर की डिग्री होनी आवश्यक है।
- वही नॉन टीचिंग स्टाफ की बात करें तो प्रत्येक रोल के लिए अलग-अलग पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए हैं जिसमें उनके कार्यक्षेत्र का अनुभव भी देखा जाएगा । इसीलिए आवेदकों से निवेदन है कि वह नवोदय विद्यालय समिति की विस्तारित रूप से नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करें।
Google pay Loan: गूगल पे से तुरंत मिलेगा 5 मिनट में 10 लाख तक का पर्सनल लोन, जल्दी करें अप्लाई
Bigg Boss OTT 2 Winner 2023, Voting Result Winner OUT, Elvish 3.11 Cr, Fukra 2.81 Cr
आयु सीमा
- नवोदय विद्यालय समिति ने टीचिंग स्टाफ के लिए आयु सीमा 21 से 40 साल के भीतर निर्धारित की है।
- वही नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए यह आयु सीमा विभिन्न पदों के लिए विभिन्न हो सकती है।
NVS Recruitment 2023 Selection Process
- नवोदय विद्यालय समिति द्वारा विभिन्न नियुक्तियों के लिए चयन प्रक्रिया की बात की जाए तो टीचिंग स्टाफ के लिए यह लिखित एग्जामिनेशन के पश्चात इंटरव्यू और डॉक्यूमेंटेशन वेरिफिकेशन के द्वारा ही सिलेक्शन होगा ।
- परंतु नॉन टीचिंग स्टाफ का सिलेक्शन पूरी तरह से नवोदय विद्यालय समिति के अधिकारियों पर निर्भर होगा जिसके लिए आवेदक विस्तारित नोटिफिकेशन का इंतजार कर सकते है।
NVS Salary 2023
- सैलरी कि यदि बात करें तो प्रिंसिपल पोस्ट के लिए लगभग 78800 से 209200 का वेतनमान निर्धारित किया गया है ।
- वहीं TGT टीचर के लिए 44900 से 142000 की तनख्वाह निर्धारित की गई है ।
- PGT पोस्ट की बात करें तो तनख्वाह 47600 से 151100 के आसपास निर्धारित की गई है। मिसलेनियस टीचर की तनख्वाह 44900 से 142400 के आसपास निर्धारित की गई है ।
- इसके अलावा नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए तनख्वाह पूरी तरह से अधिकारियों द्वारा निर्धारित की जाएगी।जिसके लिए नवोदय विद्यालय समिति विस्तारित नोटिफिकेशन जल्द ही जारी करेगा।
नवोदय विद्यालय समिति कुल पद
साल 2023 के लिए नवोदय विद्यालय समिति ने विभिन्न पदों पर नियुक्तियों की घोषणा की है इस प्रकार से है:
पीजीटी | 306 |
टीजीटी | 306 |
फिजिकल एजुकेशन | 91 |
पीजीटी मॉडर्न इंडियन लैंग्वेज | 46 |
टीजीटी कंप्यूटर साइंस | 649 |
टीजीटी आर्ट | 649 |
स्टाफ नर्स | 649 |
टीजीटी फिजिकल एजुकेशन | 1244 |
कैटरिंग सुपरवाइजर | 637 |
ऑफिस सुपरीटेंडेंट | 598 |
इलेक्ट्रिशियन प्लंबर | 598 |
मेस हेल्पर | 1297 |
असिस्टेंट कमिश्नर | 2 |
सेक्शन ऑफिसर | 30 |
लीगल अस्सिटेंट | 1 |
असिस्टेंट ऑफिसर | 55 |
पर्सनल असिस्टेंट | 25 |
कंप्यूटर ऑपरेटर | 8 |
स्टेनोग्राफर | 49 |
आवेदन शुल्क
नवोदय विद्यालय समिति ने विद्यालय संगठन में विभिन्न पदों की नियुक्ति हेतु आवेदन शुल्क भी निर्धारित किया है जो इस प्रकार से है
- असिस्टेंट कमिश्नर 1500
- फीमेल स्टाफ नर्स 1200
- लैब अटेंडेंस 750
- मेस हेल्पर 750
- मल्टी टास्किंग स्टाफ 750
- अन्य पद 1000
How to apply for Navodaya Vidyalaya Recruitment 2023?
- नवोदय विद्यालय संगठन में विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को नवोदय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- इसके पश्चात होम पेज पर NVS Recruitment के ऑप्शन को क्लिक करना होगा ।
- NVS 2023 Recruitment के ऑप्शन को क्लिक करने के पश्चात आवेदक के सामने एक नया पेज आ जाएगा जहां आवेदक को अपना ईमेल आईडी और फोन नंबर भरना होगा।
- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संपन्न होने के पश्चात आवेदक के सामने एक Form आ जाएगा।
- इस फॉर्म को आवेदक को सावधानीपूर्वक भरना होगा तथा शुल्क का भुगतान करना होगा।
- आवेदन शुल्क के भुगतान के पश्चात आवेदक को इस फॉर्म को सबमिट कर देना होगा और भविष्य के इस्तेमाल के लिए रसीद का प्रिंट आउट निकाल अपने पास में सुरक्षित रखना होगा।
निष्कर्ष: (NVS) Navodaya Vidyalaya Recruitment 2023
इस प्रकार नवोदय विद्यालय संगठन ने लगभग 7000 से अधिक पदों पर साल 2023 में नियुक्ति की घोषणा की है । वे सभी आवेदक जो टीचिंग अथवा नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए नवोदय विद्यालय संगठन में भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे नवोदय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया संपन्न कर सकते हैं।