CTET December Exam 2023: जैसा कि हम जानते हैं 20 अगस्त को Central Teachers Eligibility Test का पहला चरण समाप्त हुआ है और इसका परिणाम 25 सितंबर को जारी कर दिया गया था। इस इस प्रथम चरण की परीक्षा का परिणाम काफी निराशाजनक रहा केवल 20% अभ्यर्थी ही परीक्षा में सफल हो पाए हैं और 80% अभ्यर्थी असफल । कुल मिलाकर केवल 20% अभ्यर्थी ही Central Teachers Eligibility Test (CTET Exam 2023) को क्वालीफाई कर पाए हैं । परंतु अब इतनी बड़ी संख्या में असफल अभ्यर्थियों के लिए आगे क्या प्लान होना चाहिए या इसके बारे में CBSE क्या बदलाव करने वाली है इसके बारे में हम अपने इस लेख “CTET December Exam 2023” में आपको बताने वाले हैं।
जैसा कि हमने आपको बताया सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट के प्रथम चरण की परीक्षा का परिणाम काफी निराशाजनक रहा है । ऐसे में उन 80% अभ्यर्थियों के लिए CBSE जल्द ही इस परीक्षा में कुछ बड़ा बदलाव (Changes in CTET December Exam 2023) करने वाली है। CTET की परीक्षा सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के पश्चात ही अभ्यर्थियों को सीबीएसई स्कूल में शिक्षक का काम सौंपा जाता है । यह परीक्षा साल में दो बार ली जाती है और प्रत्येक परीक्षा में दो पेपर होते हैं । पेपर I में उत्तीर्ण अभ्यर्थी कक्षा पहली से पांचवी तक पढ़ा सकते हैं और पेपर 2 में उत्तीर्ण अभ्यर्थी कक्षा छठवीं से लेकर आठवीं तक के छात्रों को पढ़ सकते हैं । ऐसे में हाल ही में अगस्त के माह में हुई परीक्षा का CTET 2023 Result आ चुका है जिसमें लगभग 80% अभ्यर्थी असफल हुए हैं । ऐसे अभ्यर्थी अब जल्द ही CTET Registration For December Session 2023 की परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे इसके लिए अक्टूबर माह में आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी । माना जा रहा है कि अगली परीक्षा दिसंबर या जनवरी के प्रथम सप्ताह में गठित की जाएगी।
CTET December Exam 2023 New Rules
जानकारी के लिए बता दे लगभग 14 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पेपर 2 के लिए रजिस्टर्ड किया था जिसमें केवल 9.66% अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं वहीं 15 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने Paper 1 के लिए रजिस्टर किया था जिसमें से केवल 24% अभ्यर्थी ही Paper 1 में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार टोटल एप्रोक्सीमेट परसेंट 16.80 प्रतिशत अभ्यर्थी ही CTET Paper को उत्तीर्ण कर सके हैं । ऐसे में CBSE जल्द ही इन अनुत्तीर्ण छात्रों को लेकर कोई बड़ा निर्णय लेने वाली है । माना जा रहा है कि अनुत्तीर्ण अभ्यर्थी अक्टूबर में फिर से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर दिसंबर की परीक्षा अटेम्प्ट कर सकेंगे। हालांकि जल्द ही सीबीएसई इन छात्रों के लिए नई जानकारी उपलब्ध कराएगी. वे सभी अभ्यर्थी जो अगस्त में हुई CTET Exam को उत्तीर्ण्य नहीं कर पाए हैं वह CTET के अगले परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं और अक्टूबर में आवेदन प्रक्रिया पूरी कर दिसंबर में होने वाली CTET December Exam 2023 में सम्मिलित हो सकते हैं।
CTET Certificate 2023 Download Process : सीटीईटी प्रमाणपत्र और मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें ?
JEECUP Exam 2024 : Check eligibility, exam date for All Groups @jeecup.admissions.nic.in
Cbse ने किया वायरल खबरों का खंडन
हालांकि पिछली परीक्षा में असफलता का प्रतिशत अधिक होने के बाद काफी सारी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी जिसमें एक खबर यह भी थी जिसमे कि कहा जा रहा था की CTET में अब केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने BEd, DEd Course कंप्लीट कर लिया हो । परंतु CBSE ने इस खबर का खंडन कर दिया है । उन्होंने बताया है कि ऐसा कोई भी नियम सीबीएसई ने जारी नहीं किया है। हां परंतु CBSE ने यह बताया है कि CTET Exam 2023 में शामिल होने वाले अभ्यर्थी BEd और DEd में प्रवेश लेने के बाद भी यह एग्जाम दे सकते हैं या अंतिम वर्ष में होने के पश्चात भी वे CTET की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। इसके साथ ही CBSE ने बताया है कि दिसंबर में होने वाली परीक्षा में CBSE CTET New Exam Pattern में कुछ बदलाव करने वाली है।
Latest News: CTET 2023 Registration for December Session
हालांकि CTET Exam 2023 छात्र जितनी बार चाहे उतनी बार दे सकते हैं क्योंकि CTET के स्कोर लगभग 7 साल तक वैध रहते हैं इसीलिए छात्र एक परफेक्ट स्कोर आने तक इस परीक्षा को दे सकते हैं । CTET के नियमों के अनुसार उच्चतम अंक परिणाम घोषित होने की तारीख से 7 साल तक यह परिणाम वैध माने जाते हैं ।यदि किसी वजह से किसी अभ्यर्थी का CTET Score पिछले प्रयास की तुलना में कम है तो अभ्यर्थी के हाल के स्कोर को ही भविष्य की नौकरी के लिए आवेदन के लिए वैलिड माना जाता है ।इसीलिए अभ्यर्थी के लिए यह जरूरी है कि अच्छा स्कोर प्राप्त करने के पश्चात ही नौकरी के लिए आवेदन करें।
CTET Admit Card 2024 December [Link]: Download CTET Pre Admit Card 2024 @ctet.nic.in
SSC CPO Recruitment 2023 SI Notification[Out], Apply Online @ ssc.nic.in
निष्कर्ष: CTET December Exam 2023 New Rules
अभ्यर्थी यदि चाहे तो CTEt की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर CTET December Exam 2023 के बारे में अधिक इनफॉरमेशन प्राप्त कर सकते हैं । अभ्यर्थी CTET के अक्टूबर माह में शुरू CTET December Exam Registration 2023 तथा अन्य तथ्यों के बारे में भी आधिकारिक वेबसाइट से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।