One Student-One Laptop Yojana 2023: AICTE की नई योजना शुरू, ऐसे मिलेगा फ्री लैपटॉप

One Student-One Laptop Yojana 2023: मॉडर्न युग में पढ़ाई का ढांचा भी बदल गया है। अब शिक्षा तकनीकी माध्यमों के द्वारा होने लगी है। ऐसे में ऐसे कई सारे कोर्सेज है जहां छात्र के लिए तकनीकी सहायता लेना जरूरी हो जाता है। मोबाइल फोन से लेकर लैपटॉप तक यह सारे जरूरी गैजेट छात्र के पास होना आवश्यक हो गया है। ऐसी स्थिति में कई बार आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े वर्ग के छात्र ऐसे सारे गैजेट्स नहीं ले पाते इसीलिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने अपने सारे मान्यता प्राप्त कॉलेज को पत्र लिखकर One Student-One Laptop Yojana 2023 शुरू करने की मांग की है।

One Student-One Laptop Yojana 2023

One Student-One Laptop Yojana 2023 के अंतर्गत सारे उच्च शिक्षण संस्थान अपने छात्रों को निश्चित रूप से लैपटॉप उपलब्ध कराएंगे जिसके माध्यम से इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट ,फार्मेसी ,आर्किटेक्चर जैसे पाठ्यक्रम के छात्र अपनी पढ़ाई में इन तकनीकी माध्यमों का इस्तेमाल कर उच्च शिक्षा जारी रख सकेगे।

AICTE ने इस One Student-One Laptop Yojana 2023 को सफलतापूर्वक शुरू रखने के लिए सारे तकनीकी कॉलेज को पत्र लिखकर संबोधित किया है और यह भी कहा है कि वह सभी कॉलेज जो अपने यहां पढ़ने वाले छात्रों को यह सुविधा उपलब्ध कराएंगे उन्हें सराहना और प्रशंसा पत्र भी दिया जाएगा। इस पूरे free laptop scheme 2023 के अंतर्गत ऐसे संस्थानों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था निर्माण करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा जिससे कि यह सारे शिक्षण संस्थान छात्रों को तकनीकी सहायता उपलब्ध करवा कर उच्च शिक्षण की ओर प्रोत्साहित कर सके।

ICAR LDC Recruitment 2023

New Pay Commission

Punjab National Bank Mudra Loan 2023

AiCTE स्कीम – free laptop scheme 2023

जैसा कि हम सब जानते हैं सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए छात्र, वहीं दिव्यांग वर्ग के छात्रों के लिए कई बार लैपटॉप जैसी सुविधा खरीद पाना आसान नहीं होता। ऐसे में AICTE ने सभी कॉलेजों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत इस free laptop scheme 2023 को लागू करने के लिए कहा है जिसमें विज्ञान, इंजीनियरिंग, प्रबंधन ,प्रौद्योगिकी ,वाणिज्य, कला आदि के छात्रों को निश्चित तौर पर लैपटॉप दिया जाएगा जिससे वह डिजिटल युग में अपनी पढ़ाई बेहतर तरीके से पूरी कर सके।

वन स्टूडेंट वन लैपटॉप one student one laptop yojana के माध्यम से छात्र AI, ब्लॉकचेन ,डाटा साइंस जैसी तकनीक का इस्तेमाल कर नई शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं । नई एजुकेशन पॉलिसी के लागू होते ही देश भर में शिक्षा के क्षेत्र में वेब प्रणाली का उपयोग बढ़ गया है ऐसे में छात्रों के लिए जरूरी हो गया है कि वह इंटरनेट का उपयोग कर अपनी पढ़ाई पूरी कर सके। छात्रों को लैपटॉप मिल जाने से छात्र व्यक्तिगत रूप से डिजिटल तरीके से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे इससे प्रत्येक छात्र को प्रौद्योगिकी सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

Csr Funding से लिए जाएंगे Free laptop

AiCTE के अध्यक्ष प्रोफेसर सीताराम ने बताया है कि इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर और दिव्यांग छात्रों को  Free laptop उपलब्ध कराया जाएगा । इसके लिए csr fund का इस्तेमाल किया जाएगा।  सीएसआर फंडिंग के लिए तकनीकी कॉलेजों को विभिन्न उद्योगों और समुदायों से फंड की मांग करने के लिए कहा गया है। CSR Funding में अनुदान करने के लिए विभिन्न कंपनियों और ऑर्गेनाइजेशन भी से बात की जा रही है जिसमें बड़ी कंपनियां छात्रों की तकनीकी एजुकेशन में मदद कर सके और लैपटॉप खरीदने के लिए कॉलेज को पैसा उपलब्ध करा सके।

कुल मिला के One Student-One Laptop Yojana 2023 के अंतर्गत छात्र प्रौद्योगिकी माध्यम से जुड़कर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। ऐसे में वे सभी छात्र जो वंचित वर्ग से या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हैं उन्हें मुफ्त में कॉलेज द्वारा Free laptop उपलब्ध कराया जाएगा जिससे की छात्रा  वेबसाइट या डोमेन से जुड़ी सारी पढ़ाई पूरी कर सके और नई तकनीक का उपयोग कर उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर हो सके।

SSC MTS Result 2023 

NIOS Hall Ticket 2023

निष्कर्ष

इसके साथी AICTE ने कहा है कि वह सभी कॉलेज जो CSR Funding के माध्यम से अपने यहां पढ़ने वाले छात्रों को लैपटॉप उपलब्ध कराएंगे उन सभी कॉलेज को एक्ट द्वारा प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया जाएगा वहीं उन्हें राष्ट्र निर्माण में अच्छे कार्य करने के लिए मान्यता भी दी जाएगी इस प्रकार AICTE ने मान्यता प्राप्त सभी कॉलेजेस से आवाहन किया है कि वह छात्रों को टेक्निकल एजुकेशन से जोड़ने के लिए और नई एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए One Student-One Laptop Yojana 2023 अपने कॉलेजेस में लागू करें और छात्रों को Free laptop उपलब्ध कराएं।

Leave a Comment