अब Free Laptop सभी स्टूडेंट को मिलेगा- One Student One Laptop Yojna | Free Laptop Yojna

One Student One Laptop Yojna: छात्रों को और ज्यादा उन्नत और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा एक विद्यार्थी एक लैपटॉप (One Student One Laptop Yojna) शुरू की गई है. इस योजना का संचालन AICTE द्वारा किया जाएगा। जिसके माध्यम से संबंधित विश्वविद्यालय में और इंस्टिट्यूट में पढ़ने वाले छात्रों को Free Laptop दिया जाएगा. ऐसे में अगर आप भी अपनी शिक्षा भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट अथवा विश्वविद्यालय से प्राप्त कर रहे हैं तो आप भी One Student One Laptop Yojna Application Form के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं. One Student One Laptop Yojna के तहत सरकार की फ्री लैपटॉप दिए जायेंगे। आधिकारिक रूप से One Student One Laptop Yojna official notification PDF आपको जल्द ही प्राप्त होगा। आपको इस लेख में हमने One Student One Laptop Yojna Eligibility के बारे में बताया है साथ ही बताया है आपको फ्री लैपटॉप पाने के लिए कौन से दस्तावेज की जरूरत है। One Student One Laptop Scheme Registration Link आधिकारिक जारी नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही आपको सरकार द्वारा आधिकारिक लिंक मिल जायेगा।

One Student One Laptop Scheme 2023

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद – All India Council for Technical Education ( AICTE) के माध्यम से One Student One Laptop Yojna की घोषणा की गई है. जिसका लाभ उन सभी छात्रों को प्राप्त होगा जो किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से Engineering, Management, Pharmacy, Architecture and Planning के अंतर्गत शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. दरअसल परिषद द्वारा नई शिक्षा नीति NEP 2020 का क्रियान्वयन करने के लिए यह One Student-One Laptop Yojana शुरू की गई है. जिसके माध्यम से छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी. अगर आप भी तकनीकी शिक्षा में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है. जिससे आपको भी Free Laptop प्राप्त हो सकता है. इसके बादआप आसानी से लैपटॉप का प्रयोग करके Digital माध्यम से भी अपने शिक्षा को और ज्यादा फायदेमंद बना सकते हैं.

Railway ALP Recruitment 2023

OSSC CGL Recruitment 2023

One Student One Laptop Yojana का उद्देश्य 

Technical Students Free laptop Yojana, One Student One Laptop Yojana का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों और दिव्यांग छात्रों को उच्च तकनीक के माध्यम से तकनीकी शिक्षा(Technical Education) प्रदान करना है. जिससे राष्ट्र निर्माण में ऐसे प्रतिभावान युवाओं को भाग लेने का मौका मिले. इसके अतिरिक्त अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा छात्रों केसाथ-साथ विभिन्न शिक्षण संस्थानों को भी इस योजना के अंतर्गत पहल करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. दरअसल आपको बता दें कि परिषद द्वारा छात्रों को Free Laptop नहीं दिए जाएंगे. बल्कि दिन भी संस्थानों में छात्रों द्वारा शिक्षा प्रदान की जा रही है उन संस्थाओं से परिषद ने यह आह्वान किया है कि, सभी छात्रों को AICTE One Student-One Laptop के तहत Muft Laptop उपलब्ध कराया जाए.

दरअसल संस्थाओं के पास ऐसी बहुत सारी कंपनी और संगठन होती हैं जो CSR (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी ) के तहत छात्रों की पढ़ाई के लिए विभिन्न प्रकार का अनुदान देते हैं. अक्सर Private Scholarship भी CSR के माध्यम से प्रदान की जाती है. संस्थान अपने प्रभावी संगठन और समुदायों से CSR Funding के अंतर्गत छात्रों को One Student One Laptop प्रदान करने के लिए अनुदान राशि देगी. इसके बाद उसे अनुदान राशि का प्रयोग करके लाभार्थी छात्र लैपटॉप खरीद पाएंगे और अपने शिक्षा को और बेहतर ढंग से प्राप्त कर पाएंगे. इसके साथ ही AICTE द्वारा इस प्रकार के संस्थाओं को सम्मानित भी किया जाएगा. 

Diwali Essay in Hindi

Mudra Loan Scheme 2023

One Student One Laptop Yojna Eligibility 2023

अगर आप भी One Student One Laptop Yojna Registration के अंतर्गत एक लैपटॉप प्राप्त करना चाहते हैं और उसके माध्यम से अपने शिक्षा पूरी करना चाहते हैं. तो आपको निम्नलिखित पात्रता को पूरा करना होगा:

  •  आवेदन करने वाला छात्र भारत का नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक Engineering, Management, Pharmacy, Architecture and Planning आदि जैसे तकनीकी कोर्स (Technical courses) कर रहा हो.
  • लाभार्थी विद्यार्थी सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछले वर्ष से संबंधित या दिव्यांग वर्ग से संबंधित होना चाहिए.

Free Laptop Yojana के लिए दस्तावेज 

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • कक्षा 10 और 12 का सर्टिफिकेट
  • विशेष वर्ष संबंधित छात्रों का सर्टिफिकेट
  • कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए Allotment Letter
  • पासपोर्ट के आकार का फोटोग्राफ

One Student One Laptop Yojna Registration [Link]

यदि आप ऊपर बताए गए One Student One Laptop Yojna Eligibility को पूरा कर रहे हैं तो आप आसानी से इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं. हालांकि अभी योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए कोई One Student One Laptop Yojna Official Website आधिकारिक लिंक जारी नहीं किया गया है. लेकिन जल्दी ही आधिकारिक वेबसाइट पर इसके सूचना दे दी जाएगी.

इसके अलावा आप अपने विद्यालय प्रशासन से भी योजना केअंतर्गत आवेदन (Apply online One Student One Laptop Yojna) करने की बात कर सकते हैं. क्योंकि इस योजना के अंतर्गत कॉलेज अपने स्तर पर लैपटॉप प्रदान कर रहा है इसलिए कॉलेज कैंपस के अंतर्गत ही आपको आवेदन करना होगा. हालांकि आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी या ऑफलाइन रहेगी इसकी सूचना आपको AICTE द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दे दी जाएगी. 

jeecup

Leave a Comment