PAN Aadhar Correction Online 2023: जैसा कि हम सब जानते हैं कुछ समय पहले ही भारतीय आयकर विभाग ने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक (Link Aadhaar Card with PAN Card) करना अनिवार्य कर दिया था। आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक (PAN Aadhar Link Process) करना प्रत्येक बिजनेसमैन तथा नागरिक के लिए काफी जरूरी था। वह सभी नागरिक जो income tax return दाखिल करते हैं ,उनका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक (Aadhaar Card Linked to PAN Card) होना जरुरी माना जाता है। हालांकि ,30 जून 2023 के बाद आधिकारिक तौर पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया बंद कर दी गई थी, परंतु पेनल्टी के साथ लेट फीस के चलते अब भी किया जा सकता है। आज के लेख में हम आपको PAN Aadhar Correction की सम्पूर्ण जानकारी साझा करेंगे।
PAN, Aadhar Correction Overview
Article | PAN, Aadhar Correction online |
उद्देश्य | पैन कार्ड -आधार कार्ड को लिंक करना |
अंतिम तिथि | 30 जून 2023 विलम्ब शुल्क के साथ जारी |
विभाग | आयकर विभाग Utiitsl |
लाभ | कर प्रणाली का सरल संचालन और रिटर्न का भुगतान |
वेबसाइट | Incometaxindia. gov. in Utiitsl. com |
हाल ही में आयकर विभाग ने एक और नई तकनीकी समस्या के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि ऐसे कई सारे पैन कार्ड है जो आधार कार्ड की जानकारी से मेल नहीं खा रहे। ऐसे में रिटर्न दाखिल करते समय करदाता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस प्रकार की विसंगति (PAN Aadhar Correction) को ठीक करना काफी मुश्किल भरा काम माना जा रहा है ,इसीलिए यदि आपने अब तक पैन कार्ड तथा आधार कार्ड के मिसमैच की समस्या को ठीक नहीं किया तो आपको इनकम टैक्स का रिफंड भी गंवाना पड़ा पड़ सकता है।
PAN, Aadhar Correction Process 2023
जैसा कि हम सब जानते हैं भारत में पैन कार्ड उपलब्ध कराने की सेवा का पूरा कार्यभार आयकर विभाग और UTIITSL के द्वारा किया जाता है। ऐसे में पैन कार्ड आधार कार्ड की डिटेल के माध्यम से ही लोगों को जारी किए जाते हैं। परंतु अब भी ऐसे कई सारे पैन कार्ड है जो आधार कार्ड से लिंक नहीं है। ऐसे में सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि इस प्रकार के विसंगति वाले पैन कार्ड को जल्द ही सुधारा जाए।
आमतौर पर सरकार पैन कार्ड जारी करने से पहले आधार कार्ड से सिंक्रोनाइज करती है और उसी के आधार पर pan card linking process पूरी करती है और लोगों को पैन कार्ड जारी करती है। ऐसे कई सारे पैन कार्ड मिले हैं जिनमें आधार कार्ड की कोई डिटेल मैच नहीं हो पा रही ऐसे में लोगों का नाम ,जन्म तिथि, बायोमेट्रिक प्रशिक्षण तथा बाकी सब बे मेल, पाया जा रहा है यदि आपके भी पैन कार्ड और आधार कार्ड में अलग-अलग डिटेल्स दर्ज है तो आपको लिए यह जानना जरूरी है कि आप अब इस विसंगति को जल्द से जल्द सुधार दें अन्यथा Income Tax Department आपको किसी प्रकार का भी ITR Refund नहीं करेगा।
पैन कार्ड को अपडेट करने के लिए ऑनलाइन सेवा (Online service to update PAN card)
यदि आप नए पैन कार्ड के लिए IT department में आवेदन कर रहे हैं तो आप 107 रुपए का भुगतान कर New PAN Card प्राप्त कर सकते हैं। परंतु आपको इसके लिए सत्यापित जानकारी उपलब्ध करानी होगी। वहीं यदि आप पैन कार्ड में जानकारी को बदलना चाहते हैं या पैन कार्ड और आधार कार्ड के विवरण के मिसमैच को ठीक करना चाहते हैं तो आपको pan card correction form भरना होगा । इस फॉर्म को भरने के साथ-साथ आपको इसका शुल्क का भुगतान भी करना होगा।
आधार कार्ड अपडेट (aadhaar card update)
इसके अलावा आप चाहे तो आधार कार्ड में भी सुधार करवा सकते हैं। आधार कार्ड में सुधार (Aadhar Card Correction 2023) करने के लिए आपके नजदीकी आधार कार्ड केंद्र में जाकर आधार कार्ड की जानकारी अपडेट करने के लिए आवेदन (Update Aadhar Card) करना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे आधार कार्ड में ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा को अब बंद कर दिया गया है। अब आप नजदीकी सेवा केंद्र पर जाकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। आप अपने आधार कार्ड नंबर के माध्यम से दस्तावेज दिखाकर सारी जानकारियां बदलवा सकते हैं इसके साथ ही आप अपने बायोमेट्रिक विवरण को भी अपडेट कर सकते हैं।
Benefits of Link Aadhaar Card with PAN Card
आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने के निम्नलिखित फायदे होते हैं
- आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करते समय वित्तीय लेनदेन काफी सरल तरीके से हो पाती है और निवेश प्रक्रिया काफी आसान हो जाती है।
- आधार कार्ड को पैन कार्ड से जोड़ने का मुख्य उद्देश्य टैक्स की चोरी को रोकना था। इसके माध्यम से टैक्स की चोरी पर लगाम कस सकती है तथा पारदर्शिता बनी रहती है।
- आधार कार्ड पैन कार्ड से जोड़ने के पश्चात डुप्लीकेट पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया में कमी आई है और धोखाधड़ी पर भी लगाम कसी गई है।
- आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करने के पश्चात कई सरकारी दस्तावेज और कार्यवाही वेरिफिकेशन के झंझट से बच जाती है।
How to check whether PAN card is linked to Aadhar card or not?
आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक है या नहीं यह किस प्रकार चेक करें
- आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक (Aadhar PAN Link) है या नहीं इसको चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आयकर e filing portal पर जाना होगा ।
- इसके पश्चात आपको क्विक लिंक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- Quick Links ऑप्शन पर आपको लिंक आधार स्टेटस पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपको पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज कर लिंक आधार स्थिति के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके Pan Aadhar Link Status आ जाएगी।
- यदि आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक होगा” तो आपके सामने आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक है ” का संदेश आ जाएगा ।
- और यदि आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक होने की प्रोसेस में होगा तो “आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक करने के लिए भेज दिया गया है” प्रकार का संदेश आएगा ।
- और यदि आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक नहीं होगा तो आपको” पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं है का संदेश आएगा”।
पैन कार्ड विवरण को अपडेट कैसे करें (Update PAN card details)
यदि आपके आधार कार्ड का विवरण ठीक है और आप पैन कार्ड के विवरण में सुधार करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे
- सबसे पहले आपको pan card correction की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके पश्चात आपको होम पेज पर पैन कार्ड से संबंधित सेवाओं के विकल्प दिखाई देंगे यहां आपको चेंज एंड करेक्शन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- करेक्शन और चेंज इन पैन कार्ड इस विकल्प क्लिक करने के पश्चात आपको पैन कार्ड विभाग में Apply PAN Card Physical Correction Form करने हेतु PAN Card Correction Form Download करना होगा।
- ऑनलाइन माध्यम से पैन कार्ड में सुधार करने के लिए आपको वेबसाइट के पहले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इस पर क्लिक करते ही आप नए पेज पर रीडायरेक्ट किए जाएंगे जहां आपको अपने पैन कार्ड में निजी जानकारी तथा आधार नंबर दर्ज करना होगा ।
- सारी जानकारी अपडेट करने के पश्चात यदि आप physical pan card के लिए आवेदन करते हैं तो आपको शुल्क का भुगतान करना होगा और यदि आप virtual pan card के लिए आवेदन करते हैं तो आपको केवल सेवा शुल्क का भुगतान करना होगा।
- इस प्रकार आप PAN Card की जानकारी को ऑनलाइन माध्यम से अपडेट करा सकते हैं।
निष्कर्ष: PAN, Aadhar Correction ऑनलाइन
इस प्रकार आप पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक (Linking Aadhar Card with PAN Card) करवा सकते हैं तथा पैन कार्ड और आधार कार्ड की जानकारी में यदि किसी प्रकार की विसंगति पाई जा रही है तो उसे भी ठीक करवा सकते हैं।
आशा करते हैं हमारा यह लेख आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा तथा इस लेख के माध्यम से आप पैन कार्ड और आधार कार्ड की विसंगतियों को सुधारने बारे में विस्तार से जान गए होंगे।