Pashu Kisan Credit Card Loan Scheme: आप सबको पता ही होगा कि देशभर की सरकार लगातार यह कोशिश कर रही है कि किसानों को विभिन्न प्रकार से आर्थिक सुविधा उपलब्ध कराई जाए। ऐसे में जहां विभिन्न प्रदेश की सरकार किसानों की बेहतरीन के लिए कार्यरत हैं, इसी श्रृंखला में हरियाणा राज्य की सरकार ने किसानों को Pashu Kisan Credit Card Scheme उपलब्ध कराई है । Pashu Kisan Credit Card Loan Scheme पेश करने वाला एकमात्र राज्य हरियाणा अब तक कुल 3,65,687 आवेदन प्राप्त कर चुका है और बैंक में लगभग 57,106 लोगों को मंजूरी देकर Pashu Kisan Credit Card भी जारी कर दिए हैं।
इस Pashu Kisan Credit Card Loan Scheme के माध्यम से अब तक 57000 लोगों ने Pashu Kisan Credit Card Yojana का लाभ उठाते हुए पशु खरीद लिए हैं। जानकारी के लिए बता दें हरियाणा सरकार ने इस योजना के अंतर्गत लगभग 8 लाख Pashu Kisan Credit Card जारी करने का फैसला किया है जिसे बनाने के लिए राज्य के 200 से अधिक बैंकों में शिविर लगाए गए हैं । यह Kisan Credit Card केंद्र सरकार की Pashu Kisan Credit Card Loan Scheme की तरह ही है जिस पर 1.7 लख रुपए तक किसी प्रकार की कोई गारंटी नहीं मांगी जाती और किसानों को बिना किसी गारंटी के आसानी से 1.7 लख रुपए तक का लोन दिया जाता है।
Pashu Kisan Credit Card Loan Scheme 2023-24
योजना | पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Pashu Kisan Credit Card Loan Scheme) |
सरकार | हरियाणा सरकार |
राज्य | हरियाणा |
उद्देश्य | राज्य में पशुपालन को बढ़ावा देना |
लाभार्थी | हरियाणा के किसान और पशुपालक |
वेबसाइट | Haryana. gov. in |
Pashu Kisan Credit Card Scheme 2023
Pashu Kisan Credit Card Loan Scheme केंद्र सरकार की किसान क्रेडिट योजना की तरह ही है। पशु किसान क्रेडिट कार्ड कोई भी किसान आसानी से बनवा सकता है। इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसान आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकता है। इसके साथ ही पशु किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसान पशुपालन हेतु लोन भी ले सकता है और नया पशु खरीद भी सकता है।
Pashu Kisan Credit Card Yojana Online apply का उद्देश्य
- Pashu Credit Card Scheme का मुख्य उद्देश्य गांव में खेती करने वाले लोगों को पशुपालन के लिए प्रेरित करना है।
- इसके साथ ही इस योजना के अंतर्गत किसानों को पशुपालन और पशुओं के रखरखाव के लिए भी लोन दिया जाता है ।
- जैसा कि हम सब जानते हैं कई बार किसान के पास पाल रहे पशु बीमार हो जाते हैं या फिर किस आर्थिक स्थिति के चलते इन पशुओं का रखरखाव ठीक से नहीं कर पाते ऐसे में पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत किस आसन ब्याज दरों पर लोन लेकर पशुओं की देखभाल अच्छे से कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं।
Pm Kisan Pashu Kisan Credit Card (पशु किसान क्रेडिट कार्ड)
Pm Kisan Pashu Kisan Credit Card (पशु किसान क्रेडिट कार्ड) के अंतर्गत किस पशु के लिए कितना पैसा दिया जाता है. यदि कोई किसान पशु किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से Pashu Kisan Credit Card Loan लेने लेकर कोई जानवर खरीदना चाहता है तो प्रत्येक जानवर के लिए विभिन्न राशि निर्धारित की गई है ।जिस पर किस को किसी प्रकार की कोई गारंटी नहीं देनी पड़ती । यह इस प्रकार से है:
- गाय के लिए किसानों को 40,783 रुपए Loan के रूप में दिए जाते हैं ।
- वहीं भैंस खरीदने के लिए किसानों को 60,249 रुपए दिए जाते हैं ।
- यदि किसानों को मुर्गी पालन करना है तो उन्हें प्रत्येक मुर्गी 720 रुपए का ऋण दिया जाता है।
- इस योजना के अंतर्गत भेड़ बकरी खरीदने पर आवेदक को 4663 रुपये की वित्तीय मदद की जाती है।
Pashu Kisan Credit Card Yojana 2023 Application Form के लिए पात्रता
- Haryana Pashu Credit Card Scheme 2023 में लाभार्थी बनने के लिए किस को हरियाणा का निवासी होना आवश्यक है ।
- किसान के पास स्वयं का आधार कार्ड, पैन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड होना जरूरी है ।
- किसान के पास में आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है तथा साथ ही साथ किसानको पासपोर्ट साइज फोटो की भी आवश्यकता होगी।
Pashu Kisan Credit Card Loan Scheme में राशि किस प्रकार वापस करनी होगी
- किसान क्रेडिट कार्ड योजना हरियाणा सरकार के अंतर्गत किसान को ऋण की राशि 6 किस्तों में दी जाएगी।
- लाभार्थी को यह राशि 1 साल के अंतराल में 4% ब्याज दर के साथ लौटना होगी।
- जानकारी के लिए बता दे लाभार्थी पर ब्याज दर उसी दिन से लागू होगा जिस दिन से उसे पशुपालन योजना के अंतर्गत लोन की पहली किस्त दी जाएगी।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में ब्याज दर (PCC Loan Scheme Interest Rate)
- आमतौर पर Kisan Credit Card के अंतर्गत दुधारू पशुओं पर बैंक 7% ब्याज दर से ऋण उपलब्ध कराती है ,परंतु हरियाणा सरकार ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत पशुपालकों से केवल 4% प्रतिशत ब्याज लेने का ही निर्णय लिया है ।
- इसके अलावा हरियाणा सरकार 3% तक की सब्सिडी भी इस लोन पर देती है ।
- इस योजना में किसान को अधिकतम 3 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है जिसमें कई बार सब्सिडी के चलते किसान को 1 प्रतिशत का ब्याज माफ कर दिया जाता है।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ (Pashu Kisan Credit Card Scheme benefits)
- पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से किसान बिना किसी गारंटी के पशुपालन के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं ।
- किसान को दिये गए कार्ड का उपयोग Kisan Debit Card की रूप में भी कर सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत किसानों को प्रत्येक पशुपालने के लिए विभिन्न रकम उपलब्ध कराई जाती है ।
- किसानों को इस योजना के अंतर्गत 1.7 लख रुपए तक बिना कॉलेटरल सिक्योरिटी के लोन उपलब्ध कराया जाता है ।
- समय पर लोन चुके रहने से किसानों से ब्याज दर 3% की दर से ली जाती है।
- इस योजना के अंतर्गत 3 लाख से ज्यादा की राशि पर लोन लेने पर किसानों को 12% तक का ब्याज देना पड़ता है।
- इस योजना के अंतर्गत ब्याज की राशि का भुगतान 1 साल में होना जरूरी है ।
- भुगतान होने के पश्चात ही किसान को अगले लोन की राशि दी जाती है।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन (Apply for a Pashu Kisan Credit Card)
वे सभी नागरिक जो हरियाणा राज्य के निवासी हैं और Pashu Kisan Credit Card Scheme 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं आवेदन करने के लिए वह निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं
- सबसे पहले आवेदक को Pashu Kisan Credit Card बनवाना होगा ।
- जिसके लिए आवेदक को नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन करना होगा।
- आवेदन करने के लिए आवेदक को सारे जरूरी दस्तावेज बैंक में ले जाकर सबमिट करना होगा और एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा ।
- आवेदक को Pashu Kisan Card Application Form में मांगी गई सारी जरूरी जानकारी सावधानी पूर्वक भरनी होगी और सारे दस्तावेज संलग्न कर बैंक के अधिकारी के पास देने होंगे ।
- बैंक के अधिकारी द्वारा आवेदन फार्म और जरूरी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा ।
- यदि सारी जरूरी जानकारियां सही पाई गई तो आवेदक को 1 महीने के भीतर पशु क्रेडिट कार्ड इशू कर दिया जाएगा।
निष्कर्ष: Pashu Kisan Credit Card Loan Scheme
इस प्रकार वे सभी आवेदन जो हरियाणा राज्य के निवासी हैं तथा किसानी के साथ-साथ पशुपालन व्यवसाय करना चाहते हैं या अपने पशुओं के रखरखाव के लिए सरकार से मदद प्राप्त करना चाहते हैं वह सभी Pashupalan Kisan Credit Card Scheme का लाभ उठा सकते हैं। आशा करते हैं हमारा यह लेख आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा तथा इस लेकर माध्यम से आप पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2023 के बारे में जान गए होंगे।