pehchan raj | राजस्थान पहचान ऑनलाइन पोर्टल | pehchan.raj.nic.in login | pehchan.raj.nic janam praman patra apply | Pehchan Portal Rajasthan 2023 | Rajasthan Pahachan पोर्टल के फायदे / लाभ | e pehchan पोर्टल | pechan app | Certificate Rajasthan Online Application
Pehchan Portal Rajasthan: राजस्थान सरकार ने अपने नागरिकों तक सारी सुविधाओं को डिजिटल माध्यम से पहुंचने का बीड़ा उठाया है। सरकार लगातार प्रयत्न कर रही है कि नागरिकों को सारी सरकारी सुविधाओं और योजनाओं का लाभ तकनीकी माध्यम से उपलब्ध कराया जाए जिससे कि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो और वह बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने से छुटकारा पा सके। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हाल ही में राजस्थान सरकार ने Pehchan Portal Rajasthan की शुरुआत की है। इस Pehchan Portal Rajasthan के माध्यम से नागरिक जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र ,विवाह पंजीकरण जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आवेदकों को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और आवेदन के साथ साथ में आवेदन स्थिति का भी जायजा ऑनलाइन माध्यम Pehchan Portal Rajasthan में pehchan.raj.nic से उठा सकते हैं ।
Pehchan Portal Rajasthan: जन्म, मृत्यु, विवाह प्रमाणपत्र रजिस्ट्रेशन Link
राजस्थान सरकार ने हाल ही में पहचान पोर्टल राजस्थान pehchan portal rajasthan की शुरुआत की है। इस pehchan.raj.nic Pehchan Login Portal के माध्यम से राज्य के नागरिक जन्म प्रमाण पत्र (Birth certificate), मृत्यु प्रमाण पत्र (death certificate),विवाह प्रमाण पत्र (marriage certificate) इत्यादि सरकारी दस्तावेज घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं तथा आवेदन करने के साथ-साथ वे इन सारे आवेदनों की स्थिति भी घर बैठे ही जान सकते हैं ।
इससे नागरिकों को बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिल जाती है वही नागरिक आसानी से यह सारे दस्तावेज घर बैठे ही डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही यह सारे दस्तावेज ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध होने की वजह से नागरिक दस्तावेजों की सुरक्षा को लेकर भी निश्चिंत रहते हैं क्योंकि यह पूरी तरह से पेपरलेस प्रक्रिया है। राजस्थान के इस pehchan raj पोर्टल को वित्त और लेखा विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है।
TS TET Hall Ticket 2023, Telangana TET Admit Card Download
Vivo PRO Kabaddi League 2023 : Schedule, Player List, Venues, Team, Tickets
Pehchan Raj जन्म, मृत्यु, विवाह प्रमाण पत्र निशुल्क
योजना | पहचान पोर्टल राजस्थान |
सरकार | राजस्थान सरकार |
विभाग | आर्थिक औऱ सांख्यिकी निदेशालय |
लाभार्थी | राजस्थान के नागरिक |
उद्देश्य | नागरिकों को जन्म,मृत्यु ,विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन उपलब्ध करवाना |
माध्यम | ऑनलाइन |
वेबसाइट | Pehchan. raj. nic. in |
Rajasthan pahachan Portal (pehchan.raj.nic.in) का उद्देश्य
- जैसा कि हम सब जानते हैं प्रत्येक राज्य अपने राज्य में नागरिकों के आंकड़ों तथा उनकी Birth Certificate, Death Certificate, and Marriage Certificate इत्यादि के आंकड़े निश्चित तौर पर अपने डेटा में रखता है।
- ऐसे में कई बार नागरिक बार-बार दफ्तर जाने के झंझट से मुक्ति पाने के लिए यह सारे दस्तावेज नही बनवाते हैं ना ही उसके लिए आवेदन करते हैं ।
- जिससे वह सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं से वंचित रह जाते हैं ।
- वहीं सरकार के पास में जन्म मृत्यु और विवाह संबंधित कोई दस्तावेज तथा कोई जानकारी नहीं होती इससे सरकार आंकड़ों का अंदाजा नहीं लग पाती और काफी सारी सरकारी योजनाओं तथा सरकारी कार्यों में इसकी वजह से काफी रुकावटें आती हैं।
- ऐसे में यदि यह सारी सुविधा नागरिकों को ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराई जाने लगे तो नागरिक बिना किसी झंझट के आसानी से ऑनलाइन माध्यम से यह सारे दस्तावेज पाने के लिए आवेदन भी कर सकते हैं और सारे दस्तावेज ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
- जिससे कि सरकार के पास में Birth Death and Marriage Registration से संबंधित सारे डाटा एकत्रित हो जाते हैं ,ताकि भविष्य में नागरिकों के लिए लाभदायक नीति और कार्यक्रम बनाए जा सके ।
- वही नागरिकों की स्वास्थ्य संबंधित सुरक्षा और परिवार कल्याण कार्यक्रम के लिए भी इन सभी आंकड़ों की जरूरत होती है जिसमें राजस्थान सरकार द्वारा बनाए इस पहचान पोर्टल का मुख्य सहयोग मिल रहा है।
Rajasthan Pahachan Portal Registration के लाभ
- pehchan.raj.nic.in Portal के माध्यम से नागरिकों को घर बैठे ही जन्म ,मृत्यु और विवाह संबंधित सारे दस्तावेज उपलब्ध कराए जाते हैं ।
- नागरिक इन सारी दस्तावेजों की आवेदन स्थिति भी घर बैठे ही कर सकते हैं।
- इसके अलावा यदि नागरिकों को किसी भी दस्तावेज में किसी प्रकार का संशोधन करना है तो नागरिक ऑनलाइन माध्यम से ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं ।
- Rajasthan Pehchan Portal पर ऑनलाइन सुविधा होने की वजह से सरकार के पास में भी नागरिकों का पर्याप्त डाटा उपलब्ध होता है जिससे सरकार आवश्यक नीतियों का निर्माण कर सकती है।
- सारा डाटा उपलब्ध होने की वजह से सरकार परिवार कल्याण तथा स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं को नागरिकों तक आसानी से उपलब्ध करा सकती है
Pahachan राजस्थान पोर्टल के लिए आवश्यक दस्तावेज
पहचान पोर्टल से जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाए – birth certificate from Pehchan Portal: राजस्थान पहचान पोर्टल पर जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने हेतु दस्तावेज निम्नलिखित है
- माता-पिता का आधार कार्ड
- बच्चों की जन्म तिथि
- माता-पिता का व्यवसाय
- माता-पिता का प्रमाण पत्र
- माता-पिता का मोबाइल नंबर
- और पासपोर्ट साइज फोटो
पहचान पोर्टल से मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनाए – Death certificate from Pehchan Portal: राजस्थान पहचान पोर्टल पर मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- मृतक का जन आधार कार्ड
- मृतक की मृत्यु तारीख
- मृतक के माता-पिता का आधार नंबर
- मृतक के पति या पत्नी का आधार नंबर
पहचान पोर्टल से विवाह प्रमाण पत्र कैसे बनाए – Marriage Certificate from Pehchan Portal: राजस्थान पहचान पोर्टल पर विवाह प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज
pahachan Portel Vivah Certificate Form Download के लिए निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक होते हैं
- वर वधू का पहचान पत्र
- वर वधू का निवास संबंधित प्रमाण पत्र
- वर-वधू का आयु प्रमाण पत्र
- विवाह कार्ड की फोटो कॉपी
- वेरिफिकेशन के लिए दो गवाह
- दंपत्ति द्वारा भ्रूण हत्या न करने का शपथ पत्र गवाहों का पहचान पत्र और प्रमाण पत्र और वर-वधू की संयुक्त फोटो
pehchanraj पोर्टल Birth, Death, Marriage Certificate Apply Online
अब प्रदेश के नागरिक Birth Certificate Rajasthan, Death Certificate Rajasthan, Marriage Certificate Rajasthan के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राज्य के सभी नागरिक प्रमाणपत्रों के लिए Pehchan Raj portal के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के लिए नीचे दी गई जानकारी पर ध्यान दें और सभी स्टेप्स को फॉलो करें।
Conjunctivitis Symptoms, Eye Flu Treatment, Medicine, Prevention
Birth Certificate Rajasthan Online Apply Pehchan Portal
- Rajasthan pehchan portal राजस्थान पहचान पोर्टल पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Rajasthan Civil Registration System की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके पश्चात आपको होम पेज पर आमजन application form के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको कुछ दिशानिर्देश उपलब्ध कराए जाएंगे जिसे आप को ध्यान से पढ़ना होगा ।
- इसके पश्चात यदि आपको जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना है तो आपको उसे क्लिक करना होगा।
- जन्म प्रमाण पत्र के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको नए आवेदन हेतु के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको janam praman patra Login कि ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- यहां क्लिक करने के पश्चात आपके सामने pehchanraj Birth Certificate Application Form खुल जाएगा ।
- इस birth certificate Rajasthan form (जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म) में आपको सारी जरूरी जानकारी भरनी होगी और दस्तावेज संलग्न कर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप Birth Certificate Rajasthan Identity Portal के लिए आवेदन कर सकते हैं।
pehchan raj nic in Portal पर इसी प्रक्रिया के माध्यम से आप Birth Certificate हेतु आवेदन कर सकते हैं। वही Birth Certificate के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पोर्टल पर जन्म प्रमाण पत्र ,विवाह प्रमाण पत्र तथा मृत्यु प्रमाण पत्र की स्थिति भी देख सकते हैं।
Death Certificate Rajasthan Online Apply
- Rajasthan pehchan portal राजस्थान पहचान पोर्टल पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Rajasthan Civil Registration System की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके पश्चात आपको होम पेज पर आमजन Death Certificate application form के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको कुछ दिशानिर्देश उपलब्ध कराए जाएंगे जिसे आप को ध्यान से पढ़ना होगा ।
- इसके पश्चात यदि आपको जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना है तो आपको उसे क्लिक करना होगा।
- जन्म प्रमाण पत्र के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको नए आवेदन हेतु के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Pehchan Login कि ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- यहां क्लिक करने के पश्चात आपके सामने pehchanraj Death Certificate Application Form खुल जाएगा ।
- इस Death certificate Rajasthan form (मृत्यु प्रमाण पत्र फॉर्म) में आपको सारी जरूरी जानकारी भरनी होगी और दस्तावेज संलग्न कर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप Death Certificate Rajasthan Identity Portal के लिए आवेदन कर सकते हैं।
pehchan raj nic in Portal पर इसी प्रक्रिया के माध्यम से आप Birth Certificate हेतु आवेदन कर सकते हैं। वही Death Certificate के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
Marriage Certificate Rajasthan Online Apply
- Rajasthan pehchan portal राजस्थान पहचान पोर्टल पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Rajasthan Civil Registration System की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके पश्चात आपको होम पेज पर आमजन Marriage Certificate application form के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको कुछ दिशानिर्देश उपलब्ध कराए जाएंगे जिसे आप को ध्यान से पढ़ना होगा ।
- इसके पश्चात यदि आपको जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना है तो आपको उसे क्लिक करना होगा।
- जन्म प्रमाण पत्र के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको नए आवेदन हेतु के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Pehchan Login कि ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- यहां क्लिक करने के पश्चात आपके सामने pehchanraj Marriage Certificate Application Form खुल जाएगा ।
- इस Marriage certificate Rajasthan form (विवाह प्रमाण पत्र फॉर्म) में आपको सारी जरूरी जानकारी भरनी होगी और दस्तावेज संलग्न कर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप Marriage Certificate Rajasthan Identity Portal के लिए आवेदन कर सकते हैं।
pehchan raj nic in Portal पर इसी प्रक्रिया के माध्यम से आप Marriage Certificate हेतु आवेदन कर सकते हैं। वही Death Certificate के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
निष्कर्ष
इस प्रकार pehchan.raj.nic Portal के माध्यम से आप Birth, Death, Marriage Certificate प्राप्त कर सकते हैं तथा बिना दफ्तरों के चक्कर लगाए आप इसमें संशोधन भी कर सकते हैं। आपके द्वारा उपलब्ध कराई गई यह सारी जरूरी जानकारी सरकार को बेहतर कार्यक्रम तथा बेहतर योजनाओं को गठित करने में मदद करती है ।आशा करते हैं हमारा यह लेख आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा तथा इस लेख के माध्यम से आप pehchan.raj.nic.in Portal के बारे में सारी जरूरी जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे।