PhonePe Se Loan 2023 : Phone Pe से ₹50000 का लोन 5 मिनट में घर बैठे अपने मोबाइल फोन से

PhonePe Se Loan 2023: एक समय था जब लोगों को Loan लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे । परंतु आज तकनीकी क्रांति के चलते सबके हाथों में इंटरनेट और स्मार्टफोन आ जाने की वजह से यह सारी फॉर्मेलिटीज काफी आसान हो गई है। अब लोग बिना किसी दफ्तर में जाए Online Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं । इसके लिए केवल इंटरनेट कनेक्शन और स्मार्टफोन की आवश्यकता होती है । जी हां, अब आप भी App के माध्यम से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं । आज के लेख में हम जानेंगे “PhonePe Se Loan Kaise Le “. यदि आप भी लोन लेने की सोच रहें हैं तो आज हम आपको सबसे आसान लोन प्रक्रिया PhonePe Se Loan के बारे में बताने जा रहें है।

आमतौर पर अन्य banking agency लोन देने में 2 से 3 दिन का समय ले लेती हैं परन्तु phone pe के माध्यम से आप चुटकियों में यह लोन अपने बैंक अकाउंट में पाते हैं ।PhonePe Se Loan के लिए आपको केवल phone pe app अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना है ।

PhonePe Se Loan 2023
PhonePe Se Loan 2023

PhonePe Se Loan 2023

हाल ही में ऐसी बहुत सारी स्मॉल फाइनेंस कंपनियां हैं जिन्होंने बैंक के साथ मिलकर Online Loan 2023 देना शुरू किया है । इसी कड़ी में phone pe ने भी ऑनलाइन लोन उपलब्ध कराने में अपना हाथ आजमाया है । यदि आप भी ऑनलाइन मोड से PhonePe Se Loan 2023 प्राप्त करना चाहते हैं तो आप phone pe के माध्यम से यह लोन प्राप्त कर सकते हैं ।

आपकी जानकारी के लिए बता दे PhonePe Se Loan 2023 पूरी तरह से मोबाइल द्वारा उपलब्ध कराया गया लोन है। जिसमें फिजिकल वेरिफिकेशन की कोई जरूरत नहीं होती इसीलिए इस लोन की ब्याज दर अन्य ब्याज से थोड़ा अधिक होती है । इसीलिए Phone Pe Se Loan 2023 लेने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना होगा और उसके पश्चात ही आप Phone Pay se Loan Apply 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

Phone pe se Loan Eligibility (पात्रता)

Phone Pay loan लेने के लिए आवेदन पात्रता कुछ इस प्रकार है :-

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ।
  • आवेदक का credit score और credit history अच्छी होनी चाहिए ।
  • आवेदक के पास में E-KYC दस्तावेज होने चाहिए ।
  • आवेदक का खुद का एक बैंक अकाउंट होना आवश्यक है ।

PhonePe Se Personal Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का पैन कार्ड
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का बैंक अकाउंट नंबर
  • आवेदक का मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो

Tamil Nadu NEET Seat Allotment Result 2023 Released for round 1, Check MBBS, BDS Direct link

UPSC EPFO Answer Key 2023, Set Wise EO, AO, APFC Answer Sheet, PDF Download

Phone Pe Se Loan Kaise Le?

Phone pe से लोन के लिए आवेदन करने हेतु आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे :-

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में phone pe App Install को इंस्टॉल करना होगा ।
  • मोबाइल में ऐप इंस्टॉल करने के पश्चात आपको Phone Pe Loan App को रजिस्टर करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया संपन्न होने के पश्चात आपको Phone Pe App को ओपन करना होगा ।
  • App ओपन होते ही आपको गेट लोन के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • गेट लोन के लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपको ऑफर दिखाई देंगे जहां आपको कैटेगरी के अनुसार अपने आवश्यकता का ऑफर क्लिक करना होगा ।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक Phone Pay Loan Application Form आ जाएगा जहां आपको जरूरी जानकारियां भरनी होगी और केवाईसी डॉक्युमेंट अपलोड करने होंगे।
  • जानकारी और केवाईसी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के पश्चात आपको ओटीपी का मैसेज आएगा।
  • इस ओटीपी के मैसेज को आपको एप्लीकेशन में भरना होगा ।
  • OTP वेरीफिकेशन के पश्चात लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
  • Phone Pe Loan की राशि आपके बैंक अकाउंट में मिलने के पश्चात आपको हर महीने निश्चित किस्त चुका कर इस  लोन का भुगतान करना होता है।

इस प्रकार आसानी से आप phone pe App se Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Phone Pe से कितना लोन मिलता है ?

Phone Pe से आप 5 हजार से लेकर 70 हजार तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। लोन की राशि के हिसाब से प्रोफाइल पर छूट मिलती है। वे लोग जिन्हे अपनी बुनयादी जरुरत के लिए लोन की जरुरत है , उनके लिए सबसे अच्छा विकल्प है Phone Pe Loan.

फोन Pe से लोन पर ब्याज दर (Interest Rate)

Phone Pe पर आपको 0 % की ब्याज दर पर भी लोन का ऑफर मिलता है, जी हाँ आपने बिल्कुल सही पढ़ा। अगर आप 45 दिनों के लिए Phone Pe se Loan लेते हैं तो आपको अपने Loan की राशि पर किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं देना पड़ेगा।

लेकिन अगर आप 45 दिन से ज्यादा समय के लिए लोन लेना चाहते हैं तो तब आपकी प्रोफाइल और लोन राशि के आधार पर interest rate तय किया जाता है। Phone Pe लोन पर ज्यादातर 45 फीसदी तक का ब्याज लग सकता है।

जाने कितने समय के लिए मिलता है PhonePe से लोन (Tenure)

Phone Pe par loan चुकाने के लिए आपको 2 महीने से लेकर 6 महीने तक का समय मिलता है। लेकिन जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि यदि आप 45 दिनों में लोन की राशि चुकाते हैं तो तब आपको अपने लोन पर 0% ब्याज दर मिल जाती है। यह आपके लिए सबसे अच्छा सौदा हो सकता है।

JNV Class 6 Waiting List 2023, JNVST Selection 1st and 2nd List at navodaya.gov.in

NTPC Recruitment 2023: Check Post, Qualification, Salary, Age, Application Process and Other Details

Phone Pe Customer Care Number

अगर आपको Phone Pe se online Loan लेने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है , तो आप Phone Pe के customer care नंबर पर call करके अपनी समस्या बता सकते हैं। Phone Pe का suppot स्टाफ़ काफी अच्छा है। Phone Pe का ग्राहक सेवा नंबर निचे दिया गया है :-

Phone Pe Customer Care Number – 080-68727374/022-68727374

FAQs: PhonePe Se Loan 2023

फ़ोन पे app से कितने तक का लोन प्राप्त होता है ?

फ़ोन पे ऐप से 5,000 से 5,000 तक का लोन मिल सकता है।

Phone Pe का customer care number ?

Phone Pe Customer Care Number – 080-68727374/022-68727374

क्या phone pe पर लोन लेते सिबिल देखा जाता है?

जी हाँ Phone Pe पर लोन देते समय सिबिल स्कोर देखा जाता है।

Phone Pe पर लोन लेते समय CIBIL Score कितना होना चाहिए ?

Phone Pe पर लोन लेते समय सिबिल स्कोर 700 या इससे भी अधिक होना चाहिए ।

jeecup

Leave a Comment