Phonepe se Loan: यदि आप भी घर बैठे आसान ब्याज दर पर आसान किस्तों में Online Loan लेना चाहते हैं तो Phonepe आप लोगों के लिए लेकर आया है एक ऐसी व्यवस्था जिसके माध्यम से आप फोन से घर बैठे ही Phonepe se Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपने बैंक अकाउंट में Phonepe loan प्राप्त कर सकते हैं । जैसा कि हम सब जानते हैं आधुनिक युग तकनीकी युग बन चुका है ऐसे में लगभग सभी कंपनियां यह कोशिश कर रही है कि उपभोक्ता को सिर्फ एक क्लिक में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। ऐसे में जहां Cash Transfer UPI Payment Shopping Payment इत्यादि सब फोन के माध्यम से हो रहा है तो Loan की सेवा को कैसे अनदेखा किया जा सकता है । इसी बात को ध्यान में रखते हुए phonepe ने साल 2023 में Phonepe se Loan व्यवस्था अपने उपभोक्ताओं के लिए शुरू की है।

Phonepe se Loan 5 लाख का लोन तुरंत
जैसा कि हम सब जानते हैं phonepe एक मशहूर upi payment app है जिसके माध्यम से लोग डिजिटल पेमेंट आसानी से कर पाते हैं। वही phonepe आपको एक वॉलेट की सुविधा भी देता है जिसके माध्यम से आप इस वॉलेट में अपने पैसे रख पाते हैं और उसका इस्तेमाल विभिन्न भुगतान के लिए कर पाते हैं। परंतु कई बार ऐसा हो जाता है कि हमारे पास खर्चे से निपटने के लिए आर्थिक सुविधा नहीं होती इसी बात को ध्यान में रखते हुए phonepe ने अपने उपभोक्ताओं के लिए यह सुविधा शुरू की है।
किसने सोचा था कि एक android app के माध्यम से आसानी से घर बैठे ही व्यक्ति आसान ट्रांजैक्शंस कर पाएगा । ऐसे में ही ट्रांजैक्शन के साथ-साथ जब वही phone pe app आपको Loan की सुविधा उपलब्ध कराती है तो आपको कार्यालय के चक्कर लगाने से मुक्ति मिल जाती है। जानकारी के लिए बता दें उपभोक्ताओं की इसी सहूलियत को देखते हुए Phonepe se Loan की सुविधा उपलब्ध कराई है जिसमें आप लगभग 84 दिनों तक बिना ब्याज के कर्ज ले सकते हैं।
Third party loan facility
आपकी जानकारी के लिए बता दे phonepe स्वयं लोन नहीं उपलब्ध कराता phonepe एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की तरह काम करता है जो भारत के नागरिकों को अन्य बैंक के कोलैबोरेशन के माध्यम से लोन राशि उपलब्ध कराता है। फोनपे का Collaboration landen क्लब से किया हुआ है । आमतौर पर landen club आसान EMI के माध्यम से फोनपे को प्लेटफार्म बनकर नागरिकों को लोन उपलब्ध कराता है। Phonepe app के माध्यम से ग्राहक 50000 से 5 लाख रुपए तक का लोन अपने जरूरत के अनुसार ले सकता है । यह लोन ग्राहक के खाते में 5 से 10 मिनट में ट्रांसफर कर दिया जाता है ।
Phonepe se Loan Apply Eligibility 2023
आईए जानते हैं phonepe से लोन लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता होनी आवश्यक है ।
- ग्राहक भारत का निवासी होना चाहिए ।
- ग्राहक 21 वर्ष से ऊपर की उम्र का होना चाहिए।
- ग्राहक का सिबिल स्कोर 700 से ऊपर का होना चाहिए।
- ग्राहक अन्य किसी बैंक से लोन का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए ।
- और ग्राहक के पास में खुद का निश्चित इनकम सोर्स होना जरूरी है।
Phone pe se loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
Phonepe से लोन लेने के लिए ग्राहक के पास में निम्नलिखित दस्तावेज होने जरूरी है
- ग्राहक का आधार नंबर
- ग्राहक का पैन कार्ड
- ग्राहक के बैंक खाता विवरण
- ग्राहक की सैलरी से संबंधित जरूरी जानकारी
how to apply for loan in phone pe?
आईए जानते हैं किस प्रकार करें phonepe से लोन के लिए आवेदन
- Phonepe App se loan के लिए आवेदन करने हेतु आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में phonepe ऐप इंस्टॉल करनी होगी।
- यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर पर मिल जाती है ।
- एक बार आप मोबाइल में इंस्टॉल हो गई तो आपको इसे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से पंजीकृत करना होता है।
- पंजीकृत करने के पश्चात आपको लॉगिन क्रैडेंशियल्स दिए जाते हैं जिससे आप अपने phonepe अकाउंट को बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं ।
- इसके पश्चात आपको डैशबोर्ड पर phonepe Mobile application for loan का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इस लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपको अपनी kyc से संबंधित जरूरी जानकारियां उपलब्ध करानी होगी और KYC Documents के नंबर उसमें भरने होंगे ।
- इसके पश्चात phonepe se loan offer उपलब्ध कराएगा ।
- यह Phone pe loan offer आपके द्वारा भरे गए पैन कार्ड और उसके द्वारा कैलकुलेट किया सिबिल स्कोर के अनुसार निर्धारित किया जाएगा।
- इसके बाद आपको उस loan offer में से अपनी जरूरत की लोन राशि को चुनना है ।यहां आप अपने emi ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं ।
- आपके द्वारा चुने गए विकल्प के पश्चात आपको जरूरी जानकारी भरनी होगी और सबमिट कर देना होगा।
- इसके पश्चात phonepe आपके अकाउंट में आपके द्वारा मांगी हुई लोन राशि ट्रांसफर कर देता है ।जानकारी के लिए बता दे लोन राशि का ट्रांसफर आपके द्वारा भरी हुई जानकारी के वेरिफिकेशन के पश्चात किया जाता है जिसमें करीबन 5 से 10 मिनट लगते हैं।