PNB Online Account Opening 2023 [Form] : आजकल के इस डिजिटल युग में जहां लगभग सारी सुविधाएं लोगों को एक क्लिक में उपलब्ध कराई जा रही है ,वहीं यदि किसी व्यक्ति को बैंक में अकाउंट खोलने (Account Opening) की जरूरत हो तो घँटों लंबी लाइन लगानी पड़ती है। ऐसे में फॉर्म साइन करना, दस्तावेज उपलब्ध कराना ,अकाउंट की जानकारी निकलवाना इत्यादि सारे काम व्यक्ति को Bank में जाकर पूरे करने पड़ते हैं। कई बार समय की कमी के चलते उपभोक्ता बैंक में जाकर अकाउंट खोलने के काम को टालता रहता है। ऐसे में इन्हीं सभी उपभोक्ताओं के लिए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) लेकर आया है एक ऐसी सुविधा जहां उपभोक्ता बिना बैंक में जाए ऑनलाइन माध्यम से खाता (PNB Online Account Opening 2023) खोल सकता है।
जी हां, PNB ने उपभोक्ताओं के लिए एक PNB Online Account Opening 2023 सुविधा शुरू की है जहां उपभोक्ता को बैंक में जाने की कोई आवश्यकता नहीं। वे घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से खाता खोल सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको इस सुविधा के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं ताकि PNB Online Account Opening में आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो और आप घर बैठे आसानी से यह खाता खोल सकें।
Punjab National Bank online account opening 2023
जैसा कि हम सब जानते हैं कि बैंक में खाता खोलना आज भी काफी बड़ा सर दर्द माना जाता है। बैंक में इतनी भीड़ होती है कि खाता खोलने वाले लाइन लगाकर खड़े होते हैं और उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में यदि कोई बैंक आपको online account opening की सुविधा उपलब्ध कराये तो इससे बेहतर क्या होगा। इसी सुविधा को पंजाब नेशनल बैंक अपने उपभोक्ताओं के लिए लेकर आया है जिसमें उपभोक्ता बिना कोई समय गंवाए घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से खाता खोल सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक उपभोक्ताओं को ऑनलाइन माध्यम से Saving Account खोलने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। यह अकाउंट बैचलर से लेकर परिवार वाले लोग आसानी से खोल सकते हैं जिसमें व्यक्ति को जरूरी डिटेल्स और PNB online account opening 2023 Application Form जमा करना होगा।
जरूरी डिटेल्स और दस्तावेज उपलब्ध कराने के पश्चात पंजाब नेशनल बैंक अपने उपभोक्ता का ऑनलाइन खाता खोल देती है और उपभोक्ता आसानी से इस खाते में पैसे जमा कर सकता है और विड्रॉव कर सकता है। यह बिल्कुल ऑफलाइन खाता खोलने की तरह ही होता है जहां उपभोक्ता को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।
Eligibility for opening account in Punjab National Bank
Pnb Saving Account Opening Online Eligibility : पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन माध्यम से खाता खोलने के लिए निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए :-
- ग्राहक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- ग्राहक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- यदि ग्राहक नाबालिक है तो माता-पिता की ओर से खाता खोला जा सकता है।
- ग्राहक के पास में सारे जरूरी दस्तावेज होने आवश्यक हैं।
Documents required to open account in PNB
Pnb Account Opening documents : पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने (PnB online account opening 2023) के लिए ग्राहक के पास में निम्नलिखित दस्तावेज होने जरूरी है
- ग्राहक का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ग्राहक का राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस (यदि है तो )
- ड्राइविंग लाइसेंस की एक प्रति
- ग्राहक का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- ग्राहक की पासपोर्ट साइज दो फोटो
How to open Punjab National Bank Account Online ?
Open an online account in Punjab National Bank : पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने के लिए (PNB Online Open Saving Account Zero Balance 2023) ग्राहक निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो कर सकता है :-
- सबसे पहले ग्राहक को PNB official website (www.pnbindia.in) पर जाना होगा।
- इसके पश्चात वहां E-account सुविधा में ‘Click to open online savings account ‘ लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इस लिंक पर क्लिक करने के पश्चात ग्राहक के सामने Online Saving Account Opening Form आ जाता है।
- यहां ग्राहक को सबसे पहले अपने राज्य का चयन करना होगा।
- उसके बाद ग्राहक को शहर का चयन करना होगा।
- इसके पश्चात ग्राहक को नजदीकी PNB Branch चुननी होगी।
- इसके पश्चात ग्राहक को अकाउंट टाइप चुनना होगा
- इसके बाद ग्राहक को नाम, मोबाइल नंबर,जीमेल आईडी इत्यादि जरूरी जानकारी भरनी होगी और कैप्चा कोड भरकर फॉर्म को सबमिट करना होगा।
- इसके बाद ग्राहक को यूआईडीएआई (UIDAI) के द्वारा आधार कार्ड नंबर जोड़ना होगा और आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करने के लिए सहमति देनी होगी।
- इसके बाद ग्राहक को बायोमेट्रिक का उपयोग करने की परमिशन देनी होगी।
- इसके पश्चात ग्राहक को घोषणा पत्र पर सहमत होना पड़ेगा।
- घोषणा पत्र पर सहमति जताने के पश्चात ग्राहक को PnB online account opening form 2023 जमा करना होगा।
- फॉर्म जमा होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर TCRN (अस्थाई ग्राहक संदर्भ संख्या) भेजी जाती है।
- यह जानकारी ग्राहक को ईमेल के द्वारा भी भेजी जाती है जिसे ग्राहक भविष्य के इस्तेमाल के लिए अपने पास रख सकता है।
- इसके बाद ग्राहक को नए पेज पर ccn number भरना होगा और सबमिट करना होगा।
- टीसीआरएन नंबर भरने के बाद ग्राहक के सामने एक PnB online account opening registration form खुल जाएगा।
- इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ग्राहक को सटीक और सावधानी पूर्वक भरना होगा।
- इसके बाद ग्राहक को फोटो अपलोड करनी होगी और एड्रेस देना होगा।
- सारी जरूरी जानकारी सही तरीके से भरने के पश्चात ग्राहक को kyc document सेंड करने होंगे।
- KYC verification के बाद में ग्राहक का खाता बैंक में खुल जाता है।
पंजाब नेशनल बैंक बचत खाता खोलने से पहले ध्यान रखें ये बातें
पंजाब नेशनल बैंक बचत खाता चुनने से पहले, व्यक्तियों को खाते के कुछ पहलुओं पर गौर करना होगा कि क्या यह वास्तव में उनके लिए उपयुक्त है। वे हैं:
- उन्हें सबसे पहले बचत खाते की न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता की जांच करनी होगी और देखना होगा कि क्या यह उनके वित्त के लिए उपयुक्त है।
- न्यूनतम बैलेंस न बनाए रखने पर लगने वाले जुर्माने की भी जांच करनी चाहिए।
- किसी को उस विशेष बचत खाते के लिए जमा पर ब्याज दर की जांच करनी चाहिए।
- ब्याज दर जमा पर आपका रिटर्न निर्धारित करेगी और बचत खाता चुनने से पहले यह जानना अनिवार्य है।
- उसे उस विशेष खाते के लिए प्रतिदिन लेनदेन और निकासी सीमा की जांच करनी चाहिए।
- यदि कोई चेक का उपयोग करके नकदी निकालता है तो अतिरिक्त शुल्क और पंजाब नेशनल बैंक के अलावा अन्य एटीएम से प्रति माह निकासी की सीमा भी आवेदक को पता होनी चाहिए।
PNB बचत खाता धारकों के लिए सुरक्षा युक्तियाँ
- आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपके खाते का पासवर्ड और पिन कभी भी ईमेल, एसएमएस या सोशल मीडिया पर साझा न किया जाए।
- यदि कोई लेनदेन आपकी जानकारी के बिना किया गया है तो तुरंत बैंक से संपर्क करें।
- धोखाधड़ी वाली गतिविधि के किसी भी मामले की जांच करने के लिए और अपने खाते के अंदर और बाहर अपने वित्त पर नज़र रखने के लिए हमेशा अपने बैंक विवरण नियमित रूप से जांचें।
- यदि आपका डेबिट कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो आपको इसे तुरंत अपने नेट बैंकिंग खाते के माध्यम से ब्लॉक करना चाहिए या पंजाब नेशनल बैंक की ग्राहक सेवा को कॉल करना चाहिए।
- सुरक्षा कारणों से, कभी भी अपने बैंक खाते का विवरण ऑनलाइन मर्चेंट वेबसाइटों पर सेव न करें।
- इसके अलावा, सुनिश्चित करें कि जैसे ही आप ऑनलाइन लेनदेन पूरा कर लें, आप पृष्ठ बंद कर दें। हमेशा उन वेबसाइटों पर खरीदारी करें जो सुरक्षित हों।
निष्कर्ष : PNB online account opening 2023
इस प्रकार उपरोक्त बताए सारे चरण, सारी प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात ग्राहक आसानी से पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन माध्यम से खाता खोल सकता है । यह खाता ग्राहक जीरो बैलेंस अकाउंट की सुविधा का लाभ उठाते हुए आसानी से खोल सकता है। अधिक जानकारी के लिए ग्राहक से निवेदन है कि वह पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करें और ऑनलाइन अकाउंट के बारे में जानकारी प्राप्त करें।
FAQ’s : Punjab National Bank online account opening 2023
हां, आप पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन बचत खाता खोल सकते हैं।
18 वर्ष से अधिक आयु के सभी भारतीय नागरिक पंजाब नेशनल बैंक में बचत खाता खोल सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक वर्तमान में बचत खातों पर 2.70% से 3.00% प्रति वर्ष तक की ब्याज दरें प्रदान करता है।
बचत खाता खोलने के लिए न्यूनतम जमा राशि 500 रुपये से 1,000 रुपये तक है।
कई बचत खाते आपको क्यूएबी बनाए रखने के लिए बाध्य नहीं करते हैं। यदि निर्दिष्ट हो तो QAB को बनाए रखने में विफल रहने पर 15 रुपये से 250 रुपये का मामूली शुल्क लगाया जा सकता है।