Pragati Scholarship 2023-24: देश में छात्राओं के लिए Scholarship Yojana शुरू करने के उद्देश्य से AICTE अर्थात All India Center of Technical Education ने डिग्री और डिप्लोमा कोर्स करने वाली छात्राओं के लिए साल 2023- 24 में Pragati Scholarship की शुरुआत की है। इस छात्रवृत्ति का मुख्य उद्देश्य देश में तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाली लड़कियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है । यह Pragati Scholarship 2023-24 उन बालिकाओं को दी जा रही है जो बालिकाएं तकनीकी शिक्षा में अपना कैरियर बनाना चाहती है और फिलहाल तकनीकी शिक्षक के अंतर्गत व डिग्री और डिप्लोमा कोर्स कर रही है ।
Pragati Scholarship 2023-24 Online Form
All India Institute of Technical Education (AiCTE) के माध्यम से इस छात्रवृत्ति के अंतर्गत चयनित छात्रा को प्रत्येक वर्ष के लिए ₹50,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है । इस Pragati Scholarship Scheme के अंतर्गत छात्र को अधिकतम 4 साल के लिए Scholarship उपलब्ध कराई जाती है जिससे छात्रा टेक्निकल एजुकेशन में अपनी पढ़ाई पूरी कर सके।
जैसा कि हमने आपको बताया AICTE के द्वारा संचालित की गई Pragati Scholarship के अंतर्गत केवल महिला आवेदक ही आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं । स्कॉलरशिप के अंतर्गत महिलाओं का ही चयन किया जाता है ,जहां यह सुनिश्चित किया जाता है कि चयनित महिला तकनीकी शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाकर अपने भविष्य का निर्माण कर सके। Pragati Scholarship के अंतर्गत महिलाओं को तकनीकी शिक्षा पूरी करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है जिससे देश में महिलाएं पाठ्यक्रम के रूप में तकनीकी प्रोग्राम को चुने और उसमें आगे बढ़ सके जिससे देश का तकनीकी क्षेत्र में विकास हो सके।
प्रगति स्कॉलरशिप में पात्रता: Pragati Scholarship Eligibility
- Pragati Scholarship में आवेदन करने से पहले आवेदक बालिका के लिए यह देखना जरूरी है कि बालिका किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री स्तर के पाठ्यक्रम का प्रथम वर्ष या दूसरे वर्ष में प्रवेश प्राप्त कर चुकी हो ।
- स्कॉलरशिप के अंतर्गत छात्रा को Technical Education जैसे कि बीई, बीटेक ,बीएससी इत्यादि माध्यम को ही चुनना पड़ता है ।
- Pragati Scholarship के अंतर्गत एक परिवार से दो बालिकाएं आवेदन कर सकती हैं ।
- इस स्कॉलरशिप में आवेदन करने वाली बालिका के परिवार की कुल आय 8 लाख रुपए प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
प्रगति स्कॉलरशिप के अंतर्गत छात्रवृत्ति की संख्या (Number of scholarships under Pragati Scholarship)
- प्रगति स्कॉलरशिप के अंतर्गत All India Institute of Technical Education प्रत्येक वर्ष 5000 छात्रवृत्तियां उपलब्ध कराता है ।
- यह 5000 छात्रवृत्तियां राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में वितरित की जाती है।
- इसके अलावा यदि किसी वर्ष 5000 छात्रा आवेदन नहीं करती तो छात्रवृत्ति की संख्या प्रगति छात्रवृत्ति योजना फॉर गर्ल्स स्टूडेंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
प्रगति स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत योगदान राशि (Contribution amount under Pragati Scholarship Scheme)
- Pragati Scholarship Scheme के अंतर्गत आवेदक छात्र को ₹50000 की आर्थिक सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
- छात्र को यह आर्थिक सुविधा 4 साल तक कोर्स खत्म करने के लिए दी जाती है, जिसमें छात्र कॉलेज शुल्क का भुगतान ,कंप्यूटर ,स्टेशनरी किताबें ,पढ़ाई के लिए जरूरी गैजेट इत्यादि खरीद सकती है।
Pragati Scholarship में आवश्यक दस्तावेज
प्रगति स्कॉलरशिप में आवेदन करने से पहले छात्र के पास में निम्नलिखित दस्तावेज होना जरूरी है
- छात्र की कक्षा दसवीं की मार्कशीट
- कक्षा 12वीं की मार्कशीट
- छात्र का आधार कार्ड
- छात्र के परिवार का वार्षिक आय प्रमाण पत्र
- छात्र का चालू शैक्षणिक वर्ष का प्रवेश पत्र
- छात्र के द्वारा चालू शैक्षणिक वर्ष में भुगतान की हुई फीस की रसीद
- छात्र के बैंक पासबुक डिटेल्स
- छात्र यदि एससी ,एसटी ,ओबीसी से श्रेणी की है तो जाति प्रमाण पत्र
- छात्र यदि विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र इत्यादि।
प्रगति छात्रवृत्ति में चयन प्रक्रिया (Selection Process in Pragati Scholarship)
- प्रगति छात्रवृत्ति के अंतर्गत आवेदिकाओं का चयन पाठ्यक्रम में उनके योग्यता परीक्षा के अनुसार होता है।
- प्रगति छात्रवृत्ति के अंतर्गत चयन करते समय 15% एससी के लिए, 7.5% st के लिए और 27%सीट ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रखी जाती है।
प्रगति छात्रवृत्ति के लिए आवेदन (Pragati Scholarship Form)
- Pragati Scholarship में आवेदन करने के लिए छात्र को सबसे पहले National Scholarship Portal Registration 2023-24 करवाना होगा ।
- पंजीकरण के पश्चात आवेदिका को लॉगिन क्रैडेंशियल्स उपलब्ध करा दिए जाएंगे ।
- अगले चरण में आवेदक को लॉगिन क्रैडेंशियल्स से National Scholarship Portal Login करने के पश्चात आवेदन पत्र भरना होगा ।
- पत्र में मांगे गए सारे विवरण को सावधानीपूर्वक भरने के बाद मांगे हुए दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना होगा।
- इसके पश्चात आवेदक को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार Pragati Scholarship के अंतर्गत आवेदक आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेता है ।
निष्कर्ष: Pragati Scholarship 2023-24
इस प्रकार वे सभी बालिकाएं जो टेक्निकल एजुकेशन में अपना कैरियर बनाना चाहती है और टेक्निकल क्षेत्र की पढ़ाई में डिग्री या डिप्लोमा का कोर्स कर रही है वे सभी प्रगति स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ₹50000 प्रति वर्ष की आर्थिक सहायता प्राप्त कर अपना कैरियर बन सकती है।