जन सूचना पोर्टल 2023: Rajasthan Jan Suchna Portal ऑनलाइन योजनाओं की सूची

राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों के लिए  वर्ष 2019 में एक नया पोर्टल लांच किया गया। इस Rajasthan Jan Suchna Portal का मुख्य उद्देश्य नागरिकों तक राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई सारी योजनाएं एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराना है। जैसा कि हम सब जानते हैं प्रत्येक सरकार अपने नागरिकों के लिए समय-समय पर विभिन्न योजनाओं का गठन करती रहती है ,ऐसे में कई योजनाएं अस्तित्व में आती हैं और नागरिकों को उनके बारे में पता भी नहीं चलता । ऐसे में योजनाओं का लाभ उचित नागरिक तक पहुंच ही नहीं पाता।

 इसी के साथ कई बार योजनाओं की जानकारी के अभाव में भी नागरिक इन योजनाओं से वंचित रह जाते हैं, इसीलिए प्रदेश सरकार ने नागरिकों के लिए एक ऐसे Jansoochna.rajasthan.gov.in Portal की शुरुआत की है जहां प्रदेश में चलाई गई सारी योजनाओं की जानकारी एक साथ उपलब्ध कराई जाएगी। नागरिक इस Jan Soochna Portal Rajasthan के माध्यम से सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई विभिन्न सुविधाओं तथा विभिन्न योजनाओं का लाभ एक ही पोर्टल से उठा पाएंगे।

जन सूचना पोर्टल 2023: Rajasthan Jan Suchna Portal

योजनाराजस्थान जन सूचना पोर्टल (Raj Jan Suchna Portal )
विभागसूचना एवं संचार मंत्रालय
पोर्टल डिज़ाइनराष्ट्रीय सूचना विभाग
साल2023
विभाग115 विभाग 255 योजनाएं
लाभार्थीराजस्थान नागरिक
वेबसाइटJansoochna. rajasthan. gov. in

Jan Soochna Portal क्या है?

Jan Soochna Portal Rajasthan / जन सूचना पोर्टल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा 13 सितंबर 2019 को लांच किया गया था।  नाम के अनुरूप ही इस Rajasthan Jan Suchna Portal का मुख्य काम जन-जन को सूचित करना है । जहां जन-जन को सूचित करने से आशय जनता को सरकार के विभिन्न योजनाओं ,विभिन्न सुविधाओं के बारे में सूचित करना है। Jan Suchna Portal Rajasthan Online Application एक प्लेटफार्म की तरह काम करता है जहां नागरिक सरकार द्वारा चलाई गई सारी योजनाओं को एक ही जगह देख सकते हैं तथा योजनाओं का लाभ ले सकते हैं । इसके माध्यम से आम जनता सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकती है।

jan suchana portal: आवश्यकता और कार्य

  • जैसा कि हम सब जानते हैं तकनीकी क्रांति आने से पहले जब किसी नागरिक को किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी होती थी तो उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने होते थे ।
  • ऐसे में जानकारी के अभाव में नागरिक तक सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचता था और उचित नागरिक इन सारी सुविधाओं से वंचित रह जाता था।
  • वही बिचौलिए इस पूरी परिस्थिति का लाभ उठाते थे और ढेर सारा फर्जीवाड़ा करते थे।  इसी प्रकार की परेशानी से मुक्ति पाने के लिए तथा योजना और लाभार्थियों के बीच पारदर्शिता लाने के लिए जन सूचना पोर्टल की शुरुआत की गई है, ताकि घर बैठे लोग इस पोर्टल के माध्यम से सारी जरूरी जानकारी प्राप्त कर सके ।
  • Rajasthan Jan Soochna Portal के अंतर्गत सरकार ने विभिन्न एजेंसियों के कार्य तथा उनके संपूर्ण जानकारी भी प्रदान की है।
  •  इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक सारे सरकारी विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यो की भी जानकारी रख सकते हैं । वही साथ ही साथ ग्रामीण इलाकों में चलाई जाने वाली योजना का विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
  • Rajasthan Jan Soochna Web Portal के माध्यम से नागरिक बिना किसी Login ID के पोर्टल पर सारी जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकता है।
  • यहां नागरिक सरकार द्वारा किए जाने वाले सारे कार्य शहरी तथा ग्रामीण स्तर पर देख सकता है।

jansoochna.rajasthan.gov.in Portal के विशेष तथ्य

  • Jan Suchna Portal Rajasthan के अंतर्गत कुल 115 विभागों को जोड़ा गया है ।
  • यह पोर्टल राजस्थान सरकार की लगभग 255 योजनाओं को एक साथ एक ही प्लेटफार्म पर दिखाता है ।
  • नागरिक घर बैठे ही सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सारी योजनाओं का विवरण इस प्लेटफार्म पर देख सकते हैं।
  •  इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्य तथा उसकी सारी जरूरी जानकारी नागरिक स्पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं।
  •  इस राजस्थान जन सूचन (Rajasthan Jan Soochana) के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा से लेकर पीने के पानी तथा पेंशन पब्लिक सर्विस कमिशन छात्रवृत्ति आयुर्वेद निदेशालय चिकित्सालय राजस्व विभाग उच्च शिक्षा विभाग पशुपालन राजस्थान बोर्ड से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Jan Suchna Portal 2023: Rajasthan जन सूचना 56 Scheme list

राजस्थान जन सूचना पोर्टल में शामिल योजनाएं

  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
  • महात्मा गांधी नरेगा श्रमिक योजना
  •  शौचालय योजना
  • पंचायत मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना
  • आयुष्मान भारत योजना
  • सार्वजनिक वितरण प्रणाली
  • राजस्थान किसान कर्ज माफी
  • अल्पकालीन फसल ऋण
  •  शाला दर्पण
  •  पालनहार योजना
  • विभिन्न छात्रवृत्ति
  • श्रमिक कार्ड धारक योजना
  • प्रेसिडेंट डाटा रिपोजिटरी
  •  ईमित्र
  • फॉरेस्ट राइट एक्ट
  • बिजली संबंधित सारी जानकारी
  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना
  •  राजस्व विभाग रोजगार योजना
  •  बेरोजगारी भत्ता योजना
  •  राजस्व न्यायालय प्रबंधन
  • आवास योजना
  • राजस्थान पुलिस
  • सोसायटी रजिस्ट्रेशन
  • ड्रग कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन
  •  कारीगर पंजीकरण
  • बुनकर पंजीकरण
  • पानी कनेक्शन
  •  पर्यटन परियोजना
  •  साझेदारी फर्म पंजीकरण
  • सड़क योजना
  • राजस्थान कौशल आजीविका विकास
  • महिला योजना
  • जीएसटी विभाग
  •  राजस्थान कर बोर्ड
  • पशुपालन
  • कृषि विभाग
  • उच्च तकनीकी शिक्षा
  • मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना
  • आयुर्वेद निदेशालय
  • सामाजिक छात्रवृत्ति
  • गर्भावस्था बाल ट्रैकिंग सेवा
  •  सीनियर सिटीजन योजना इत्यादि विभिन्न योजनाओं को इस पोर्टल पर जोड़ा गया है .

IPC की धारा 420 क्या है? IPC Section 420 in Hindi 2023, धारा 420 सजा और जमानत (know hidden facts)

भारत की जनसंख्या कितनी है? | Bharat Ki Jansankhya Kitni Hai 2023

Rajasthan Jan Suchna Portal list 2023

राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर योजनाओं की जानकारी किस प्रकार देखें

  •  Rajasthan Public Information Portal पर सभी डिपार्टमेंट की स्कीम के बारे में जानकारी देखने के लिए नागरिक होम पेज पर योजना के ऑप्शन को क्लिक कर सकता है।
  •  Rajasthan Jan Suchna Yojana के ऑप्शन को क्लिक करने के पश्चात नागरिक के सामने डिपार्टमेंट  द्वारा चलाई जाने वाली स्कीम और उसका क्विक एक्सेस से संबंधित सारी जानकारी आ जाती है।

Rajasthan Jan Suchna Portal पर शिकायत दर्ज

 यदि आपको सूचना पोर्टल पर राजस्थान के किसी विभाग की शिकायत (complain)दर्ज करनी है तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे

  •  सबसे पहले आपको jansuchna portal यानी https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा ।
  • पोर्टल के होम पेज पर शिकायत या समस्या दर्ज करें के विकल्प को क्लिक करना होगा।
  •  विकल्प को क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जहां आपको lodge your grievance / jan jansuchna portal Complaint Registration Form पर क्लिक करना होगा ।
  • यहां क्लिक करते ही आपको आपकी शिकायत रजिस्टर करनी होगी।
  •  शिकायत रजिस्टर करते ही आपको एक complaint Number दिया जाएगा।
  •  इस complaint  नंबर के माध्यम से आप भविष्य में अपनी कंप्लेंट का स्टेटस देख सकते हैं।

Rajasthan Jan Suchana Portal पर Feedback किस प्रकार दें

jan suchana portal पर यदि आपको किसी प्रकार का फीडबैक दर्ज करना है तो आप निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं

  •  सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा ।
  • इसके पश्चात होम पेज पर आपको Feedback के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • Jan Suchana Portal Feedback ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा यहां आपको एक फॉर्म भरना होगा जहां आपको सारा जरूरी विवरण दर्ज करना होगा।
  •  इसके पश्चात आपको jansoochna portal में विभाग का चयन करना होगा जिस विभाग के लिए आपको फीडबैक देना है ।
  • इसके पश्चात आपको खाली कॉलम में अपना फीडबैक टाइप करना होगा और कैप्चा कोड भरकर सबमिट करना होगा ।
  • सबमिट बटन क्लिक करते ही आपका फीडबैक विभाग के पास पहुंच जाता है।

PhonePe Se Loan 2023 : Phone Pe से ₹50000 का लोन 5 मिनट में घर बैठे अपने मोबाइल फोन से

JEECUP Result 2023: Date, UP Polytechnic Cutoff, Merit List Result Link @jeecup.nic.in

निष्कर्ष: Rajasthan Jan Suchna Portal

इस प्रकार राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किए गए इस Raj Jan Suchana Portal की मदद से आप सारी सरकारी योजनाओं तथा सरकारी विभाग की जानकारी एक ही प्लेटफार्म के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। अपनी जरूरत के अनुसार विभिन्न योजनाओं का लाभ भी उठा सकते हैं।

 आशा करते हैं हमारा यह लेख “Rajasthan Jan Suchna Portal https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ ” आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा तथा इस लेख के माध्यम से आप राजस्थान जन सूचना पोर्टल से संबंधित सारी जरूरी जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे ।अधिक जानकारी के लिए पाठकों से निवेदन है कि वह आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें .

jeecup

Leave a Comment