RBI Assistant Recruitment 2023 : Reserve Bank of India में नियुक्ति का सपना देखने वाले युवाओं के लिए RBI ने हाल ही में एक अधिसूचना जारी की है। RBI की बैंकिंग व्यवस्था से जुड़कर रोजगार पाने के का सपना देखने वाले युवाओं के लिए यह एक बड़ी खबर है। हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने सहायक पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 13 सितंबर 2023 को एक RBI New Vacancy 2023 Notification जारी की है जिसमें उन्होंने सहायक पदों पर RBI Assistant Recruitment 2023 की बात कही है । RBI ने बताया है कि RBI Assistant Recruitment 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर 2023 से शुरू की जाएगी तथा इसकी अंतिम तिथि 4 अक्टूबर 2023 तक रहेगी । वे सभी आवेदक जो रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया में सहायक पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक पोर्टल पर जाकर RBI Assistant Recruitment 2023 Application Form भर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
RBI Assistant Recruitment 2023 (OUT)
नियुक्ति | RBI सहायक पद (Assistant) |
संस्था | रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया |
आवेदन तिथि | 13 सितम्बर से 4 अक्टूबर |
आवेदन मोड | ऑनलाईन |
वेबसाइट | Rbi. org. in |
RBI Assistant Post Notification 2023
जैसा कि हमने आपको बताया रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने हाल ही में सहायक पद की भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर RBI Assistant Notification 2023 PDF जारी किया है । आवेदकों से निवेदन है कि वह 13 सितंबर 2023 को जारी अधिसूचना को ध्यान से पढ़ने के पश्चात आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं । आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर निर्धारित की गई है । आवेदक को से निवेदन है कि वह अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन प्रक्रिया (Apply RBI Assistant Recruitment 2023) संपन्न करें ताकि अंतिम समय की भाग दौड़ तथा होने वाली गड़बड़ी से वह बच सकें।
Reserve Bank of India ने अपनी इस अधिसूचना में पद के लिए पात्रता, योग्यता, वेतन संरचना आवेदन प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज का भी वर्णन किया है ।आवेदकों से निवेदन है कि वह आवेदन करने से पहले अधिसूचना को ध्यान से पढ़ लें और योग्यता जचने के पश्चात ही आवेदन प्रक्रिया के लिए आगे बढ़े।
RBI Assistant Vacancy Details 2023
Reserve Bank of India ने अपनी अधिसूचना में बताया है कि आवेदक rbi.org.in Portal पर जाकर सहायक पद के लिए RBI Assistant Vacancy Application Form भर सकते हैं परंतु यदि आवेदक द्वारा भरे आवेदन पत्र से यदि आवेदक पात्रता मानदंड पर योग्य नहीं बैठा या दस्तावेज सही नहीं पाए गए तो Reserve Bank of India आवेदकों के आवेदन को सिरे से खारिज कर देता है।
इसीलिए पद पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करने से पहले आवेदकों से निवेदन है कि वे योग्यता मापदंड तथा दस्तावेजों से संबंधित सारी प्रक्रिया जांच लें और उसके पश्चात ही आवेदन करें। आवेदन पत्र का सत्यापन करने के पश्चात ही Reserve Bank of India Application स्वीकार करने की प्रक्रिया पूरी करेंगे तथा उसके पश्चात चयनित आवेदकों को परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। माना जा रहा है कि यह परीक्षा अक्टूबर या नवंबर के महीने में रखी जाएगी।
RBI Assistant Online Form Vacancy Details 2023
Reserve Bank of India ने सहायक पद इस प्रकार से विभाजित किए हैं:
अहमदाबाद | 13 |
बेंगलुरु | 58 |
भोपाल | 12 |
भुवनेश्वर | 19 |
चंडीगढ़ | 21 |
गुवाहाटी | 26 |
हैदराबाद | 14 |
जयपुर | 5 |
जम्मू | 18 |
कानपुर और लखनऊ | 55 |
कोलकाता | 22 |
मुंबई | 101 |
नागपुर | 19 |
नई दिल्ली | 28 |
पटना | 10 |
तिरुवनंतपुरम और कोच्चि | 16 |
RBI Assistant Post Eligibility 2023
Reserve Bank of India Assistant Posts के लिए पात्रता इस प्रकार से निर्धारित की है
- आवेदक मुख्य रूप से भारत का नागरिक होना चाहिए ।
- आवेदक किसी भी प्रतिष्ठित और मान्यता प्राप्त संस्थान से 55% अंक के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए ।
- आवेदक को राज्य भाषाओं का विशेष ज्ञान होना चाहिए ।
- आवेदक कंप्यूटर में दक्ष होना आवश्यक है।
- यदि आवेदक एससी एसटी और पी डब्ल्यू डी के श्रेणी से आता है तो उसके लिए न्यूनतम 50% होने आवश्यक है ।
- आवेदक की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
- इसके अतिरिक्त विशेष श्रेणी के लिए कुछ छूट निर्धारित की जाती है जिसके लिए आवेदक आरबीआई द्वारा अधिसूचना में घोषित चार्ट को देख सकता है
RBI Assistant Posts Age के लिए छूट
वर्ग | छूट |
Sc/st | 5 साल |
ओबीसी | 3 साल |
विधवा/तलाकशुदा महिलाएं | 10 साल |
लोक निर्माण विभाग/ pwd | 10gn 13 obc 15 sc/st |
RBI Assistant Exam Date 2023
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने बताया है कि सहायक पद की नियुक्ति के लिए RBI Assistant Prelims 2023 अक्टूबर या नवंबर माह में रखी जाएगी । वही RBI Assistant Mains Exam 2023 की परीक्षा उसके पश्चात निर्धारित की जाएगी । आरबीएस सहायक परीक्षा कल 60 मिनट की अवधि की होगी जिसमें 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0. 25 नकारात्मक अंक निर्धारित किए गए हैं। चयनित होने वाले उम्मीदवार को ही अगले चरण में बुलाया जाएगा तथा मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार को साक्षात्कार के पश्चात पद पर नियुक्ति किया जाएगा।
RBI Assistant Post Apply 2023 किस प्रकार करें
RBI Assistant Post 2023 के आवेदन करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप फॉलो कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं
- इसके लिए आवेदक को सबसे पहले Reserve Bank of India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदक को RBI Assistant Notification 2023 Link पर क्लिक करना होगा।
- इस लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आवेदक को RBI Assistant Vacancy 2023 Apply Now विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- अप्लाई ऑनलाइन विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आवेदक के सामने एक आवेदन फॉर्म आ जाएगा ।
- आवेदक को इस RBI Assistant Post Application Form को सावधानीपूर्वक भरना होगा और दस्तावेज संलग्न कर सबमिट करना होगा ।
- इस प्रकार आवेदक आसान सी प्रक्रिया से आरबीआई सहायक पद भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेता है।
निष्कर्ष: RBI Assistant Recruitment 2023
आवेदकों से निवेदन है कि वह आवेदन प्रक्रिया पूरी करने से पहले RBI के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर RBI Assistant Vacancy 2023 Notification को ध्यान से पढ़ लें और विस्तारित जानकारी हासिल करने के पश्चात ही आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।