Reverse Mortgage Loan: पेंशन की नहीं टेंशन, हर महीने फिक्स इनकम स्कीम (रिवर्स मॉर्गेज लोन)

Reverse Mortgage Loan: RML एक विशिष्ट प्रकार का Home loan है, जो आमतौर पर एक 60 साल के  वरिष्ठ नागरिक को उसके घर को गिरवी रखने पर दिया जाता है। हालांकि, यह घर गिरवी रखने की प्रक्रिया से अलग है क्योंकि Reverse Mortgage Loan Scheme में घर के मालिक का घर मॉर्टगेज होने के बाद में भी मालिक के नाम पर ही होता है । वही गिरवी रखने पर आवेदनकर्ता को लोन की एकमुश्त रकम नहीं दी जाती ,बल्कि मासिक त्रैमासिक, छः मासिक इस तरह से किस्तों में लोन की रकम दी जाती है । वहीं Reverse Mortgage Loan Scheme में Home Loan की तरह हर महीने मंथली पेमेंट,चार्जेज भरने नहीं  पड़ते बल्कि बैंक घर मालिक के घर छोड़ देने के बाद अथवा उसकी मृत्यु के पश्चात उस घर को बेचकर Reverse Mortgage Loan की रकम वसूल लेती है।

Reverse Mortgage Loan Scheme वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई एक महत्वपूर्ण senior citizen home Loan Scheme है जिसके माध्यम से वरिष्ठ नागरिक अपने घर को बैंक के पास गिरवी रखकर अलग आय स्रोत प्राप्त कर सकते हैं, जिससे वरिष्ठ नागरिक बिना किसी पर निर्भर हुए अपने रोजमर्रा के खर्च या अपना मेडिकल खर्च उठा सकते हैं । आमतौर पर देखा जाता है कि senior citizen अपने घर में अकेले रहते हैं ऐसे में कई बार वरिष्ठ नागरिकों के पास आर्थिक सुविधा की कमी हो जाती है ,हालांकि इस उम्र तक आते-आते वरिष्ठ नागरिक अपने लिए fixed deposit आथवा पेंशन राशि की व्यवस्था कर लेते हैं परंतु कई बार ऐसे कुछ खर्च आ जाते हैं जिन्हें पूरा करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट और Pension की राशि पूरी नहीं पड़ती इसीलिए बैंक ने Home loan के बिल्कुल विपरीत एक ऐसी व्यवस्था शुरू की है जहां घर का मालिक अपने घर पर ही लोन प्राप्त कर सकता है और वह भी बिना मालिकाना हक गंवाए।

Reverse Mortgage Loan Scheme, Loan के बिल्कुल उलट है।  होम लोन में जब तक आवेदनकर्ता लोन अमाउंट नहीं चुका देता बैंक ही घर का मालिक होता है।  वहीं Senior Citizen Reverse Mortgage Loan Scheme में बैंक आवेदनकर्ता को उसके घर  पर लोन उपलब्ध कराती है जहां आवेदनकर्ता अपना मालिकाना हक नहीं गंवाता ,वही साथ ही साथ समय-समय पर एक निश्चित अंतराल में Reverse Mortgage Loan के अंतर्गत आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकता है।

उदाहरण से Reverse Mortgage Loan Scheme समझते हैं

  •  मान लीजिए आप किसी एक ऐसे बुजुर्ग को जानते हैं जिनके पास खुद की संपत्ति है, वह अपनी इस संपत्ति को बैंक को गिरवी रखकर Reverse mortgage loan लेना चाहते हैं इसके लिए वह बैंक से संपर्क करेंगे ।
  • बैंक अपने किसी कर्मचारी को आवेदनकर्ता के घर पर उनके घर का मूल्यांकन करने के लिए भेजती है ।
  • इसके बाद घर को देखने के पश्चात घर की उच्चतम कीमत निर्धारित की जाती है ।
  • इस उच्चतम कीमत का 60% से 80% तक का अमाउंट आवेदनकर्ता को दिया जाता है ।
  • वही बैंक यह सुनिश्चित करती है कि आवेदनकर्ता को पूरी राशि एक बार में ना दी जाए बल्कि उसे बीच-बीच में एक निश्चित अंतराल में कुछ अमाउंट दिया जाए ।
  • मान लीजिए किसी घर की उच्चतम कीमत 1 करोड़ निर्धारित की गई ऐसे में आवेदनकर्ता को 80 लाख रुपए अधिकतम अमाउंट मिलेगा।
  •  उसमें भी आवेदनकर्ता को एकमुश्त राशि नहीं दी जाएगी बल्कि उसे समय-समय पर अधिकतम 15 लाख की राशि दी जाएगी।
  •  जिसमें 15 से 20 साल तक आवेदनकर्ता को हर महीने कुछ अमाउंट दिया जाएगा।

Low CIBIL loan 2023: फोन से कम सिबिल पर ₹5 लाख 100% घर बैठे लोन , ना भाई गारेंटी नहीं चाहिए

SSC CGL Result 2024 Tier 1 Cut-Off Marks, Merit List Download Link

SSC Exam Calendar 2023-24 PDF (Download) MTS, CGL, CHSL, JE, CPO, Steno Exam Dates OUT

Benefits of reverse mortgage loan scheme

आईए जानते हैं इस reverse mortgage के लाभ क्या-क्या है:

 रिवर्स मॉर्टगेज मुख्य रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना (Loan Scheme for Senior Citizen) है । वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए शुरू किया गया है आईए जानते हैं इसके मुख्य लाभ कौन-कौन से हैं:

अतिरिक्त आय स्रोत

 वरिष्ठ नागरिक आमतौर पर बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit) और बचत योजना (Saving Scheme)या पेंशन योजना के आधार पर अपना जीवन यापन करते हैं। परंतु गिरते हुए स्वास्थ्य, बढ़ती उम्र के चलते कई बार यह रकम पूरी नहीं पड़ती ऐसे में इस योजना के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को एक एक्स्ट्रा इनकम सोर्स प्राप्त होता है जिससे वह अपना अंतिम समय सम्मानजनक तरीके से काट सकते हैं।

संपत्ति पर मालिकाना हक बनाए रखना

 रिवर्स मॉर्टगेज लोन के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक  घर गिरवी रखने के पश्चात भी अपने घर पर मालिकाना हक रखते हैं, उनके अंतिम समय तक बैंक उन्हें उनके घर से नहीं निकालती। हालांकि यह ऋण अवधि पूरे होने के बाद भी लागू होता है जहां बैंक किसी भी वरिष्ठ नागरिक को उसके घर से नहीं निकाल सकती।

Loan चुकाने की आवश्यकता नहीं

 इस योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को लोन (Loan to senior citizens) चुकाने का कोई प्रेशर नहीं होता । वरिष्ठ नागरिक अपना अंतिम समय अपने घर में रिवर्स मॉर्टगेज लोन का आर्थिक लाभ प्राप्त कर काट सकता है। वही आवेदनकर्ता के मरने के बाद या उसके कहीं और शिफ्ट हो जाने के पश्चात बैंक इस गिरवी रखे हुए घर को बेचकर अपनी लोन की राशि निकाल लेता है। हालांकि यदि उत्तराधिकारी चाहे तो ऋण राशि का भुगतान कर घर वापस भी प्राप्त कर सकता है।

आयकर लाभ

 वही रिवर्स मॉर्टगेज लोन को किसी प्रकार की आय नहीं माना जाता इसीलिए इस लोन पर इनकम टैक्स विभाग किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं वसूलता

reverse mortgage loan some imp points

लाभ के साथ-साथ रिवर्स मोर्टगेज लोन में कुछ कमियां भी है जो इस प्रकार से है:

  • Reverse mortgage loan की वजह से उधर करता के मरने के पश्चात उसकी संपत्ति बैंक द्वारा बेच दी जाती है ऐसे में उत्तराधिकारी को किसी प्रकार की कोई विरासत नहीं मिलती।
  • Reverse mortgage loan पर ट्रेडिशनल लोन से अधिक चार्ज लिया जाता है, वही इस पर ब्याज भी ट्रेडिशनल लोन से अधिक लगता है।
  •  रिवर्स मॉर्टगेज लोन लेने के पश्चात भी आवेदनकर्ता को अपने घर के अन्य खर्चो का वहन करना पड़ता है, जैसे की संपत्ति कर ,घर का इंश्योरेंस, घर के रखरखाव का खर्चा सब आवेदन करता को ही उठाना पड़ता है ।
  • वहीं यदि किसी वजह से आवेदनकर्ता को अपने घर में कोई रिनोवेशन करनी है या घर में कोई कंस्ट्रक्शन करना है तो ऐसे में आवेदनकर्ता को बैंक से अनुमति लेनी पड़ती है ।
  • इसके अलावा रिवर्स मॉर्टगेज लोन की टर्म और कंडीशन (Reverse Mortgage Loan Terms and Conditions) काफी जटिल होती है जिसे समझने के लिए आमतौर पर आवेदनकर्ता को कानूनी सलाह लेनी पड़ती है।

सिर्फ़ 5 मिनट में Union Bank of India Digital Mudra loan ₹1 लाख से 10 लाख Urgent बिना Guarantee

Pension Schemes 2023: Different ways to get Rs 10,000 monthly pension

निष्कर्ष: Reverse Mortgage Loan Apply Online

इस प्रकार कुल मिलाकर हम संक्षेप में यह कह सकते हैं कि Reverse mortgage loan RML  वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक बेहतर एक्स्ट्रा इनकम सोर्स जरूर है, परंतु इसकी जटिलता को देखते हुए वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह भी आवश्यक है कि वह रिवर्स मॉर्टगेज लोन के विकल्प को चुनने से पहले किसी कानूनी सलाहकार से मदद ले ले और इस लोन के लाभ और कमियों की तुलना करने के पश्चात ही Reverse mortgage loan के लिए आवेदन करें।

jeecup

Leave a Comment