RTPS Bihar Portal rtps.bihar.gov.in | RTPS बिहार जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र | RTPS Bihar Online Certificate Download | आरटीपीएस बिहार ऑनलाइन सर्टिफिकेट डाउनलोड | RTPS Bihar Online | RTPS Bihar Online Registration | आरटीपीएस पोर्टल |
RTPS Bihar 2023: अगर से आप बिहार राज्य के एक निवासी हैं तो आपको अपने कई सारे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए काफी सारे प्रमाण पत्र और जरूरी दस्तावेज बनाने की आवश्यकता पड़ती है। परंतु अभी हाल ही में बिहार सरकार के द्वारा अपने राज्यों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए RTPS Bihar Portal rtps.bihar.gov.in को लांच किया गया है। जिसके माध्यम से यह सभी कार्य आसानी पूर्वक संपन्न किए जा सकते हैं। RTPS Bihar Portal – e District Bihar के माध्यम से आप RTPS Bihar Online Application तथा RTPS Bihar Application Status जैसे आदि कार्य भी कर सकते हैं।
ऐसे में हम आज अपने इस लेख “RTPS Bihar 2023 rtps.bihar.gov.in” के माध्यम से आपको RTPS Bihar Online District Bihar Portal पर उपलब्ध सभी महत्वपूर्ण जानकारियों और उसकी सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे। जैसे कि इसके RTPS Bihar Registration 2023 की प्रक्रिया क्या है उसका प्रोसीजर? आदि अत्यधिक जानकारी हासिल करने के लिए लेख के अंत तक बने रहें तथा इसे ध्यान पूर्वक पूरा पढ़े।
RTPS Bihar 2023 (RTPS बिहार ऑनलाइन पोर्टल)
अब हम यहां पर इसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण है चर्चा करेंगे जिससे कि आप इसके अर्थ को समझ पाएंगे इसके अलावा आप इसके उद्देश्य को भी समझने में सक्षम हो सकेंगे। RTPS का अर्थ “सार्वजनिक सेवाओं का अधिकार” है, जो बिहार में एक सरकारी पहल है जिसका उद्देश्य नागरिकों को सार्वजनिक सेवाओं तक कुशल और समय पर पहुँच प्रदान करना है। इसके अलावा आप सभी इस बात से भी पूर्ण रूप से परिचित होंगे कि यह पहल Bihar Public Service Rights Act के माध्यम से लागू की गई है, जिसे 2011 में पारित किया गया था और इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नागरिकों को निर्धारित समय सीमा के भीतर निर्दिष्ट सार्वजनिक सेवाएं उपलब्ध कराना था।
आरटीपीएस अधिनियम (rtps act) के तहत आने वाली सेवाओं में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र जैसे विभिन्न प्रमाण पत्र और दस्तावेज जारी करने के साथ-साथ कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और आवास से संबंधित सेवाएं सम्मिलित हैं। RTPS अधिनियम नागरिकों के लिए सार्वजनिक सेवाओं को प्राप्त करने में किसी भी मुद्दे या देरी की रिपोर्ट करने के लिए एक शिकायत निवारण तंत्र भी स्थापित करता है। बिहार सरकार के द्वारा बिहार के नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने के लिए RTPS Bihar Web Portal rtps.bihar.gov.in की शुरुआत की गई है।
rtps.bihar.gov.in Portal RTPS Bihar का उद्देश्य
- जैसा कि आप जानते हैं कि किसी भी सेवा का लाभ प्राप्त करने के लिए cast , residence और residential certificate का होना बहुत जरूरी है।
- इन certificates का इस्तेमाल करने वाले लोगों से सरकारी tax भी लिया जाता है।
- ऐसे में अगर आपके पास कोई ऐसा रास्ता है जिससे आप अपनी सभी चिंताओं को शांत कर सकें तो यह आपके लिए जरूर है खुशी की बात होगी सरकार की ओर से यह RTPS Online सेवा राज्य में समस्याओं को खत्म करने के उद्देश्य से की गयी है।
- अब बिहार के नागरिकों को किसी भी सरकारी अवकाश के लिए आवेदन की आवश्यकता नहीं है।
- अब आप आसानी से अपने Mobile Phone से या Company का उपयोग कर घर बैठे, Income ,residence certificate आदि बनवा सकते हैं या अपना cast , income certificate बनवा सकते हैं।
RTPS Bihar Online का लाभ
- बिहार राज्य का RTPS online portal , लोगों को certficates एवं अन्य online सेवाएं प्रदान करता है।
- राज्य के लोग RTPS portal के माध्यम से, जरूरी certificates के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- लोगों को RTPS counter जाने की जरुरत भी नहीं है।
- वे ओलिने ही घर बैठे portal के जरिए E-सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।
- State और Central Government ने बहुत सी ऐसी योजनाएं शुरू की है जिनमें cast , residence , income certificate की आवश्यकता होती है।
- Bihar राज्य के छात्र-छात्राओं को भी cast , income certificate एवं Residential Certificate आदि अन्य certificates की जरुरत पड़ती है।
- School या College में प्रवेश लेने के लिए भी छात्र-छात्राओं को ये certificates जमा करने पड़ते हैं।
- सरकार के इस RTPS online portal के जरिए अब आप अपने Mobile Phone से ही घर बैठे ही apply कर सकते हैं।
RTPS Service Plus Portal के लिए पात्रता
- Portal पर apply करने की आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
- आवेदक का Bihar राज्य का स्थायी निवासी होना जरूरी है।
- Online Apply की प्रक्रिया पूरी करने के लिए Important Documents को upload करना जरूरी है।
- राज्य के सभी वर्ग के लिए जरुरी certificates जमा करना मान्य है।
- Apply करने के लिए Mobile या Company का होना जरुरी है।
RTPS Bihar Portal Overview
पोर्टल का नाम | आरटीपीएस बिहार |
इस पर उपलब्ध सेवाएं | प्रमाण पत्र सेवाएं, अनुज्ञप्ति सेवाएं, राजस्व सेवाएं अवलोकन सेवाएं आदि उपलब्ध। |
श्रेणी | एक प्रकार की सरकारी योजना |
ऑफिशियल वेबसाइट | rtps.bihar.gov.in |
RTPS Bihar Portal द्वारा दी जाने वाली सेवाएं
- Residential Certificate
- Cast Certificate
- Income Certificate
- Income एवं asset certificate
- Birth Certificate
- Death Certificate
- Character Certificate
- Driving License आदि
RTPS Bihar Certificate Download 2023 : Income, Caste, Residence certificate applied online
बिहार राज्य सरकार ने नागरिकों के विभिन्न प्रमाण पत्रों और योजनाओं यानी कि RTPS Bihar portal को लॉन्च किया है। RTPS अर्थात ‘right to public service’ है। जिसके माध्यम से जातीय प्रमाण पत्र, आधिवास, आय, जन्म, मृत्यु आदि जैसे प्रमाण पत्र को निकालने के लिए RTPS Bihar Portal (serviceonline.bihar.gov.in) की सहायता ले सकते हैं।
विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों को डाउनलोड करने के लिए हमने आपके साथ कुछ स्टेप शेयर की जिसकी मदद से आप अपनी इस प्रक्रिया में अपने आप को काफी सक्षम महसूस करेंगे। वेस्ट स्टेप्स नीचे निम्नलिखित हैं जिन्हें आप देख सकते हैं –
- सबसे पहले आपको RTPS बिहार ऑनलाइन पोर्टल की लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप इसके RTPS Home Page पर पहुंच चुके होंगे।

- जहां पर आप को विभिन्न प्रकार के विकल्प देखने को मिलेगी आपको उसमें ऑनलाइन माध्यम से स्वयं प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन करें “Apply for Certificate Link” वाले विकल्प पर क्लिक करना है।

- अगर से आप नई दिल्ली कार्यालय से प्रमाण पत्र हासिल करना चाहते हैं तो आपको नीचे वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा नहीं तो आप ऊपर वाले विकल्प पर ही क्लिक करेंगे।

- इस प्रक्रिया के पूरे हो जाने के बाद अर्थात क्लिक करने के बाद आपके पास एक सूचना आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी जो कि निम्न प्रकार की होगी।

- इसके बाद आपको नीचे स्क्रॉल करना होगा तथा निम्नलिखित विकल्प आपको दिखाई दे रहे होंगे उसमें से आपको हाईलाइट किए गए विकल्प का चयन करना होगा।

- उपरोक्त विकल्प पर क्लिक करने के बाद अब आपके पास Income, caste etc certificate के विकल्प खुलकर सामने आ जाएंगे। आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार ही प्रमाण पत्र के विकल्प पर क्लिक करना है।
- उदाहरण के लिए मान लेते हैं कि हमें Residential certificate पर की आवश्यकता है। तो इसके लिए आपको इस प्रकार का विकल्प देखने को मिलेगा जिस पर आप को क्लिक करना होगा।
- जैसे आप RTPS caste certificate के जिला अधिकारी स्तर पर क्लिक कर देंगे। उसके बाद आपके सामने एक ऐसा पेज खुल कर आएगा वहां आपको अपने certificate number और आवेदक का नाम दर्ज कर आप प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
- इस प्रकार आपके डाउनलोड करने की प्रक्रिया या फिर अगर से हम यूं कहें कि प्रमाण पत्र निकालने की प्रक्रिया यहां पर पूर्ण होती है।
हमने के साथ ऊपर लिखित जो स्टेप्स शेयर की है उनकी मदद से आप आसानी पूर्वक Income Certificate, EWS Certificate, Caste Certificate etc. प्राप्त कर सकते हैं या जो कि काफी ज्यादा बेनिफिशियल होगा।
RTPS Bihar Portal Registration 2023 (signup)
RTPS Bihar Service Plus Online Registration 2023: अब हम यहां पर RTPS Bihar Online Regstration की प्रक्रिया को समझने का प्रयास करेंगे। जैसा कि आप लोग भी जानते होंगे कि इस प्रकार की प्रक्रिया के अंदर विभिन्न प्रकार के समस्याओं का लोगों द्वारा सामना किया जाता है। परंतु इस का हल मौजूद है। हमने उसी को ध्यान में रखते हुए आपके लिए कुछ स्टेप्स को शेयर किया है ताकि आप आसानी पूर्वक rtps bihar के लिए Online registration कर सकें। जो स्टेप्स आपको फॉलो करने हैं वह नीचे लिखित हैं –
- इसके लिए सर्वप्रथम आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- उस पर क्लिक करने के बाद आप इसके होम पेज पर पहुंचेंगे। जहां पर आपको RTPS Bihar Registration का विकल्प देखने को मिलेगा।
- आपको उस विकल्प पर क्लिक कर देना है।

- इसके बाद आपको “RTPS bihar Certificate Apply Now” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने RTPS Bihar Service Plus Application Form ओपन हो जाएगा जिसमें आपको पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
- उसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेजों को दिए गए फॉर्मेट के अनुसार अपलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको अपने द्वारा की गई, इस पूरी प्रक्रिया को एक बार चेक कर लेना है कहीं पर कोई मिस्टेक, तो नहीं उसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार आपका RTPS Bihar Service Plus Online Registration पूर्ण होता है।
RTPS Bihar Portal Login कैसे करें ?
- सबसे पहले RTPS Bihar Portalofficial website पर जाएँ।
- Homepage पर आपको Login का विकल्प दिखाई देगा।
- उसके बाद, ‘Login ID ‘ और ‘Password ‘ डालें।
- Captcha Code डालें और “RTPS Login ” पर Click करें।

RTPS Bihar Application Status check करने की प्रक्रिया
RTPS Bihar Income Certificate Status Check Process: आप देखते होंगे अक्सर लोगों द्वारा इस बात की शिकायत की जाती है कि उन्होंने RTPS Registration 2023 की प्रक्रिया पूरी कर दी है। परंतु फिर भी उन्हें उसका लाभ नहीं प्राप्त हो पा रहा है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आपने जो रजिस्ट्रेशन किया है आप उसके RTPS Bihar Certificate Status Check को एक बार जरूर चेक करें कि वह कहां पर रुका हुआ है या फिर उसमें किस प्रकार की समस्या आ रही है। जिसमें आपको करेक्शन करनी है। यह कार्य तभी हो सकता है जब आप अपने Application Status जान सकें। इसी कारण यहां पर इस बात को समझेंगे एप्लीकेशन स्टेटस को किस प्रकार से देखा जा सकता है। उसके लिए कुछ स्टेप्स है जिन्हें आप को फॉलो करना होगा।
- एप्लीकेशन स्टेटस को चेक (RTPS Bihar rtps.bihar.gov.in Status Check) करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर नागरिक अनुभाग पर क्लिक करना होगा।

- जिसके बाद आपकी कंप्यूटर की स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार के विकल्प आ जाएंगे।
- ऊपर दिए गए विकल्पों में से आपको अपने application status वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- साथी अगर आप चाहते हैं कि RTPS Registration भी करना चाहते हैं, तो उसकी सुविधा भी उपलब्ध है आप वो भी कर सकते हैं।
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल कर आ जाएगा।
- जिसमें आपको मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रक्रिया के पूरे हो जाने के बाद आपकी स्क्रीन पर आपके RTPS Bihar Online Status प्रदर्शित हो जाएगा जिसे आप अब आसानी पूर्वक देख सकते हैं।
- इस प्रकार आपके एप्लीकेशन स्टेटस को चेक करने की प्रक्रिया भी पूर्ण होती है।
RTPS Bihar Income Certificate Apply
- सबसे पहले आपको official website पर Income Certificate Application Form के page पर जाना है।
- आपके सामने एक form खुलकर आएगा आपको उसे भरना है और जांच करके उसे submit करना है।
- अब कैप्चा कोड डालें और “Proceed” पर क्लिक करें।

FAQs: RTPS Bihar अक्सर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न
हमने इस लेख के माध्यम से इससे संबंधित पूरी जानकारी अपने लेख में प्रदान कर दी है। जिसे अब आप आसानी पूर्वक देख देख सकते हैं तथा उससे मदद भी हासिल कर सकते हैं।
अगर से आप बिहार के निवासी हैं और आप भी RTPS Online Portal की सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जिसके बाद आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
जी हां बिल्कुल इस Portal RTPS का प्रमुख उद्देश्य यही है कि आप अपने आसानी पूर्वक अपने दस्तावेजों को इस पोर्टल के माध्यम से निकाल सकें। इसके अलावा हम एक जरूरी बात भी आपको बता दें कि हमने उस पोर्टल के माध्यम से दस्तावेजों को निकालने की प्रक्रिया पर काफी लंबी चर्चा की है तो आप उसे भी देख सकते हैं।