[aissee.nta.ac.in] All India Sainik School Admission 2024-25

 All India Sainik School Admission 2024-25: National Testing agency (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषणा की है कि Sainik School Admission Form 2024 अक्टूबर 2023 में जारी किए जाएंगे। वे सभी आवेदक जो इस स्कूल में दाखिले हेतु आवेदन (All India Sainik School Admission 2024-25) करने के इच्छुक हैं तथा योग्य पात्र हैं ,वह सभी अधिकारीक वेबसाइट पर जाकर सैनिक Sainik School Admission Form 2023-24 भर सकते हैं।
अक्टूबर 2023 को वेबसाइट पर All India Sainik School Admission 2024-25 Application Form के लिए आवेदन लिंक को सक्रिय किया जाएगा तथा आवेदन विंडो समाप्त होने के पश्चात Correction window खोला जाएगा ,जिसके माध्यम से आवेदक आवेदन के दौरान हुए गलतियों को सुधार सकते हैं।

जैसा कि हम सब जानते हैं सैनिक स्कूल एडमिशन साल में एक बार गठित किया जाता है, साल 2023-24 के सत्र के लिये भी इस परीक्षा का आयोजन जनवरी 2023 में किया गया था। हाल ही में All India Sainik School Admission 2024-25 के लिए आवेदन स्वीकारे जाने की भी बात कही गई है, जिसके लिए आवेदकों को aissee.nda.nic.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

All India Sainik School Admission 2024-25
 All India Sainik School Admission 2024-25

All India Sainik School Admission 2024-25

ArticleAll India Sainik School Admission 2024-25
Year2024-25
ModeOnline
Application Date21 October 2023
Class6th and 9th
Websiteaissee.nta.nic.in

Sainik School Admission Form 2024-25

आपकी जानकारी के लिए बता दें All India Sainik School Admission 2024-25 में आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है, Sainik School Entrance Exam 2024-25 में चयनित उम्मीदवारों को ही सैनिक स्कूल में प्रवेश दिया जाता है। सैनिक स्कूल ने फ़िलहाल जवाब कुंजी तथा कॉल लेटर, मेडिकल चेकअप और स्कूल एडमिशन तिथि से जुड़ी अन्य तिथियों के बारे में किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। Sainik School Entrance Exam 2024 के लिए NTA ने महत्वपूर्ण तिथियों के के बारे में अपनी वेबसाइट पर घोषणा की है जो इस प्रकार से हैं :-

Sainik School Admission Form 2024 जारी date21 अक्टूबर 2023
Sainik School Admission 2024 Form की अंतिम तिथि30 नवम्बर 2023
फीस भुगतान की तिथि30 नवम्बर 2023
correction विंडो खुलने की तिथि2 दिसम्बर 2023
correction विंडो बंद होने की तिथि6 दिसम्बर 2023
Sainik School Admission Admit Card 2024 जारी करने की तिथिजनवरी 2024
Sainik School Admission Test Date 2024जनवरी 2024

2024-25 Sainik School admission के लिए पात्रता मानदंड क्या है ?

Sainik School में एडमिशन लेने के लिए छात्रों में निम्नलिखित पात्रता मानदंड होना आवश्यक है:-

  • कक्षा छठवीं के लिए दाखिला लेने के लिए लड़का ,लड़की दोनों ही Sainik School Admission Form भर सकते हैं।
  • छठवीं में दाखिले हेतु छात्र की आयु 31 मार्च 2024 तक 10 से 12 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।
  • यदि कोई छात्र 9वीं के लिए सैनिक स्कूल में पंजीकरण कराने का इच्छुक है तो छात्र के पास कक्षा आठवीं का उत्तीर्ण मार्कशीट होना आवश्यक है।
  • कक्षा 9वीं के लिए छात्र की आयु 31 मार्च 2024 को 13 से 15 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।

PM E MUDRA Loan Apply Online 2023: सरकारी स्कीम से ₹1 से ₹10 लाख का लोन कम ब्याज में बिना डॉक्यूमेंट – Sarkari Loan Scheme Form

Pratibha Kiran Scholarship 2023 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लोगिन व एप्लीकेशन स्टेटस

Sainik School admission 2024 हेतु जरूरी दस्तावेज

  • छात्र का जन्म प्रमाण पत्र
  • छात्र का निवास प्रमाण पत्र
  • छात्र का जाति प्रमाण पत्र
  • अभिभावक का आय प्रमाण पत्र
  • अभिभावक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • और छात्र के हस्ताक्षर

सैनिक स्कूल Admission 2024 Fee payment

  • वे सभी आवेदक जो सैनिक स्कूल में आवेदन फॉर्म भरने वाले हैं उन्हें सैनिक स्कूल में आवेदन करने के लिए भुगतान शुल्क भी भरना होगा, जिसके लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण शुल्क स्वीकार किये जाएंगे।
  • छात्र क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या पेटीएम के माध्यम से यह fee payment कर सकते हैं।
  • सामान्य और रक्षा श्रेणी के लिए शुल्क ₹650 निर्धारित किया गया है।
  • SC/ST श्रेणी के लिए यह शुल्क ₹500 निर्धारित किया गया है।

Reservation process for Sainik School Admission 2024

सैनिक स्कूल प्रवेश प्रक्रिया में आरक्षण प्रक्रिया निम्नलिखित प्रकार से होती है:-

श्रेणीReservation
Sc15%
St7.5%
गृह राज्य छात्र67%
अन्य राज्य छात्र33%
सैनिकों के बच्चे25%

Sainik School Admission 2024 Registration form भरने की प्रक्रिया

वे सभी छात्र जो सैनिक स्कूल 2024-25 में आवेदन करने के इच्छुक हैं वह निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो कर के आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं :-

  • सबसे पहले छात्र को Sainik School की Official Website पर जाना होगा।
  • उसके पश्चात में होम पेज पर New Registration के बटन को क्लिक करना होगा।
  • Sainik School Admission 2024 New Registration बटन पर क्लिक करने के पश्चात छात्र के सामने जरूरी विवरण आएगा जिसे छात्र को पढ़ना पड़ेगा और Disclaimer Box को चेक कर Proceed के विकल्प को क्लिक करना पड़ेगा।
  • इसके पश्चात अगले पेज़ में छात्र को अपना व्यक्तिगत विवरण और संपर्क विवरण भरना होगा।
  • जरूरी विवरण भरने के पश्चात छात्र को एक Password सेट करना होगा।
  • पासवर्ड case Sensitive होता है इसीलिए छात्र को पासवर्ड चुनते समय ध्यान रखना होगा।
  • इसके पश्चात छात्र को एक Security Question चुनना होगा और जिसका उत्तर भी भरना होगा।
  • इस प्रकार सुरक्षा पिन चुनने के बाद छात्र को Captcha code भरना होगा ।
  • Captcha code भरने के पश्चात छात्र को Sainik School Admission Form 2024 सेव करना होगा ।
  • फार्म सेव करने के पश्चात छात्र को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात छात्र के सामने फॉर्म का review पेज खुलेगा छात्र को रिव्यू पेज पर फॉर्म को एक बार फिर से चेक करना होगा, यदि किसी प्रकार की त्रुटि दिखाई देती है तो छात्र को उसे ठीक करना होगा।
  • सारी त्रुटियों को ठीक करने के पश्चात छात्र को फाइनल सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात उम्मीदवारों को आवेदन संख्या के साथ आवेदन पृष्ठ पर login इन करना होगा।
  • आवेदन पर लॉगइन करने के पश्चात छात्र को अपना लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और सारे दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना होंगा।
  • दस्तावेज और फोटो अपलोड करने के पश्चात छात्र को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान छात्र क्रेडिट डेबिट कार्ड से कर सकता है।
  • दस्तावेज अपलोड होने के पश्चात और शुल्क का भुगतान करने के पश्चात छात्र को फाइनल सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार छात्र सैनिक स्कूल में दाखिला हेतु आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेता है।

आवेदन प्रक्रिया के दौरान छात्र को मिले Application Number और Password को छात्र को अपने पास सहेज कर रखना होगा क्योंकि यह नंबर एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय छात्र के काम आता है। इसके अलावा छात्र को शुल्क की रसीद भी अपने पास संभाल कर रखनी होती है।

NVS Admit Card 2024 Class 6, 9 Exam Date, Hall Ticket Download Link

CDS 2024 Application Form, Age Limit, Eligibility, Pattern, Exam Date

Sainik School Application Form जमा करने से पहले कुछ जरूरी तथ्य

  • छात्रों को प्रवेश पत्र भरने से पहले अपने पास सारे जरूरी दस्तावेज तैयार रखना जरूरी है।
  • एक बार फॉर्म जमा होने के पश्चात आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जाता ।
  • त्रुटि पूर्ण आवेदन स्वीकार नहीं जाते इसीलिए छात्रों से निवेदन है कि वह आवेदन करने से पहले दिशानिर्देश पूरी तरह से पढ़ ले ।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात भुगतान रसीद और आवेदन संख्या को अपने पास सेव करके रखना जरूरी है क्योंकि अंतिम प्रवेश के दौरान इन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

FAQs: All India Sainik School Admission 2024-25

Sainik School Registration की अंतिम तिथि क्या है?

Sainik School में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2023 बतायी जा रही हैं।

क्या सैनिक स्कूल में entrance fees लड़के और लड़कियों के लिए समान है ?

हाँ, लड़कियों और लड़कियों के लिए NTA AISSEE 2024 का आवेदन शुल्क समान है। हालांकि श्रेणीवार यह शुल्क अलग-अलग है यानी SC /ST के लिए 400 रु. और अन्य श्रेणी के छात्रों के लिए 550 रु.

Sainik School के लिए Application Form भरने की official website क्या है ?

Sainik School के लिए Application Form भरने की official website aissee.nta.nic.in है।

Sainik School में Admission पाने के लिए आयु सीमा क्या हैं ?

छठवीं में दाखिले हेतु छात्र की आयु 31 मार्च 2024 तक 10 से 12 वर्ष के बीच की होनी चाहिए तथा कक्षा 9वीं के लिए छात्र की आयु 31 मार्च 2024 को 13 से 15 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।

Leave a Comment