Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana 2023: हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने Solar Plant Scheme के अंतर्गत एक बड़ा निर्णय लिया है, जिसमें Solar Plant Scheme की लिमिट को 25 kilowatts से बढ़ाकर 200 kilowatts कर दिया गया है।
जैसा कि हम सब जानते हैं इस योजना में अब तक केवल 25 किलोवाट के Solar Plant को लगाने की ही अनुमति दी गई थी ,परंतु हाल ही में सरकार ने CM Solar Self Employment Scheme के अंतर्गत इस योजना में Solar Plant Capacity को बढ़ा दिया है जिससे अब प्लांट मालिक 25 किलो वाट की जगह 200 किलो वाट का प्लांट लगा सकेंगे। इसके साथ ही प्लांट में लागत बढ़ाने की भी मंजूरी दी गई है । वही उत्तराखंड सरकार ने आदेश दिया है कि सोलर प्लांट लगाने वालों को Micro Small and Medium Enterprises के अंतर्गत भी सब्सिडी दी जाएगी।
CM Solar Self Employment Scheme के अंतर्गत सब्सिडी
अब तक उत्तराखंड में सोलर प्लांट का चलन इतना ज्यादा नहीं था जिसकी वजह से कमाई काफी कम हो रही थी। इसी बात को देखते हुए CMSSES के अंतर्गत केवल 25 किलोवाट के ही सोलर प्लांट लगाने की परमिशन मिली थी । परंतु उत्तराखंड में योजना को मिले भारी प्रतिसाद की वजह से सरकार ने इस योजना के अंतर्गत सोलर प्लांट की capacity को बढ़ाने का निर्णय लिया है जिससे अब Solar Plant को 25 किलो वाट की जगह 200 किलो वाट का प्लांट कर किया जा सकता है ।
Solar Plant को लोगों द्वारा मिले भारी प्रतिसाद को देखते हुए सरकार ने इस योजना के अंतर्गत 10,000 Solar Plant लगाने का लक्ष्य भी रखा है। फिलहाल उत्तराखंड में सोलर प्लांट का आंकड़ा 1,000 तक भी नहीं पहुंचा है परंतु जिस भारी उत्साह से उत्तराखंड में लोग CM Saur Self Employment Scheme को बढ़ावा दे रहे हैं आने वाले कुछ सालों में 10,000 Solar Plant का लक्ष्य पूरा हो जाएगा।
CMSSES Subsidy में भी इजाफा
CMSSES के अंतर्गत 25 किलोवाट तक के प्लांट में कमाई काफी कम हो पा रही थी। इसी बात को देखते हुए सरकार ने solar plant capacity को बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिससे कि बढ़ती कमाई को देखते हुए लोगों का रुझान और ज्यादा बड़े और प्रदेश में ऊर्जा के वैकल्पिक स्त्रोत को बढ़ावा मिले ।
कहा जा रहा है कि 200 किलो वाट के प्लांट को मंजूरी मिलने से अब income पहले से ज्यादा अधिक होगी ऐसे में संशोधन के बाद solar plant subsidy को भी बढ़ाने का फैसला किया गया है ।पहले जहां ₹40,000 per kilowatt की सब्सिडी दी जाती थी वहीं सब्सिडी को बढ़ाकर अब ₹50,000 per kilowatt की सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी ।
क्योंकि इस प्लांट में लागत के अनुपात में ही सब्सिडी दी जाती है जिसे बदलकर अब सरकार अधिक सब्सिडी देने वाली है । वहीं यदि कोई व्यक्ति MSME करना चाहता है तो उसे भी सोलर प्लांट लगाने में सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा । इसके लिए सरकार ने Frontier Districts में कुल 40, Hill districts में 35 और Plains Districts में 30 सब्सिडी का मानक तय किया है। साथ ही साथ उत्तराखंड सरकार ने ऑनलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार करने की बात भी कही है
Previous Applicants भी लगा सकते है 200 किलोवाट का सोलर प्लांट
इसके साथ ही वे सभी निवेशक जिन्होंने पहले ही 25 किलोवाट का प्लांट लगा लिया है, वे Solar Plant की क्षमता को बढ़ा सकते हैं । प्लांट में संशोधन करके वह 25 KW के प्लांट को 200 KW तक कर सकते हैं।इसके साथ ही वे सभी आवेदक जिन्होंने पूर्व में 25 किलोवाट के लिए आवेदन किया था पर किसी वजह से लगा नहीं पाए वह भी अब बिना किसी Formality के 200 किलोवाट तक का प्लांट लगा सकते हैं।
इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार ने NGO (Non-governmental organization) को भी सोलर प्लांट लगाने की परमिशन दे दी है। Non-governmental organization के साथ-साथ अब women’s group भी प्रदेश में सोलर प्लांट लगा सकते हैं। कुल मिलाकर Solar Plant को मिले भारी प्रतिसाद को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने Solar Plant Scheme में काफी संशोधन किया है जिससे प्रदेश में alternative power को बढ़ावा मिले।
UKMSSY 2023 के लिए योग्यता
मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के लिए पात्र बनने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित पात्रता मानदंड पूरे करने होंगे:-
- यह योजना केवल उत्तराखंड के स्थाई निवासियों के लिए ही मान्य होगी।
- UKMSSY के तहत राज्य के enterprising youth, rural unemployed और 18 वर्ष से अधिक उम्र के किसान भाग ले सकते हैं।
- इस योजना में भाग लेने हेतु Educational qualification की कोई बाध्यता नहीं होगी।
- योजना में एक व्यक्ति को एक ही Solar Power Plant allot किया जायेगा।
Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana Registration 2023
- सबसे पहले MSSY Official Website (msy.uk.gov.in) पर जाएं।
- Homepage पर, योजना का नाम “Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana (MSSY)” चुनें।
- मुख्य मेनू में मौजूद MSSY Online Application अनुभाग के अंतर्गत MSSY registration link पर क्लिक करें।
- तदनुसार, UKMSSY ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म नीचे दिखाए अनुसार दिखाई देगा :-

- अपना नाम, ई-मेल आईडी, पासवर्ड, पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, पता, जिला, शहर, पिन कोड और मोबाइल नंबर का उपयोग करके एक account बनाएं।
MSSY 2023 Login
- सबसे पहले MSSY Official Website (msy.uk.gov.in) पर जाएं।
- Homepage पर, योजना का नाम “Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana (MSSY)” चुनें।
- Apply Here के विकल्प पर क्लिक करना है।
- आपके सामने login का पेज खुलकर आ जाएगा।
- आपको अपनी mail-id, password और captcha code डालकर लॉगिन कर लेना है।

FAQs: Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana 2023
UKMSSY का पूरा नाम Uttarakhand Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana है।
MSSY की official website msy.uk.gov.in है।
CM Solar Self Employment Scheme के अंतर्गत पहले जहां ₹40,000 per kilowatt की सब्सिडी दी जाती थी वहीं सब्सिडी को बढ़ाकर अब ₹50,000 per kilowatt की सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी ।
CMSSES के अंतर्गत Solar Plant Capacity को 25 kilowatts से बढ़ाकर 200 kilowatts कर दिया गया है।
Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana के अंतर्गत सरकार ने Frontier Districts में कुल 40, Hill districts में 35 और Plains Districts में 30 सब्सिडी का मानक तय किया है ।