SBI General Insurance कंपनी, बीमा कंपनियों की लिस्ट में एक शीर्ष कंपनी मानी जाती है । SBI इंश्योरेंस कंपनी अपनी पारदर्शी कार्य प्रक्रिया ,ग्राहक के प्रति सहानुभूति, बेहतरीन ग्राहक सेवा के लिए काफी लंबे समय से मार्केट में अव्वल नंबर पर बनी हुई है। वही यह कंपनी कम प्रीमियम में बेहतरीन सर्विसेज ग्राहकों को उपलब्ध करा रही है, जिससे ग्राहक आकर्षक कीमतों पर बेहतर insurance policy प्राप्त कर पा रहे हैं । State Bank of India General Insurance Company IRDA प्रमाणित कंपनी है, जिसके अंतर्गत 21000 से अधिक कर्मचारी और 8000 से अधिक एजेंट काम कर रहे हैं। State Bank of India General Insurance Company एक ऐसी जनरल इंश्योरेंस कंपनी है जो शहर के साथ-साथ ग्रामीण और दुरदराज के इलाकों में भी अपनी पहुंच बनाये हुए है।
State Bank of India का अपना एक गुडविल मार्केट है जिसकी वजह से लगातार कुछ वर्षों से यह कंपनी Best Insurance Company और Best Insurance Leader के अवार्ड जीत रही है। इसके अलावा यह कंपनी ISO प्रमाणित है वहीं टेक्नोलॉजी के उपयोग में भी इस कंपनी ने अन्य कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है ।लगातार बीमा के क्षेत्र में नए इनीशिएटिव लेने की वजह से इसे Initiative of the Year का खिताब भी मिल चुका है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के कार बीमा की बात करें तो यह Car insurance company उपभोक्ताओं को बेहतरीन सर्विसेज के साथ-साथ add on cover भी उपलब्ध कराता है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के कार बीमा कम्पनी उपभोक्ताओं को देश में 125 स्थान पर 22000 से अधिक शाखाओं में नेटवर्क का लाभ मिलता है । वही क्लेम के निपटारों की बात करें तो अब तक एसबीआई 11000 करोड़ से अधिक के दावों को निपटा चुकी है इसीलिए एसबीआई की क्लेम पॉलिसी को स्मूथ क्लेम पॉलिसी माना जाता है।
आईए जानते हैं SBI Car Insurance policy के कुछ मुख्य लाभ
- SBI Car Bima खरीदने पर ग्राहक को 15 लाख रुपए तक का व्यक्तिगत दुर्घटना कवर मिलता है।
- वहीं गाड़ी में बैठने वाले अन्य यात्रियों को ₹200000 तक का कवर भी दिया जाता है।
- इसके अलावा SBI Car Insurance लेने पर आपको तृतीय पक्ष के कवर के साथ-साथ गाड़ी को या अन्य किसी संपत्ति को होने वाले नुकसान पर भी कवर मिलता है।
- यदि आपकी गाड़ी प्राकृतिक आपदा की वजह से क्षतिग्रस्त हो जाती है तो SBI ऐसी हालत में भी आपको कम प्रीमियम पर बेहतरीन कवरेज देती है।
- Car Insurance from SBI लेने पर आप मिनिमम प्रीमियम पर एड ऑन सर्विसेज भी खरीद सकते हैं जिसमें आपको गाड़ी पर अतिरिक्त सुरक्षा कवर मिलता है यह add on services इस प्रकार है
- यदि आपकी गाड़ी कोई ड्राइवर या वेतन भोगी कर्मचारी चल रहा है और यदि ऐसी हालत में दुर्घटना हो जाती है तो SBI से Insurance लेने पर आप लीगल फॉर्मेलिटी से बच जाते हैं।
- वहीं यह आपको Zero depreciation cover भी उपलब्ध कराता है, जिससे आपको भविष्य में कम फाइनेंशियल लॉस होता है।
- इसके अलावा एसबीआई कार इंश्योरेंस एलपीजी ,सीएनजी या डबल फ्यूल किट पर चलने वाली कार पर भी अलग से कवरेज देता है।
- SBI Car Insurance खरीदने पर आपको दुर्घटना के समय स्पेयर पार्ट पर भी कवरेज मिलता है।
- यदि आपने ऐड ऑन सर्विसेज के लिए प्रीमियम भरा है और आपने पिछली पॉलिसी अवधि में किसी प्रकार का दवा नहीं किया तो आपको नई पॉलिसी के दौरान प्रीमियम पर छूट भी मिलती है।
- इसके अलावा गाड़ी गुम हो जाने या चोरी हो जाने की स्थिति में भी एसबीआई आपको चाबी बदलने से लेकर अन्य लागत पर भी कवर उपलब्ध कराता है।
- इसके अलावा SBI अपने उपभोक्ताओं को गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने पर गाड़ी में रखे अन्य सामान की निजी हानि पर भी कवर उपलब्ध कराता है ।
- वहीं यदि दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी की मरम्मत करने करने में यदि अधिक समय लग रहा है तो ऐसे में SBI 10 दोनों के लिए add on policy के तहत अधिकतम लाभ ग्राहक को उपलब्ध कराता है जिसमें SBI ग्राहक को नकद लाभ प्रदान करता है।
Bihar Police Bharti 2023 : Check Revised Exam Dates, Eligibility, Exam Pattern @csbc.bih.nic.in
NFR Sports Quota Recruitment 2023 : Apply Online, Eligibility, Salary, @nfr.indianrailways.gov.in
किस प्रकार खरीदे State Bank of India Car Insurance Policy
एसबीआई कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के लिए ग्राहक ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीके इस्तेमाल कर सकता है ,जिसके लिए ग्राहक को निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे
- SBI car insurance ऑनलाइन माध्यम से खरीदने के लिए सबसे पहले उपभोक्ता को SBI General Insurance के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके पश्चात उपभोक्ता को वहां कार इंश्योरेंस के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- कार इंश्योरेंस के लिंक पर क्लिक करने के पश्चात उपभोक्ता को वाहन विभिन्न जानकारी भरनी होगी ।
- अपने वाहन का जरूरी विवरण भरने के पश्चात उपभोक्ता को प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इसके पश्चात उपभोक्ता के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आ जाता है ,ओटीपी सत्यापन के पश्चात उपभोक्ता के सामने विभिन्न पॉलिसीज के विकल्प आ जाते हैं ।
- इसके पश्चात उपभोक्ता अपनी जरूरत की पॉलिसी को चुन सकता है और उसके बाद Add on भी चुन सकता है जिसके लिए उपभोक्ता को अलग से प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
- इसके बाद उपभोक्ता पेमेंट गेटवे पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट कर सकता है।
- पेमेंट होने के कुछ ही मिनट में उपभोक्ता के ईमेल पर पॉलिसी के दस्तावेज और पेमेंट की रसीद भेज दी जाती है।
Bank of Baroda Digital Loan Apply 2023: सिर्फ 5 मिनट में 10 हजार से 10 लाख का लोन सिर्फ KYC से
Low Cibil Score Loan 2023: अर्जेंट लोन ₹40000 का बिना किसी इनकम प्रूफ और गारंटी के
निष्कर्ष: SBI Car Insurance
इस प्रकार इन आसान सी स्टेप से उपभोक्ता एसबीआई कार इंश्योरेंस SBI car insurance ऑनलाइन माध्यम से खरीद सकता है ,वहीं यदि उपभोक्ता SBI Insurance Claim करना चाहे तब भी वह ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठा सकता है ।अधिक जानकारी के लिए आपसे निवेदन है कि आप SBI General Insurance की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट करें।