SBI PO Cut Off 2023: एसबीआई इस दिन जारी करेगी पीओ प्रीलिम्स कटऑफ, यहां देखें श्रेणी-वार कटऑफ मार्क्स

SBI PO Cut Off 2023: गत दिनों SBI PO 2023 की प्रारंभिक परीक्षा का तीसरा और अंतिम दिन था। 8 नवंबर को SBI Po 2023 की प्राथमिक परीक्षा समाप्त हुई है और अब जल्द ही SBI PO प्राथमिक परीक्षा की कट ऑफ लिस्ट जारी होगी। वे सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वह जल्द ही कट ऑफ स्कोर आधिकारिक वेबसाइट पर देख पाएंगे । जानकारी के लिए बता दे कट ऑफ स्कोर वह न्यूनतम अंक होते हैं जो प्रत्येक परीक्षार्थी के लिए परीक्षा में हासिल करना जरूरी होता है । कट ऑफ अंक हासिल करने वाले परीक्षार्थी को ही अगले चरण में भेजा जाता है।

SBI PO Cut Off Marks 2023

जानकारी के लिए बता दें कट ऑफ अंक की गणना आमतौर पर कई कारकों पर निर्भर होती है जैसे कि कुल नियुक्तियों की संख्या ,आवेदकों की संख्या, परीक्षा का कठिनाई स्तर, आवेदकों द्वारा हासिल किए गए स्कोर और पिछले वर्ष का डाटा । इस प्रकार इन सभी घटकों को देखकर प्रत्येक वर्ष के कट ऑफ स्कोर की लिस्ट जारी की जाती है। 

SBI PO Cut Off Marks 2023
SBI PO Cut Off Marks 2023

CTET Answer Key 2024 : Check Paper 1 & 2 Solution for SET A/B/C/D @ctet.nic.in

SSC CHSL, CGL, MTS Tier 1, GD Exams to be Replaced by NRA CET 2024; check details here

Cut Off Marks Factors

  • जैसा कि हमने देखा है जब भी किसी परीक्षा में नियुक्तियों की संख्या अधिक होती है कट ऑफ अंक उतने ही काम होते हैं। और जितनी कम पद रिक्त होते हैं कट ऑफ अंक उतने ही अधिक हो जाते हैं ।
  • वही आवेदकों की संख्या भी कट ऑफ मार्क्स को प्रभावित करती है अधिक आवेदन प्राप्त होने पर कट ऑफ अंक और अधिक कर दिए जाते हैं जिससे परीक्षा स्तर और कड़ा हो जाता है ।
  • वही जितना ज्यादा कठिन पेपर उतना ज्यादा कट ऑफ अंक रखे जाते हैं ।
  • वहीं सामान्यकृत स्कोर को देखकर भी उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ अंक निर्धारित किए जाते हैं। 
  • इसके अलावा कट ऑफ सूची बनाने से पहले संगठन पिछले वर्ष के डेटा का भी अध्ययन करता है इसके पश्चात ही एक वर्ष का कट स्कोर निर्धारित किया जाता है।

साल 2023 SBI PO की परीक्षा की कट ऑफ स्थिति

साल 2023 SBI Po 2023 प्रिलियम्स के अपेक्षित कट ऑफ इस प्रकार से होने की उम्मीद है

वर्गकट ऑफ (अपेक्षित)
General57-61
EWS54-58
Obc54-58
Sc49-53
St44-48

SBI PO Cut Off Marks 2023 Importants

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ स्कोर महत्वपूर्ण स्कोर माने जाते हैं। कट ऑफ स्कोर वह न्यूनतम अंक होते हैं जो प्रत्येक परीक्षार्थी के लिए हासिल करना आवश्यक होता है। इन अंको को हासिल करने के बाद ही परीक्षार्थी अगले चरण में जा सकते हैं । कट ऑफ अंक प्रत्येक  परीक्षार्थी के  चयनित होने में काफी जरूरी घटक के रूप में काम करते हैं।

  • कट ऑफ अंक योग्य उम्मीदवारों को अन्य उम्मीदवारों से अलग करते हैं। निर्धारित कट ऑफ अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार अथवा कट ऑफ अंक से अधिक अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार सीधे अगले चरण के लिए चयनित किए जाते हैं ।
  • यदि किसी परीक्षा में उम्मीदवारों की संख्या पद की संख्या से अधिक पाई जाती है तो ऐसे में कट ऑफ अंक और बढ़ा दिए जाते हैं जिसकी वजह से अच्छा प्रदर्शन करने वाले परीक्षार्थियों को ही ऐसी परीक्षा में चुना जाता है ।
  • इसके अलावा कट ऑफ अंक उन अंकों की तरह काम करते हैं जहां उम्मीदवार अपनी कमजोरी और अपनी ताकत के बारे में जान सकता है।

कट ऑफ अंक हासिल करने के पश्चात क्या करें

  •  वे सभी उम्मीदवार जो प्रारंभिक परीक्षा में कट ऑफ अंक हासिल कर लेते हैं उनके लिए यह जरूरी है कि वह अगले चरण की तैयारी शुरू कर दें ।
  • उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में पूछे जाने वाले विषयों की तैयारी पहले से ही प्रारंभ कर सकते हैं ।
  • इसके अलावा कट ऑफ अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार मॉक टेस्ट देकर भी मुख्य परीक्षा की तैयारी पहले से ही शुरू कर सकते हैं।
  •  कट ऑफ अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए सामान्य ज्ञान तथा समसामयिक मामलों के बारे में जानकारी इकट्ठा करना शुरू कर सकते हैं ।
  • वही उम्मीदवार अपना लेखन कौशल और बेहतर बनाने की कोशिश भी जारी कर सकते हैं।
  •  इस प्रकार कट ऑफ अंक हासिल करने के बाद उम्मीदवार मुख्य परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं

CDS 2024 Application Form, Age Limit, Eligibility, Pattern, Exam Date

SSC GD Constable Recruitment 2024: नोटिफिकेशन, पात्रता, शुल्क, वेतन और ऑनलाइन आवेदन @ssc.nic.in

निष्कर्ष

इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने हाल ही में SBI Po 2023 के अंतर्गत प्राथमिक परीक्षा दी थी वह जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर कट ऑफ अंक देख सकते हैं। इन्हीं कट ऑफ अंक के माध्यम से उम्मीदवार स्वयं का अवलोकन कर सकते हैं और मुख्य परीक्षा की तैयारी समय से पहले शुरू कर सकते हैं ।किविस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

JEECUP

Leave a Comment