8 लाख Urgent लिजिये SBI Yono Personal loan App से Instant Loan

जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस दौर में कई बार हमारे सामने लोन लेने की आवश्यकता आ जाती है । ऐसे में अपने ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए state Bank of India ने ग्राहकों को SBI Yono Personal loan की सुविधा उपलब्ध कराई है । SBI Yono Personal loan प्राप्त कर सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने ग्राहकों को pre approved personal loan की सुविधा इस ऐप के माध्यम से उपलब्ध कराता है जिसके अंतर्गत ग्राहक 8 लाख रुपए तक का SBI Yono Personal loan केवल चार क्लिक से प्राप्त कर सकते हैं।

SBI Yono Personal loan App

SBI Yono Personal loan 2023

जैसा कि हम सब जानते हैं किसी भी बैंक में अकाउंट खोलने से पहले ग्राहकों को सारे दस्तावेज उपलब्ध कराने होते हैं । वहीं दस्तावेज के साथ-साथ बैंक के पास ग्राहक की पूरी credit history और financial records पहले से ही मौजूद होते हैं। ऐसे में ग्राहकों की यह सारी जरूरी जानकारी पहले से ही मौजूद होने की वजह से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया sBI ग्राहकों को SBI Pre Approved Personal Loan उपलब्ध कराती है, जिसके माध्यम से ग्राहक ऐप इंस्टॉल कर आसानी से इस SBI Yono Personal loan का फायदा उठा सकते हैं।

यहां sbi pre approved loan से मतलब है कि यहां ग्राहक को Minimum documentation formality कंप्लीट कर आसानी से Loan प्राप्त हो जाता है।

CU 4th Semester Results 2023: BA & BSc Marksheet

CTET Merit List 2023 Paper 1, Paper 2 Selection List PDF Download

SBI Yono Personal loan 2023 की मुख्य विशेषताएं

  • SBI Yono Personal Loan एक Pre Approval Loan Scheme है।
  • योनो एप के माध्यम सेstate Bank of India के खाताधारक आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं। ग्राहक इस ऐप के माध्यम से 8 लाख रुपए तक का Loan ले सकते हैं ।
  • यह लोन सुविधा ग्राहक को 24/7 उपलब्ध कराई जाती है ।
  • इस लोन का लाभ लेने के लिए ग्राहक को किसी भी प्रकार के दस्तावेज ,आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता।

Sbi yono app loan लाभ

  • SBI Loan app ग्राहक को intermediate उपलब्ध कराया जाता है।
  •  ग्राहक को यहां बैंक की शाखा में जाने की जरूरत नहीं पड़ती ।
  • ग्राहक आसानी से इंटरनेट के माध्यम से इस Loan के लिए आवेदन कर सकता है।
  •  यह लोन ग्राहकों को कम ब्याज दर और बिना प्रोसेसिंग शुल्क के उपलब्ध कराया जाता है।
  •  Yono App में दस्तावेज की प्रक्रिया काफी कम होती है।

SBI Yono App Loan Interest Rate 2023

SBI Yono Loan पर 8.50% से लेकर 13.50% तक की ब्याज दर वसूलता है।

इस लोन पर किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं वसूला जाता

SBI Yono Personal Loan के पात्रता मानदंड

  • SBI Yono Loan लेने के लिए ग्राहक को निम्नलिखित क्राइटेरिया होना आवश्यक है
  •  ग्राहक SBI बैंक का ग्राहक होना आवश्यक है ।
  • ग्राहक CPS or Non CPS Customers हो सकता है ।
  • sbi yono app के माध्यम से loan लेने के लिए ग्राहक की क्रेडिट हिस्ट्री और सिविल स्कोर बेहतर होना चाहिए।

Axis Bank Personal Loan 2023: ऑनलाइन 50,000 से 40 लाख लोन घर बैठे [24×7 Instant Loan]

Rajasthan CET Graduation Level Result 2023 (Out) देखे नाम वाइज लिंक

loan from state bank of india लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

 योनो एप के माध्यम से लोन (Yono App se Loan) लेने के लिए ग्राहकों को किसी प्रकार के कोई दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं होती, क्योंकि यह लोन पूर्व अनुमोदित ग्राहकों को ही दिया जाता है जिसका अर्थ है कि बैंक के पास में ग्राहकों के सारे दस्तावेज पहले से ही मौजूद होते हैं।

SBI YONO App se Loan के लिए आवेदन

  •  sbi yono app se loan के लिए आवेदन करने हेतु सबसे पहले आपको yono app या इंटरनेट बैंकिंग पर लॉगिन करना होगा।
  •  इसके पश्चात आपको Pre Approved SBI Personal Loan के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  •  यहां क्लिक करने के पश्चात आपको अपना पैन नंबर और जन्मतिथि भरनी होगी ।
  • इसके पश्चात आपको जितनी राशि पर लोन चाहिए वह लोन राशि चुननी होगी।
  •  इसके बाद आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरना होगा और ओटीपी सत्यापित करना होगा ।
  • ओटीपी सत्यापन के पश्चात आपकी अकाउंट में लोन की राशि जमा कर दी जाएगी।

yono app Install कर किस प्रकार करें लोन के लिए आवेदन

  •  Personal Loan SBI YONO App लेने के लिए सबसे पहले आपको इस Yono App Install को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा ।
  • Yono Install होने के बाद आपको ऐप को ओपन करना होगा ।
  • App ओपन करने के पश्चात आपके सामने डैशबोर्ड आ जाएगा।
  •  इस डैशबोर्ड में आपको मेनू के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  •  मेनू के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने कुछ नए विकल्प आ जाएंगे इन नए विकल्प में आपको लोन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  •  Loan के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने Express Credit Loan का ऑप्शन आएगा जहां आपको SBI Loan Apply Now का ऑप्शन दिखेगा आपको Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके पश्चात आपको जरूरी जानकारी भरनी होगी और Proceed के विकल्प को क्लिक करना होगा ।
  • प्रोसीड के विकल्प को क्लिक करते ही आपको emi Payment का चुनाव करना होगा ।
  • इसके बाद आपको Loan Application Review को क्लिक कर प्रोसीड करना होगा और ओटीपी सत्यापित करना होगा।
  •  ओटीपी सत्यापित होते ही आपके अकाउंट में बैंक लोन की राशि ट्रांसफर कर देता है।

इस प्रकार आसान से स्टेप से आप SBI Yono App के माध्यम से Pre Approved Loan प्राप्त कर सकते हैं।

jeecup

Leave a Comment