इंस्टाग्राम फेसबुक चलाने से अच्छा घर बैठे 50,000 रुपये महीना कमाओ – smart home business Dealership & Franchise

smart home business Dealership & Franchise: हम समय-समय पर आपको विभिन्न Online Business Ideas के बारे में बताते रहते हैं जिससे आप आसानी से अच्छी खासी रकम कमाते रहे ,इसी श्रृंखला में हम आज आपको एक ऐसे Online Business Ideas के बारे में बताएंगे जिसके माध्यम से आप लोगों के घरों को स्मार्ट होम बना सकेंगे।

 जी हां , हम आज एक ऐसे smart home business के बारे में चर्चा करने वाले हैं जो लोगों के घरों के स्विच बोर्ड में एक ऐसा इक्विपमेंट फिट करती है जिसके जरिए लोग अपने मोबाइल के माध्यम से रूम के लाइट्स को कंट्रोल कर सकते हैं। सुनने में यह सब कुछ जितना जादुई लगता है देखने में भी यह उतना ही बेहतरीन होता है । सारा का सारा कंट्रोल आपके स्मार्टफोन में !!मतलब सब कुछ चुटकी बजाते ही।

smart home business Overview

 जी हां , इसी की smart home business Dealership के जरिए आप बंपर कमाई कर सकते हैं।

आर्टिकलsmart home business
बिज़नेस ऑर्गनाइजेशनPongo Home टेक्नोलॉजी
फायदामासिक 40,000 से 50,000
उद्देश्यडीलरशिप और डिस्ट्रीब्यूटरशिप प्राप्त करने हेतु
उपकरणबिजली उपकरणों को मोबाइल से नियंत्रित
वेबसाइटPongohome technologies. com

क्या है यह smart home business

Smart home automation Business in 2023: जैसा कि हम सब जानते हैं आज का यह दौर पूरी तरह से तकनीकी दौर बन चुका है ,जहां सब कुछ मोबाइल फोन के जरिए चुटकियों में हो जा रहा है। ऐसे में हम आज आपको इसी मोबाइल फोन के माध्यम से घर को स्मार्ट होम बनाने के smart home business Idea 2023 के बारे में बताने वाले हैं जहां केवल एक क्लिक पर आप लाखों रुपए कमा सकते हैं। जी हां ,यह है नए जमाने का बिजनेस जिसमें आप खुद भी स्मार्ट बनते हैं और लोगों के घरों को भी स्मार्ट बनाते हैं । इसी smart home business को कर आप आसानी से लाखों रुपए कमा सकते हैं।

 यह Smart home automation Business in India लेकर आई है एक Home Automation Company पोंगोहोम pongohome । यह कम्पनी लोगों के घरों को स्मार्ट होम बनाने का काम करती है।  यह लोगों के घरों के लाइट्स और इलेक्ट्रिसिटी इक्विपमेंट के कंट्रोल को उनके मोबाइल फोन में स्थानांतरित करती है जिसके माध्यम से लोग अपने घर के सारे इक्विपमेंट को मोबाइल फोन से एक टच के माध्यम से कंट्रोल कर सकते हैं । यह बिल्कुल smart home concept है जिसके माध्यम से आप लोगों के घरों को स्मार्ट होम बना सकते हैं । ऐसे में आप पोंगो होम pongohome कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेकर इस smart home business को कर सकते हैं और अच्छी खासी कमाई अर्जित कर सकते हैं । वहीं इस बिजनेस में आप खुद के साथ-साथ आप अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकते है।

KSP APC Result 2023

IGNOU Marksheet 2023 

NIACL AO Mains Admit Card 2023

SBI Pre approved loan 2023

क्या है Pongo Home Company

  • पोंगोहोम Pongo Home Company ऑटोमेशन उत्पादों में डील करती है जो लोगों के जीवन को आसान सुरक्षित (The Best Smart Home Devices for 2023) बनाते हैं ।
  • यह कंपनी बाजार की तुलना में सस्ते दामों पर लोगों के घरों में तथा खेतों में इक्विपमेंट फिट करवाती है जिससे लोग गैजेट्स के माध्यम से इक्विपमेंट को संचालित कर सके।
  • इसके अलावा PongoHome Company समय-समय पर अपने द्वारा उपलब्ध कराए गैजेट्स को अपडेट भी करवाती है जिससे कि ग्राहकों को किसी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो।
  •  वही pongohome कंपनी यह सुनिश्चित करती है कि ग्राहकों को गैजेट्स और इक्विपमेंट से जुड़ी सर्विसेज भी समय-समय पर उपलब्ध होती रहे ।
  • आम तौर पर ग्राहक इन सबके लिए डीलर के साथ ही संपर्क करते हैं जिससे कि डीलर को लगातार बिजनेस मिलता रहता है।

Pongohome के साथ Business के लिए जुड़े

Top Smart Home Automation System: Pongohome  कंपनी लोगों के घरों को स्मार्ट होम बनाने का डिसटीब्यूशनशिप आवेदकों को उपलब्ध करा रही है जिसके माध्यम से कंपनी ₹60000 में डीलरशिप और 5.50 लाख रुपए में डिस्ट्रीब्यूटरशिप दे रही है । इस कंपनी के फाउंडर महादेव कुरहाड़े ने बताया है कि यह कंपनी अपने साथ जुड़ने वाले बिजनेसमैन को किसी भी प्रकार का कोई टारगेट नहीं देती । यहां आप आसानी से बिना किसी प्रेशर के बेहतरीन बिजनेस कर सकते हैं ।

जानकारी के लिए बता दें कि pongohome कंपनी की फिलहाल देश भर में 80 से ज्यादा डीलरशिप है और उनकी सबसे ज्यादा डीलरशिप असम, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश ,कर्नाटक में है।  यहां उनके करीबन 12000 से ज्यादा ग्राहक भी है । यदि आप भी pongohome की डीलरशिप लेकर कमाई करना चाहते हैं तो आप उनकी वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया संपन्न कर सकते हैं।

Pongohome कंपनी का Smart home automation Business in 2023

  •  कंपनी लोगों के घरों को स्मार्ट होम बनती है।
  •  यह कंपनी लोगों के घरों में के स्विच बोर्ड में एक इक्विपमेंट फिट करती है जिसके माध्यम से लोग अपने घरों की लाइट्स और इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट मोबाइल फोन के माध्यम से कंट्रोल कर सकते हैं ।
  • वहीं साथ ही साथ लोग अपने घरों के पंखों की स्पीड भी मोबाइल के जरिए कम या ज्यादा कर सकते हैं।
  •  आपको इसी इक्विपमेंट को लोगों को बेचना होता है जिसके लिए आपको pongohome की smart home business Dealership & Franchise लेनी होती है 

CTET Admit Card 2024 December

CBSE Board 2024 Time Table

No Credit Score Personal Loan

Haryana Manohar Jyoti Yojana 2023

Pongohome के अन्य प्रोडक्ट

Pongohome ने इस इलेक्ट्रिसिटी कंट्रोलर के अलावा अन्य तीन प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं।

  •  होम ऑटोमेशन
  • एग्रीकल्चर ऑटोमेशन
  • और सेंसर

home automation product के जरिए आप घर को स्मार्ट बन सकते हैं । वहीं Agriculture Automation के जरिए ही घर बैठे ही मोबाइल से खेती से संबंधित सारे इक्विपमेंट कंट्रोल कर सकते हैं । इसके अलावा सेंसर में tube light, ceiling panel light, day night sensor light, smart tube light के विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं।

50,000 रुपये महीना कमाई – smart home business Start

Pongohome ने बताया है कि एक बेडरूम हॉल किचन वाले घर को स्मार्ट बनने के लिए करीबन ₹10000 तक का खर्चा आता है। वहीं अगर किसी व्यक्ति को सिर्फ एक रूम के लाइट पंखे को कंट्रोल करना है तो इसमें 3200 रुपए तक का खर्चा आता है । अगर ऐसे ही कोई डीलर महीने में 10 से 15 क्लाइंट बना लेता है तो आप आसानी से 30000 से ₹40000 तक की कमाई कर सकते हैं।

किस प्रकार प्राप्त करें smart home business dealership & Franchise

 smart home business dealership in India प्राप्त करने के लिए आवेदक को उनकी अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा और वहां बताई गई फॉर्मेलिटी कंप्लीट करनी होगी । इसके अलावा आवेदक चाहे तो pongohome के वेबसाइट पर दिए गए कांटेक्ट नंबर पर कांटेक्ट कर कर भी इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकता है । कुल मिलाकर यह काफी फायदे का बिजनेस है जिसमें आप आसानी से महीने भर में लाखों रुपए कमा सकते हैं।

Pongohome smart home business dealership online के लिए आवेदन प्रक्रिया

आवेदन करने के लिए आवेदक निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो कर सकता है

  • सबसे पहले आवेदक को pongohome technology की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • इसके पश्चात होम पेज पर सबसे अंतिम हिस्से में दिए गए quick links में become our partner पर क्लिक कर सकते हैं।
  • Become Our Partner link के लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आवेदक को वहां कुछ दिशा निर्देश पढ़ने को मिलेंगे और उसके पश्चात उन्हें जरूरी जानकारी भरने के लिए कहा जाएगा।
  •  सारी जरूरी जानकारी भरने के पश्चात आवेदक को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आवेदक द्वारा उपलब्ध कराई डिटेल्स पर कंपनी स्वयं संपर्क करती है और डीलरशिप तथा फ्रेंचाइजी के लिए आगे की प्रक्रिया पूरी की जाती है।
  • इस प्रकार आसान से स्टेप से आवेदन कंपनी से जुड़कर अपना स्वयं का बिजनेस शुरू कर सकते हैं
jeecup

Leave a Comment