SSC CGL Answer Key 2023: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC CGL Exam 2023 संपन्न हो चुके हैं. अब छात्रों को SSC CGL Answer Key 2023 का इंतजार है. बता दें कि SSC द्वारा CGL की परीक्षाएं देशभर के विभिन्न सेंटर पर 14 जुलाई 2023 से 27 जुलाई 2023 तक संपन्न हो चुकी है. इसके बाद अब विभाग में इन परीक्षाओं के लिए SSC CGL Answer Key 2023 तैयार करना शुरू कर दिया है. जिसे जल्दी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. SSC CGL Tier 1 Exam 2023 ऑनलाइन माध्यम से CBT mode पर आयोजित हुई है. जिसके लिए छात्रों को shift wise SSC CGL Exam Tier 1 के लिए आमंत्रित किया गया था. अब विभाग द्वारा Shift wise SSC CGL Answer Key 2023 upload करी जाएगी. अगर आपने भी SSC CGL की परीक्षा साल 2023 में दी है और उत्तर की का इंतजार कर रहे हैं तो यह लेख “SSC CGL Answer Key 2023 PDF Download” आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है. जिसमें हमने आपको Download SSC CGL Answer key 2023 की विधि बताई है. ताकि आपको आंसर की डाउनलोड करते समय समस्या का सामना ना करना पड़े.
SSC CGL Tier 1 Answer Key 2023
Download Tier 1 Response Sheet: लगभग 7500 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए SSC ने नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसके लिए CGL अर्थात Combined Graduate Level Exam के लिए छात्रों को आमंत्रित किया गया है. इन भर्तियों के माध्यम से बोर्ड द्वारा विभिन्न विभागों एवं मंत्रालय में अधिकारियों के पदों की भर्ती के लिए कर्मचारियों का चयन किया जाएगा. इन पदों की भर्ती के संबंध में बोर्ड की तरफ से पहले ही एडमिट कार्ड जारी किया जा चुका है. जिसके मुताबिक 14 जुलाई से 27 जुलाई 2023 तक देश के अलग-अलग स्थानों पर ऑनलाइन परीक्षाएं भी हो चुके हैं. हालांकि इंटरनेट पर विभिन्न SSC Coaching Institutes के द्वारा SSC CGL Answer Key For 2023 जारी की जा चुकी है. लेकिन अभी तक SSC ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर SSC CGL Answer Key जारी नहीं करी है. इसलिए आपको लगभग अगस्त के पहले सप्ताह तक का इंतजार करना पड़ सकता है. इसके बाद आप Answer key डाउनलोड करके अपने SSC CGL Marks count कर सकते हैं. SSC द्वारा SSC CGL Response Sheet 2023 upload हो जाने के कुछ दिनों के बाद ही SSC CGL Tier 1 Result 2023 डाउनलोड करने का लिंक भी एक्टिव हो जाएगा. जिसके बाद सभी सिलेक्टेड छात्रों को Tier 2 की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
SSC CGL Shift wise Exam Answer 2023
Downlaod SSC CGL Answer Key 2023: बता दें कि अलग-अलग Shift में आयोजित होने वाली परीक्षाओं का level अलग अलग होता है. कुछ shift की परीक्षाएं hard मानी जाती हैं. जबकि खुद easy shift मानी जाती हैं. इन्हीं के आधार पर SSC द्वारा Cut-Off Marks For SSC CGL जारी किए जाएंगे. हालांकि इसमें अभी थोड़ा समय है. उम्मीदवारों को SSC द्वारा आयोजित ONLINE परीक्षा के अंदर 60 मिनट का समय दिया जाता है. 60 मिनट के अंदर उम्मीदवारों को 100 प्रश्नों के हल का चयन करना होता है. जिनमें 4 section यानी General Intelligence and Reasoning, general awareness, quantitative aptitude and English comprehension. हर एक section के अंदर से 25 25 प्रश्न पूछे जाते हैं. जिनमें प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 उत्तरों में से किसी एक सही उत्तर का चयन करना होता है. सही उत्तर का चयन करने पर प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक दिए जाते हैं. जबकि गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटा जाता है. इसलिए उम्मीदवारों को बहुत सावधानी से इस परीक्षा में समय के साथ सभी प्रश्नों के हल सेलेक्ट करने होते हैं.
Download SSC CGL tier 1 Answer Key ( Shift Wise)
नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से shift wise SSC CGL Tier 1 परीक्षा की Answer key download कर सकते हैं. इसके लिए आपको यह प्रक्रिया फॉलो करनी है:
- सबसे पहले आप SSC Official Website पर चले जाएं. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप direct ssc की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे. https://ssc.nic.in/
- अब यहां पर आपको वेबसाइट पर बहुत सारे लिंक दिखाई देंगे जिनमें से Answer key पर क्लिक करना है.
- इसके बाद विभाग द्वारा जारी कर दी गई answer key list सामने आ जाएगी.
- जैसे ही आपके इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल फोन में SSC CGL answer key pdf list download हो जाएगी. इसके बाद आप इसके अंतर्गत shift wise answer देख पाएंगे.
यदि आपको किसी answer के अंदर doubt है तो आप correction के लिए भी form भर सकते हैं. जिसके बाद आपको ऑनलाइन माध्यम से payment करनी होगी और आपके द्वारा सही आंसर को लिखना होगा.