SSC CHSL Admit Card 2023: डाउनलोड करें Region Wise SSC Chsl Tier 1 Admit Card @ssc.nic.in

SSC CHSL Admit Card 2023:  Staff Selection Commission द्वारा प्रत्येक वर्ष Combined Higher Secondary Level पर भर्ती हेतु SSC CHSL Exam ली जाती है। साल 2023 में कुल 1600 पर नियुक्तियां होनी तय की गई है कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission SSC) ने इन 1600 पदों पर नियुक्ति के लिए 9 मई को SSC CHSL Official Notification 2023 जारी किया था। यह SSC CHSL Recruitment 2023 Notification, SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर 9 मई को नोटिफिकेशन जारी किया था और 9 मई को ही SSC CHSL Application शुरू की गई थी तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 जून 2023 निर्धारित की गई थी । कुल 1600 पदों पर नियुक्ति हेतु कर्मचारी चयन आयोग को ढेरों आवेदन प्राप्त हुए हैं।

आयोग द्वारा भर्ती हेतु सबसे पहले SSC CHSL tier 1 Exam गठित की जाती है। ssc chsl 2023 Tier 1 Exam, 2 अगस्त से लेकर 22 अगस्त के बीच होनी तय की गई है, जिसके लिए Staff Selection Commission ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर SSC CHSL Admit Card 2023 उपलब्ध करा दिए हैं । वह सभी उम्मीदवार जो परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने Region Wise SSC Chsl Tier 1 Admit Card Download कर सकते हैं।

SSC CHSL Admit Card 2023 Official News

परीक्षाSSC CHSL 2023
आयोजकStaff Selection Commission India
कुल पद1600
परीक्षा चरणTier 1
SSC CHSL Exam Date 20232 अगस्त से 22 अगस्त
SSC Official SiteSsc.nic.in

Ssc chsl के अंर्तगत होगी विभिन्न पदों पर नियुक्ति

ssc chsl 2023 के अंतर्गत विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जानी है। इन सभी पद में Local Divisional Clerk, Junior Secretary Assistant ,Postal Assistant, Sorting Assistant, Data Entry Operator, Data Entry Assistant इत्यादि शामिल किए गए हैं। वे सभी आवेदक जिन्होंने निम्नलिखित पदों के लिए नियुक्ति हेतु ssc chsl exam application form 2023 भरे थे वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने SSC CHSL Hall Ticket 2023 Download कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें ssc chsl exam के लिए लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है । इन सभी आवेदनों की छटाई के पश्चात योग्य उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार किए जाते हैं। स्वीकार किए आवेदनों की लिस्ट (SSC CHSL Selection List 2023) कर्मचारी चयन आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करते हैं। वे सभी आवेदक जिनके आवेदन पत्र सिलेक्ट कर लिए गए हैं कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर सिलेक्ट आवेदन पत्र (Selected application form) में अपना नाम देख सकते हैं और 2 अगस्त से 22 अगस्त के बीच में होने वाली परीक्षा के लिए अपने SSC CHSL Admit Card 2023 Download कर सकते हैं।

SSC CHSL Recruitment 2023

SsC CHSL की परीक्षा 10+2 के आधार पर ली जाती है। इस परीक्षा में डिविजनल क्लर्क ,जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट ,पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट ,डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद शामिल किए जाते हैं । इस परीक्षा में आवेदन पत्र स्वीकार करने के पश्चात सबसे पहले tier 1 Exam SSC CHSL ली जाती है tier 1 की परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है। इसके पश्चात tier-2 Exam में वर्णनात्मक पेपर लिया जाता है। वर्णनात्मक पेपर में उत्तीर्ण होने वाले आवेदकों को स्किल टेस्ट और टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाता है ।इसके पश्चात चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति विभिन्न पदों पर की जाती है।

ssc.nic.in SSC CHSL Admit Card 2023

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission SSC) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर साल 2023 की tier1 के लिए 28 जुलाई 2023 को एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिए हैं । यह परीक्षा भारत के 9 विभिन्न क्षेत्रों में गठित की जाएगी जिसके लिए उम्मीदवार अपने क्षेत्र के अनुसार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकता है । यह SSC CHSL Exam Center 2023:

  • उत्तर पश्चिम क्षेत्र
  • एमपी क्षेत्र
  • उत्तर पूर्वी क्षेत्र
  • केंद्रीय क्षेत्र
  • पश्चिमी क्षेत्र
  • पूर्वी क्षेत्र
  • केकेआर क्षेत्र
  • दक्षिणी क्षेत्र
  • और उत्तर क्षेत्र में गठित की जाएगी।


क्षेत्रों के लिए admit card download करने के कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अलग-अलग लिंक उपलब्ध कराए गए हैं। उम्मीदवार अपने क्षेत्र अनुसार अपना एडमिट कार्ड अधिकारी वेबसाइट से डाउनलोड () कर सकते हैं । इन सभी क्षेत्रों में tier 1 परीक्षा 2 अगस्त से 22 अगस्त के बीच अलग-अलग शिफ्ट में गठित की जाएगी।

Mission Prerna Portal प्रेरणा पोर्टल यूपी prernaup.in Login, Registration Link

UPSSSC VDO Answer Key 2023, Re-Exam [OUT] PDF Download Direct Link upsssc.gov.in

ssc chsl tier 1 exam Admit Card किस प्रकार डाउनलोड करें

वे सभी उम्मीदवार जो ssc chsl 2023 की tier 1 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं वह अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को SSC CHSL Official Website की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • इसके पश्चात उम्मीदवार को होम पेज पर ssc chsl tier 1 admit card link पर क्लिक करना होगा।
  • एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करने के पश्चात उम्मीदवार के सामने स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा ,वहां उम्मीदवार को अपने क्षेत्र के लिंक का चयन करना होगा।
  • क्षेत्रवार उपलब्ध कराए गए लिंक का चयन करने के पश्चात उम्मीदवार को अब SSC Tier 1 की अधिसूचना स्थिति download ssc admit card link पर क्लिक करना होगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के पश्चात उम्मीदवार के सामने एक नया विंडो खुलेगा जहां उसे रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
  • जरूरी विवरण भरने के पश्चात उम्मीदवार को उस चेत्र का चयन करना होगा जहां से परीक्षा के लिए आवेदन करते समय उसने क्षेत्र का नाम भरा था ।
  • इसके पश्चात उम्मीदवार को डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार उम्मीदवार एडमिट कार्ड अपने पास डाउनलोड कर सुरक्षित रख सकता है।

UPSC Free Coaching 2023-24 Online Application, Registration, Eligibility

OJEE Counselling 2023, Registration, Seat Allotment, Schedule @odishajee.com

SSC CHSL Exam 2023 केंद्रों की सूची

Staff Selection Commission देशभर में होने वाली इस सीएचएसएल टियर वन की परीक्षा के लिए विभिन्न केंद्रों की सूची भी अपने आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई है यह सूची इस प्रकार है
Ssc क्षेत्र,राज्य और केंद्र शासित प्रदेश परीक्षा केंद्र:

  • मध्य क्षेत्र, बिहार और उत्तर प्रदेश आगरा, इलाहाबाद, बरेली ,गोरखपुर ,कानपुर ,लखनऊ ,मेरठ ,वाराणसी ,भागलपुर ,मुजफ्फरपुर ,पटना
  • पूर्वी क्षेत्र अंडमान निकोबार द्वीप समूह झारखंड ओडिशा सिक्किम और पश्चिम बंगाल गंगतोक ,रांची ,बारासात ,बहरामपुर, जलपाईगुड़ी, कोलकाता ,मालदा, मिदनापुर ,सिलीगुड़ी ,बहरामपुर, उड़ीसा ,भुवनेश्वर ,कटक ,क्योझरगढ़ ,संबलपुर ,पोर्ट ब्लेयर
  • कर्नाटक केरल लक्षद्वीप बेंगलुरु, धारवाड़ ,गुलबर्गा, मंगलुरु ,मैसूर, कोच्चि ,कोझीकोड ,तिरुअनंतपुरम ,त्रिशूर
  • मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ भोपाल ,छिंदवाड़ा, गुना, ग्वालियर ,इंदौर ,जबलपुर, खंडवा रतलाम ,सतना ,सागर ,अंबिकापुर ,बिलासपुर ,जगदलपुर रायपुर, दुर्ग
  • उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र चंडीगढ़ हरियाणा हिमाचल प्रदेश जम्मू कश्मीर और कश्मीर पंजाब अल्मोड़ा ,देहरादून हल्द्वानी श्रीनगर हरिद्वार दिल्ली अजमेर अलवर भरतपुर बीकानेर जयपुर जोधपुर कोटा श्रीगंगानगर उदयपुर अनंतनाग बारामुला जम्मू श्रीनगर जम्मू कश्मीर कारगिल डोडा हमीरपुर शिमला भटिंडा जालंधर पटियाला अमृतसर चंडीगढ़
  • दक्षिणी क्षेत्र आंध्र प्रदेश पांडिचेरी तमिलनाडु तेलंगाना गुंटुर कुरनूल राजमुंद्री तिरुपति विशाखापट्टनम विजयवाड़ा चेन्नई कोयंबटूर मधुरे तिरुचिरापल्ली तिरुनेलवेली पांडिचेरी हैदराबाद निजामाबाद वारंगल
  • पश्चिमी क्षेत्र दादरा नगर हवेली दमन दिउ गोवा गुजरात और महाराष्ट्र अहमदाबाद वडोदरा राजकोट सूरत भावनगर कच्चा अमरावती औरंगाबाद कोल्हापुर मुंबई नागपुर नांदेड़ नासिक पुणे ठाणे भंडारा चंद्रपुर अकोला जलगांव अहमदनगर अलीबाग पंडित
  • उत्तर पूर्वी क्षेत्र अरुणाचल प्रदेश असम मणिपुर मेघालय मिजोरम नागालैंड और त्रिपुरा इटानगर डिब्रूगढ़ गुवाहाटी जोरहाट सिलचर कोहिमा शिलांग इन फालतू राज चांदपुर उखरुल अगरतला हरिद्वार

निष्कर्ष

इस प्रकार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने SSC CHSL Paper 2023 के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट पर SSC CHSL Official Admit Card उपलब्ध करवा दिए हैं । छात्र अपने क्षेत्र के अनुसार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

jeecup

Leave a Comment