SSC Delhi Police MTS Recruitment 2023 : दिल्ली पुलिस में लंबे समय से भर्ती का इंतजार करने वाले नव युवकों के लिए Staff Selection Commission (SSC) ने एक खुशखबरी की घोषणा की है । कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC Delhi Police MTS Recruitment 2023 के तहत 10 अक्टूबर 2023 को SSC Delhi Police MTS Notification PDF जारी की है। वे सभी आवेदक जो दिल्ली पुलिस में Delhi Police MTS Vacancy 2023 के अंतर्गत भर्ती होना चाहते हैं उन्हें पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन से Delhi Police MTS Eligibility 2023 को जांचना होगा यदि उमीदवार योग्यता की सभी शर्तों को पूरा करता है तो SSC Delhi Police MTS Recruitment 2023 के तहत Delhi Police MTS Application Form 2023 को भरना होगा जो की ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट में लिंक एक्टिव के बाद जारी कर दिया जायेगा। सभी उम्मीदवार 10 अक्टूबर से शुरू हो चुकी इस Apply Online Delhi Police MTS Recruitment 2023 के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। आज के लेख में हम आपको SSC Delhi Police MTS New Vacancy 2023 की सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहें हैं।
कर्मचारी चयन आयोग ने बताया है कि Delhi Police MTS (Civilian) Vacancy 2023 के अंतर्गत कुक, सफाई कर्मचारी, मोची ,धोबी ,दर्जी, माली ,नाई ,बढई जैसे पोज़िशन पर भर्ती की जाने वाली है जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गई है । इच्छुक आवेदक 31 अक्टूबर से पहले इस आवेदन प्रक्रिया को पूरी कर सकता है।
SSC Delhi Police MTS Recruitment 2023: दिल्ली पुलिस में नई भर्ती जारी
जैसा कि हम सब जानते हैं कर्मचारी चयन आयोग SSC द्वारा समय-समय पर विभिन्न विभागों में भर्तियां की जाती है । इसी के अंतर्गत हाल ही में कर्मचारी चयन आयोग ने Delhi Police Multitasking Staff Recruitment 2023 के लिए एक MTS Posts Notification जारी की है जिसमें उन्होंने बताया है कि फरवरी 2024 होने वाली नियुक्ति के लिए 31 अक्टूबर 2023 तक आवेदन स्वीकारित किये जाएंगे जिसमें आवेदक माली, दर्जी, धोबी, नाई ,सफाई कर्मचारी इत्यादि पदों पर आवेदन कर सकता है । कर्मचारी चयन आयोग ने बताया है कि SSC Delhi Police MTS के लिए 888 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी इसके लिए लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, मेडिकल परीक्षा इत्यादि चरण शामिल किए जाएंगे। वे सभी आवेदक जो इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं वह स्टाफ सिलेक्शन कमीशन SSc की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन SSC ने अपने SSC Delhi Police MTS Recruitment 2023 Notifcattion में बताया है कि वर्ष 2023 में आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के पश्चात SSC Delhi Police MTS Exam date 2023-24 फरवरी में 6, 7, 8 ,12, 13, 15 ,16 और 19 तारीख पर आयोजित की जाएगी । इन मल्टीटास्किंग स्टाफ के कुल 888 पदों पर भर्ती के लिए प्रत्येक पद पर चयनित उम्मीदवारों को चुना जाएगा इसके लिए उम्मीदवार को परीक्षा चरण उत्तीर्ण करने होंगे।
SSC Delhi Police MTS Exam Date 2023-24
SSC Delhi Police MTS Recruitment 2023 ने इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण तिथियों का भी वर्णन अपने नोटिफिकेशन में किया है जो इस प्रकार है:
प्रोग्राम | तिथी |
Delhi Police MTS Notification 2023 PDF | 10 अक्टूबर 2023 |
आवेदन आरम्भ | 10 अक्टूबर 2023 |
आवेदन अंतिम तिथि | 31 अक्टूबर 2023 |
SSC Delhi Police MTS Exam Date 2023 | 6,7,8,12,13,15,16,19 फरवरी 2024 |
Delhi Police MTS Age Limit 2023
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन SSC ने दिल्ली पुलिस एमटीएस भर्ती के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 27 साल निर्धारित की है।
Delhi Police MTS Education Qualification 2023
- स्टाफ सिलेक्शन कमीशन SSC ने बताया है कि Delhi Police MTS Recruitment 2023 के लिए आवेदक दसवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- इसके अलावा प्रत्येक आवेदक के पास में उसकी आवेदन करने वाले पद के लिए जरूरी अनुभव होना भी आवश्यक है।
ssc delhi police mts post reservation list
Delhi Police Multitasking Staff Recruitment 2023 के लिए कुल 888 नियुक्तियां जारी की गई है जिसमें श्रेणियां के अनुसार इन्हें बांटा गया है यह इस प्रकार है
वर्ग | आरक्षित पद |
जनरल | 407 |
ST | 58 |
SC | 61 |
Obc | 274 |
EWS | 88 |
Total | 888 |
Delhi Police MTS Application Fee
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन SSC ने Delhi Police MTS Application fee इस प्रकार से निर्धारित किया है।
- सामान्य वर्ग में आवेदन शुल्क ₹100 निर्धारित किया गया है।
- वहीं एससी, एसटी, pwd, ओबीसी के लिए यह निशुल्क रखा गया है ।
- वहीं महिला आवेदकों के लिए भी यह शुल्क शून्य ही रखा गया है।
How To Apply SSC Delhi Police MTS Recruitment 2023?
- Staff Selection Commission Delhi Police Multitasking Staff Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- इसके पश्चात आवेदक को इस वेबसाइट पर SSC MTS 2023 Registration कंप्लीट करना होगा ।
- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात आवेदक को लॉगिन क्रैडेंशियल्स से SSC MTS Login करना होगा।
- लॉगिन प्रक्रिया पूरी करने के बाद में आवेदक़ को Apply Now Link पर क्लिक करना होगा।
- अप्लाई नाउ के लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आवेदक को MTS Delhi Police Recruitment 2023 को क्लिक करना होगा ।
- इस लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आवेदक के सामने Delhi Police MTS Application Form 2023 आ जाएगा ।
- आवेदक को इस आवेदन पत्र को सावधानीपूर्वक भरना होगा और सारे दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
- इसके बाद आवेदक को SSC Multitasking Staff Application Fee 2023 का भुगतान करना होगा।
- इसके पश्चात आवेदक को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार उपरोक्त स्टेप्स का इस्तेमाल कर आवेदक आसानी से दिल्ली पुलिस मल्टीटास्किंग स्टाफ 2023 की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेता है।
SSC Delhi Police Bharti 2023 Selection Process
- स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने दिल्ली पुलिस मल्टीटास्किंग स्टाफ में चयन प्रक्रिया इस प्रकार वर्णित किया है
- सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी ।
- उसके बाद में ट्रेड टेस्ट लिया जाएगा ।
- इसके पश्चात उत्तीर्ण उम्मीदवारों का चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा ।
- तत्पश्चात दस्तावेज सत्यापन होंगे उसके बाद में उम्मीदवारों को उनके पदों पर नियुक्त किया जाएगा।