SSC GD Constable Recruitment 2024: Staff Selection Commission के अंतर्गत नियुक्ति पाने का प्रयास करने वाले बेरोजगार लोगों के लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जल्द ही SSC Recruitment 2024 New Notification जारी करने वाली है। वह सभी युवक जो स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के अंतर्गत SSC GD Constable Recruitment 2023-24 का इंतजार कर रहे थे उन सभी के लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक घोषणा करने वाली है। घोषणा होते ही आवेदक वेबसाइट पर जाकर SSC GD Constable Recruitment 2023-24 के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
SSC GD Constable Recruitment 2024
Post | SSC GD Constable Recruitment 2024 |
प्राधिकारी | Staff selection commission |
पद संख्या | Announced Soon |
नोटिफ़िकेशन रिलीज़ | सितम्बर अंतिम सप्ताह |
आवेदन तिथि | October 2023 |
वेबसाइट | Ssc.nic. in |
SSC GD Vacancy 2024 Notification
जैसा कि हमने आपको बताया Staff Selection Commission GD Constable Recruitment 2023 के लिए जल्द ही अपने आधिकारिक वेबसाइट पर SSC GD Constable Notification 2024 जारी करने वाला है । स्टाफ सिलेक्शन कमीशन इस अधिसूचना में सिलेक्शन की संख्या ,आवेदन प्रक्रिया तथा वेतनमान संबंधित सारी जानकारी जल्द ही उपलब्ध करवा देगा । इसके साथ ही स्टाफ सिलेक्शन कमीशन आवेदन करने की SSC GD Constable Registration Date के बारे में भी जल्द ही जानकारी उपलब्ध करवाने वाला है। आवेदकों से निवेदन है कि वह Staff Selection Commission की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर समय-समय पर विजिट करते रहें ताकि वे अधिसूचना जारी होते ही Staff Selection Commission Apply Online Link के माध्यम से जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया संपन्न कर सके।
आज के अपने इस लेख में हम आपको इस अधिसूचना के बारे में जरूरी जानकारी तथा
SSC GD Recruitment Selection Process के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं, जिससे पंजीकरण तिथि आरंभ होने के पश्चात आपको किसी प्रकार की असुविधा न हो।
SSC GD Recruitment 2024 Selection Process
- Staff Selection Commission SSC GD 2024 के लिए जल्द ही नियुक्तियां घोषित करने वाला है जिसमें नियुक्तियों से पहले आवेदन प्रक्रिया संपन्न की जाएगी ।
- चयनित आवेदकों को कंप्यूटर आधारित प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाएगा ।
- इसके पश्चात आवेदकों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा।
- तत्पश्चात आवेदकों का दस्तावेज सत्यापन होगा और इंटरव्यू के बाद आवेदकों की नियुक्ति की जाएगी।
SSC GD 2023 Recruitment Application Date
हालांकि अब तक Staff Selection Commission ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर किसी भी प्रकार की अधिसूचना जारी नहीं की है परंतु माना यही जा रहा है कि साल 2023 के अंतर्गत SSC GD Bharti 2024 की अधिसूचना सितंबर के अंतिम सप्ताह तक जारी हो जाएगी और आवेदन तिथि अक्टूबर से शुरू कर दी जाएगी । अक्टूबर माह से शुरू होने वाले इस आवेदन प्रक्रिया को नवंबर माह तक जारी रखा जाएगा वे सभी आवेदक जो SSC GD Constable 2024 Application करना चाहते हैं वह सभी नवंबर से पहले आवेदन प्रक्रिया संपन्न कर सकते हैं।
SSC GD Constable Eligibility 2024
हालांकि ssc gd bharti के लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने अभी तक किसी प्रकार की नोटिफिकेशन जारी नहीं किए हैं परंतु स्टाफ सिलेक्शन कमीशन एसएससी जीडी के लिए एक स्टैंडर्ड पात्रता मानदंड मेंटेन करता है ,जो इस प्रकार है
शैक्षणिक योग्यता
Ssc GD Constable Bharti 2024 के लिए आवेदक किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयु सीमा
Ssc gd vacancy के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 23 वर्ष होनी चाहिए ,हालांकि विशिष्ट केस में इसके लिए आयु सीमा में छूट निर्धारित की जाती है ।
- SC/ST 5 साल
- OBC 3 साल
- पूर्व सैनिक परिवार का उम्मीदवार 3 साल
- दंगों से प्रभावित राज्य तथा गुजरात राज्य के उम्मीदवारों के लिए 5 साल
शारीरिक योग्यता
मानक | पुरूष | महिला |
ऊंचाई gn, sc, obc | 170 cm | 157 |
ऊंचाई st | 162.5 | 150 |
छाती का विस्तार gn sc obc | 80 -85 | NA |
छाती का विस्तार st | 76-81 | NA |
SSC GD Constable Application Fee
- Ssc GD Bharti 2023 में आवेदन शुल्क लगभग ₹100 निर्धारित किया गया है।
- Sc/ st और महिला उम्मीदवारों के लिए यह पूरी तरह से निशुल्क रखा गया है।
SSC GD Constable Recruitment 2024 Important Dates
हालांकि SSC द्वारा फिलहाल ssc GD Constable 2023 bharti के लिए किसी प्रकार की कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है परंतु महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार से हो सकती है:
आयोजन | तिथि |
Ssc gd notification 2024 | सितम्बर 2023 |
आवेदन प्रारंभ तिथि | अक्टूबर 2023 |
आवेदन अंतिम तिथि | नवम्बर 2023 |
लिखित परीक्षा | Notified Soon |
SSC GD Constable Recruitment 2023-24 Apply Online
SSc GD Bharti Exam 2023 में आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए आवेदक निम्नलिखित स्टेप फॉलो कर सकते है
- सबसे पहले आवेदक को Staff Selection Commission की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- इसके पश्चात आवेदक स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के होम पेज पर ssc GD vacancy 2023 link पर क्लिक कर सकता है ।
- इस लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आवेदक के सामने दिशा निर्देश आ जाएंगे जो पढ़ने के पश्चात आवेदक आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ा सकता है।
- इसके पश्चात आवेदक को ssc GD Application के लिए Registration करना पड़ेगा।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात SSC login क्रैडेंशियल्स का उपयोग कर आवेदक आवेदन पत्र प्राप्त कर सकता है ।
- आवेदक को इस SSC GD Constable Application Form 2023 को सावधानी पूर्वक भरना होगा और मांगे गए सारे जरूरी दस्तावेज संलग्न करने होंगे ।
- इसके पश्चात आवेदक को मांगे गए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और दस्तावेज रिव्यू कर फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।
- इस प्रकार आसान से स्टेप से आवेदक SSC GD constable appointment 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया संपन्न कर लेता है।
निष्कर्ष: SSC GD Constable Recruitment 2024
आशा करते हमारा यह SSC GD Constable Recruitment 2024 आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा तथा इस लेख के माध्यम से आप ssc gd appointment के बारे में विस्तार से जान गए होंगे तथा इस लेकर माध्यम से अब आपको आवेदन प्रक्रिया में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।