TAFCOP Portal Login: आज का विषय आप लोगों के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने जा रहा है क्योंकि इसमें हम बात करने जा रहे हैं कि दूरसंचार विभाग के द्वारा वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत उचित सेवा प्रदान की जाएगी व Fraud को रोका जाएगा। इसके अलावा आप लोग इस TAFCOP Portal Login के माध्यम से सिम की गतिविधियों की जांच भी कर सकेंगे। TAFCOP Portal एक उपभोक्ता पोर्टल है जो नागरिकों को Telecom Consumers Fraud Online Apply के लिए आवेदन करने की सुविधा प्रदान करता है।
आज के इस लेख में हम इस TAFCOP Consumer Portal से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डालने का प्रयत्न करेंगे। आपसे गुजारिश है कि आप इस लेख के अंत तक बन रहे तथा लेख “Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection (TAF-COP) Portal” को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ें।
TAFCOP Portal का संक्षिप्त विवरण
इस tafcop.dgtelecom.gov.in Portal के माध्यम से उपयोगकर्ता अपने नाम से सक्रिय मोबाइल कनेक्शन की संख्या की जांच आसानी पूर्वक कर सकते हैं। भारत सरकार ने वर्तमान में चल रही धोखाधड़ी को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों के लिए यह प्रक्रिया आसान कर दी है कि वे आसानी से यह जानकारी हासिल कर सकते हैं कि उनके नाम से कितने मोबाइल नंबर जुड़े हुए हैं, तथा अन्य मोबाइल कनेक्शन के नियमित उपाय को ध्यान में रखते हुए ही इस TAFCOP Consumer Portal को लांच किया गया है।
परंतु इसका नकारात्मक प्रभाव आपकी पहचान पर पड़ेगा। यह नकारात्मक प्रभाव यह है कि जब कभी आप अपने आधार कार्ड को WIFI connection के लिए उपयोग करेंगे तो आपकी इस जानकारी का कोई भी दुरुपयोग कर सकता है। इससे यह भी संभावना बन जाती है कि आप के आधार कार्ड का इस्तेमाल करके कोई भी व्यक्ति सिम निकलवा सकता है तथा अपने हित के कामों के लिए उसका इस्तेमाल कर सकता है।
TAFCOP Portal Login 2023 Overview
पोर्टल का नाम | TAFCOP Portal |
उद्देश्य | धोखाधड़ी प्रबंधन एवं उपभोक्ता संख्या के लिए टेलीकॉम एनालिटिक्स |
विभाग का नाम | दूरसंचार विभाग द्वारा प्रारंभ |
लाभार्थी | टेलीकॉम सब्सक्राइब और टैंफकोप रजिस्ट्रेशन कनेक्शन |
प्रोफिट | विश्वसनीय, सुरक्षित, किफायती और उच्च गुणवत्ता वाली दूरसंचार सेवाएं |
माध्यम | ऑनलाइन माध्यम के द्वारा |
ऑफिशियल वेबसाइट | TAFCOP.dgtelecom.gov.in |
दूसरे Portal का नाम | संचार साथी पोर्टल (https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/) |
TAFCOP Telecom Consumer Portal को क्यों लांच किया गया ?
इस tafcop.dgtelecom.gov.in Portal को लॉन्च करने के विभिन्न उद्देश्य है, वर्तमान में आप देख ही रहे होंगे कि लोग दूसरों के आधार कार्ड का उपयोग करके उनके नाम से नकली सिम का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर रहे हैं। इसके बढ़ते क्रेज को ध्यान में रखते हुए इस tafcop.dgtelecom.gov.in Login Portal को लांच किया गया जिसके माध्यम से सक्रिय मोबाइल कनेक्शनों की संख्या को निर्धारित करने और उनके पास मौजूद किसी भी अतिरिक्त मोबाइल कनेक्शन को नियमित करने के लिए किया गया है। जिसके साथ साथ उन लोगों पर कार्रवाई करने में आसानी होगी और उन्हें दंड दिया जा सकेगा।
TAFCOP Portal के लाभ
- यदि आप अपने नाम से 9 से अधिक मोबाइल कनेक्शन ले चुके हैं तो इस स्थिति में आपको TAFCOP Portal पर 9 से अधिक कनेक्शन होने की सूचना आसानी से मिल जाएगी।
- जब आप 9 से अधिक कनेक्शन प्राप्त कर लेंगे तो उसकी जानकारी SMS के माध्यम से आपको प्राप्त हो जाएगी और आप www Tafcop.dgtelecom.gov.in Website के द्वारा भी कार्रवाई कर सकते हैं।
- यदि आप किसी भी तरह के ऑनलाइन कनेक्शन को बंद करना चाहतें हैं तो आप भी सिम बंद कर सकते हैं, इसके बाद आपको एक टिकट पहचान संख्या SMS के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी जिससे उस कनेक्शन की स्थिति की जानकारी भी आपको TAFCOP Portal पर मिल जाएगी।
- यदि हम सिम प्राप्त करते हैं और फिर उसका उपयोग करके उसे लेने से भूल जाते हैं तो उसे हमें बंद करना पड़ता है यदि हम बंद करना भी भूल जाते हैं तो आप इस TAFCOP Portal पर लॉग इन करके मोबाइल नंबर से आवेदन पत्र भर सकते हैं।
TAFCOP Gov Portal के माध्यम से सक्रिय सिम की जांच कैसे करें ?
Check Active Sim Status at TAFCOP Portal: इसके लिए आपको हमारे द्वारा प्रदान किए गए चरणों को फॉलो करना होगा:-
- सबसे पहले आपको TAFCOP Official Portal की ऑफिशल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
- इस पर क्लिक करने के बाद आप इस के होम पेज पर पहुंचेंगे, जहां पर आपको Know your active mobile connection का विकल्प देखने को मिलेगा।
- जहां पर आपको मोबाइल नंबर दर्ज करके रिक्वेस्ट OTP पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
- जिस ओटीपी को आपको दर्ज करना होगा।
- उसके बाद आपको validate के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- वेरीफिकेशन की प्रक्रिया के पूरे हो जाने के बाद Registered online connection आपकी स्क्रीन पर आ जाएंगे।

Telecom Analytics for Fraud Management & Consumer Protection (TAFCOP) Login
- सबसे पहले आपको TAFCOP Web Portal की ऑफिशियल वेबसाइट https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर जाना है।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का home page आ जाएगा।

- वेबसाइट के home page पर दिये गये Login विकल्प पर आपको click करना है।
- अब आपको user id और password डालना है।
- अंत TAFCOP Portal पर login करने के लिए login बटन पर click करना है।
TAFCOP Portal helpline number
दोस्तों यदि आपका मोबाइल नंबर आपके नाम पर है लेकिन आप इसका उपयोग नहीं कर रहे हैं और उस नंबर को बंद करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आप Consumer Protection Portal : https://TAFCOP.dgtelecom.gov.in/ पर जा सकते हैं। इसके लिए कोई भी ऑनलाइन सेवा उपलब्ध नहीं है।
TAFCOP Portal किन-किन राज्यों में सेवा प्रदान करता है
- आंध्र प्रदेश
- केरल
- राजस्थान
- तेलांगना
- मेघालय
- जम्मू और कश्मीर
- मिजोरम
- अरुणाचल प्रदेश
- नागालैंड
- चंडीगढ़
- लक्षद्वीप
- अंडमान और निकोबार
FAQs: TAFCOP Portal Login 2023
TAFCOP Portal का पूरा नाम Telecom Analytics for Fraud Management & Consumer Protection है।
TAFCOP Portal की official website TAFCOP.dgtelecom.gov.in है।
TAFCOP Portal का मुख्य उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को उनके खाते से जुड़े सक्रिय मोबाइल कनेक्शनों की कुल संख्या की पहचान करने में सहायता करना है।
संचार साथी पोर्टल (https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/ ) है।