Tata AIG Car Insurance: TaTA AIG भारत में एक लीडिंग कार बीमा कंपनी (leading car insurance company in India) की तरह काम कर रही है। Tata AIG car insurance company टाटा ग्रुप और अमेरिका इंश्योरेंस ग्रुप का मर्ज होने के बाद बनी है । यह कंपनी General Insurance Limited में लगभग 21 वर्षों से कम कर रही है । Tata Aig अपने ग्राहकों को बेहतरीन सर्विस उपलब्ध कराती है, जिसमें ग्राहक विभिन्न प्रकार की insurance plans प्राप्त कर अपने वाहनों को सुरक्षित कर सकते हैं । tata aig समय-समय पर नई-नई पॉलिसियाँ (new policies) मार्केट में लाकर ग्राहकों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराती है । आज के इस लेख में हम आपको Tata AIG Car Insurance के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं जिससे कि ग्राहक आसानी से Tata AIG Car Insurance के बारे में समझ सकता है और इस Bima Policy की तुलना अन्य बीमा से कर अपनी कार के लिए एक बेहतरीन insurances खरीद सकता है।
Tata AIG car insurance के मुख्य तथ्य
- Tata AIG car insurance की बात करें तो यह ग्राहक को विभिन्न कवर प्रदान करती है ।
- वहीं यह कंपनी ग्राहक की कार के व्यापक सुरक्षा को देखते हुए ग्राहक को add on services भी उपलब्धि करती है।
- ग्राहक अपने सुविधा को देखकर पॉलिसी खरीद सकता है और चाहे तो इस पॉलिसी में बीमा राशि का अधिक भुगतान कर add on services भी प्राप्त कर सकता है जिससे गाड़ी को वाइड कवरेज मिलता है।
आईए जानते हैं Tata AIG car insurance की विशेषताएं
Tata AIG insurance की विशेषताओं की बात करें तो यह कंपनी ग्राहक को निम्नलिखित सुविधा उपलब्ध कराती है
- Tata AIG Company ग्राहक को car insurance खरीदने पर दुर्घटना या वाहन चोरी होने पर वाहन के नुकसान का पूरा कवरेज देती है।
- टाटा AIG कार का इंश्योरेंस लेने पर ग्राहक आसानी से घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से पॉलिसी खरीद सकता है।
- वही आसान रिन्यूअल की सुविधा भी यह कंपनी ग्राहक को उपलब्ध कराती है।
- क्लेम की बात करें तो Tata AIG Company ग्राहक को बिना किसी झंझट के आसानी से क्लेम उपलब्ध करा देती है जिसमें ग्राहक को बार-बार कंपनी के दफ्तरों के चक्कर लगाने नहीं पड़ते।
- टाटा एआईजी कंपनी कार बीमा पर ऐड ऑन कवरेज भी उपलब्ध कराती है जिसमें ग्राहक नो क्लेम बोनस सुरक्षा, जीरो डिप्रेशिएशन कर, रिटर्नइनवॉइस, कार का जरूरी सामान का खर्चा, रास्ते पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर सहायता, व्यक्तिगत सामान की सुरक्षा का कवर, इंजन सुरक्षा कवर ऐसी ढेर सारी add on सर्विसेज उपलब्ध कराती है।
- इसके साथ ही Tata AIG Company किसी तीसरे पक्ष की वजह से हुई दुर्घटना में भी उपभोक्ता को पूरा कवरेज का क्लेम देती है।
- वहीं यदि व्यक्तिगत दुर्घटना हो गई जिसमें कार चालक या कार में बैठे लोगों की मृत्यु हो गई या विकलांग हो गए तो ऐसे में भी Tata AIG Company इस नुकसान का भी कवर देती है।
Gas Cylinder Price Today (Oct 2023) : 1 अक्टूबर से गैस सिलेंडर मात्र ₹450 में, बस करें ये काम
Add on coverage
Tata AIG Company’s Add On Coverage की बात करें तो यहां ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार गाड़ी के प्रत्येक पार्ट्स का इंश्योरेंस करवा सकता है। इसके अलावा add on में विभिन्न कवरेज भी उपलब्ध कराए जाते हैं, जिसमें प्रत्येक पॉलिसी को अलग-अलग नाम दिए गए है। यह पॉलिसी इस प्रकार से हैं
- सोना
- मोती
- पर्ल प्लस
- टाइटेनियम
- प्लैटिनम
इन सब प्रत्येक पॉलिसी में Tata AIG गाड़ी के विभिन्न पार्ट्स और विभिन्न पुर्ज़ों पर insurance coverage देती है। ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार इनमें से कोई भी पॉलिसी अपनी कार के लिए चुन सकता है।
Tata AIG car insurance कब कवरेज नहीं देता?
टाटा एआईजी के इतनी सारी विशेषताओं के बाद ग्राहक के लिए यह जानना भी जरूरी है कि टाटा एआईजी की कार पॉलिसी में कौन-कौन सी कमियां है
Tata AIG car Bima में ग्राहकों ने निम्नलिखित कमियां पाई है जो इस प्रकार हैं
- Tata AIG Company गाड़ी के इलेक्ट्रॉनिक या मशीन के वीफलता पर कोई कवरेज नहीं देती।
- इसके अलावा यदि दुर्घटना भारत के बाहर हुई तो भी Tata AIG Insurance Policy के अंतर्गत कवरेज नहीं मिलता ।
- यदि किसी दुर्घटना को कंपनी मानव निर्मित हरकत मान लेती है तो ऐसे में भी कवरेज की लागत नहीं दी जाती ।
- यदि कोई व्यक्ति बिना लाइसेंस के गाड़ी चला रहा है और गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई तो ऐसे में भी टाटा एआईजी कंपनी गाड़ी पर किसी भी प्रकार का कवरेज उपलब्ध नहीं करती।
- इसके अलावा यदि कंपनी तहकीकात के समय यह जान लेती है कि वाहन का उपयोग रेसिंग या गति परीक्षण या किसी गलत काम के लिए किया जा रहा था तो ऐसे में भी कंपनी पॉलिसी का कोई कवर नहीं देती।
PM Mudra Loan 2023: 50 हजार रु मुद्रा लोन + मुद्रा ATM Card तुरंत
Bank Of Baroda Loan Apply: इस बैंक से पाइए कुछ ही मिनिट में 1 लाख तक का लोन, जाने कैसे अप्लाई करे
How to buy Car Insurance Policy from TATA AIG?
आईए जानते हैं किस प्रकार खरीदे TATA AIG se Car Bima policy:
टाटा एआईजी से कर बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए आप टाटा एआईजी की नजदीकी शाखा में एजेंट से बात कर सकते हैं या ऑनलाइन माध्यम से खुद भी यह पॉलिसी खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करनी होगी
- सबसे पहले आपको टाटा एआईजी पॉलिसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके पश्चात आपको होम पेज पर Car Insurance Links पर क्लिक करना होगा ।
- कार इंश्योरेंस के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक आवेदन पत्र आ जाएगा जिसमें आपको महत्वपूर्ण जानकारियां भरनी होगी ।
- यहां आपको कार से जुड़ी विभिन्न जानकारी तथा आपका पर्सनल विवरण भरना होगा ।
- इसके पश्चात आपको किस प्रकार का कवर चाहिए और कौन सी पॉलिसी चाहिए इसका चुनाव करना होगा ,आप चाहे तो ऐड ऑन पॉलिसी को कस्टमाइज भी करवा सकते हैं।
- इसके पश्चात आपको payment gateway पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना होगा ।
- भुगतान होते ही कुछ ही देर में आपके ईमेल पर पॉलिसी के दस्तावेज और रसीद भेज दी जाती है।
निष्कर्ष: Tata AIG car insurance
इस प्रकार आप बिना किसी झंझट के टाटा एआईजी TATA AIG से अपने कार के लिए एक बेहतरीन इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते है, वहीं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आप रिन्यूअल का प्रोसेस भी बिना किसी झंझट के पूरा कर सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता से निवेदन है कि वह टाटा एआईजी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे।