जैसा कि हम सब जानते हैं cornell University New York की एक जानी-मानी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी है । यहां पढ़ने के लिए काफी सारे भारतीय छात्र प्रत्येक वर्ष दाखिला लेते हैं। ऐसे में विदेश में होने वाली पढ़ाई आमतौर पर काफी महंगी और खर्चीली मानी जाती है और Cornell University में दाखिला पाना ही अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है । इसीलिए वे सभी भारतीय छात्र जो Cornell University में दाखिला प्राप्त कर चुके हैं उन्हें पढ़ने के लिए Tata Education and Development Trust द्वारा Tata Scholarship for Cornell University दी जाती है। यह Tata Scholarship for Cornell University 2023 Apply Online केवल उन भारतीय छात्रों के लिए शुरू की गई है जो Cornell University में पढ़ने का सपना देखते हैं। टाटा ने Tata Scholarship के तहत Cornell University को 25 मिलियन डॉलर का दान दिया, जहां भारतीय स्नातक छात्रों को उच्च शुल्क का भुगतान करने के दबाव के बिना अध्ययन किया जाएगा।

Tata Scholarship for Cornell University 2023 Apply Online
यह Scholarship मुख्य रूप से छात्रों पर पड़ने वाले वित्तीय बोझ को कम करने के लिए दी जाती है जिससे छात्र विदेश में पढ़ने का अपना सपना भी पूरा कर सके और वही आर्थिक बोझ से बचे रहे । Cornell University Tata Scholarship के माध्यम से भारत के ग्रेजुएट छात्रों को करीबन 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर उपलब्ध कराए जाते हैं । इससे भारतीय छात्र विदेश में विशिष्ट रूप से तैयारी कर सकते हैं और अपना उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।
Tata scholarship Cornell university मुख्य तथ्य
- जानकारी के लिए बता दे Cornell University Tata Scholarship Program में सालाना रूप से 20 छात्रवृत्तियां दी जाती है।
- इसमें चयनित होने के लिए छात्रों को कड़े चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।
- कॉwww.tatatrusts.org Scholarship 2023 में जोड़ने से पहले टाटा कंपनी यह सुनिश्चित करती है कि छात्र भारत में शैक्षणिक रूप से विशिष्ट प्रदर्शन कर चुका हो और वहां स्कॉलरशिप का योग्य पात्र हो ।
- टाटा छात्रवृत्ति छात्रों को 4 साल के लिए प्रदान की जाती है जिसमें कॉलेज की फीस ट्यूशन फीस और वार्षिक पाठ्यक्रम के शुक्ल का खर्चा कंपनी के द्वारा उठाया जाता है।
Tata scholarship cornell University 2023-24
यह Cornell University UG Tata Scholarship आमतौर पर सभी डिग्री कार्यक्रमों पर उपलब्ध कराई जाती है । हालांकि निम्नलिखित डिग्री कार्यक्रम में छात्रों को प्राथमिकता दी जाती है। यह डिग्री प्रोग्राम्स इस प्रकार हैं
- साइंस ग्रैजुएट इन इंजीनियरिंग फिजिक्स
- बैचलर ऑफ़ साइंस
- इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग
- साइंस ग्रैजुएट इन होटल मैनेजमेंट
- साइंस ग्रैजुएट इन केमिकल इंजीनियरिंग
- साइंस ग्रेजुएट इन सिविल इंजीनियरिंग
- साइंस ग्रैजुएट इन एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग
- बैचलर ऑफ़ साइंस इन कंप्यूटर साइंस
- ग्रैजुएट इन इकोनॉमिक्स
TATA Scholarship 2023 Application Date
जानकारी के लिए बता दे टाटा ट्रस्ट में Cornell University Tata Scholarship Application Form स्वीकारने शुरू कर दिए हैं । TATA Scholarship 2023 Last Date 2 जनवरी 2024 है ।इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता मापदंड जानने के पश्चात cornell University Tata scholarship की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया संपन्न कर सकते हैं।
Tata Scholarship for Cornell University Eligibility (पात्रता मापदंड)
Scholarship at Cornell University प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंड होने आवश्यक है
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
- आवेदक किसी भी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से उत्तीर्ण हो सकता है ।
- आवेदक की वित्तीय स्थिति सहायता के योग्य होनी चाहिए।
- आवेदक toefl या ielts में उत्तीर्ण होना चाहिए।
- वही toefl में आवेदक का स्कोर 100 और आईईएलटीएस में 7.0 परसेंटाइल होना आवश्यक है ।
- आवेदक कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट किसी भी ग्रेजुएट प्रोग्राम में आवेदन कर सकता है।
Tata Scholarship for Cornell University Apply Online
छात्रों को आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए College Scholarship Service के Profile को भरना होगा। इसके पश्चात आवेदन प्रक्रिया के अन्य चरण को पूरे करने के लिए आवेदकों को 2 जनवरी 2024 से पहले Tata Scholarship Cornell University के लिए आवेदन प्रक्रिया संपन्न करनी होगी।
- आवेदकों को सबसे पहले Tata Scholarship Official यानी https://www.tatatrusts.org/ पर जाना होगा।
- अब होम पेज से Education पर क्लिक करें।
- नए टैब में उपलब्ध Scholarships की जांच करें।
- छात्रवृत्ति हेतु निर्देश पढ़ें.
- Apply Now पर क्लिक करें।
- नए टैब मेंTata Scholarship Application Form 2023 का पेज खुलेगा।
- पूछे गए विवरण दर्ज करें।
- मांगे गए Scholarship Documents अपलोड करें।
- सब्मिट पर क्लिक करें।
- आगे के उपयोग के लिए Scholarship Form की हार्ड कॉपी ले लें।
Documents Required For Tata Scholarship for Cornell University
- आवेदन करते वक्त छात्रों को स्वयं की आय और माता-पिता की आय का वर्णन करना होगा ।
- परिवार की कुल संपत्ति और मुल संपत्ति का वर्णन करना होगा।
- आवेदक छात्र को अपने सिटीजनशिप डॉक्यूमेंट भी सबमिट करने होंगे ।
- और आवेदक छात्र को पासपोर्ट की फोटो कॉपी भी उपलब्ध करानी होगी।
Selection Process of Tata Scholarship for Cornell University
- Tata Scholarship Cornell University में सबसे पहले छात्रों द्वारा आवेदन प्रक्रिया पूरी की जाती है।
- उसके पश्चात उनके द्वारा जमा किए गए Tata Scholarship for Cornell University Application Form और दस्तावेजों की छँटाई होती है जिसमें उनकी शैक्षणिक योग्यता ,पारिवारिक आय सिटीजनशिप और अंग्रेजी भाषा में दक्षता और हासिल किए स्कोर को प्राथमिकता दी जाती है।
- कुल 20 उम्मीदवार सालाना रूप से चयनित किए जाते हैं ।
- चयनित उम्मीदवारों की सूची कोर्नेल यूनिवर्सिटी के आधिकारिक पोर्टल पर जारी की जाती है।
निष्कर्ष: Apply for Tata Scholarship for Cornell University
इस प्रकार वे सभी छात्र जो विदेश में कोर्नेल यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क में पढ़ाई करने के इच्छुक हैं और अंग्रेजी भाषा में दक्षता की परीक्षा अच्छे स्कोर के साथ उत्तीर्ण कर चुके हैं वे सभी Tata Scholarship Cornell University Application Process 1 नवंबर 2023 से 2 जनवरी 2024 के बीच पूरी कर सकते हैं।