Tilak Varma Biography: नंबूरी ठाकुर तिलक वर्मा (Namboori Thakur Tilak Varma) एक जानेमाने भारतीय युवा क्रिकेटर है । यह भारत के तरफ से international cricket team के विरुद्ध भी खेलते हैं। इन्होंने हाल ही में 3 अगस्त 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए international cricket में पहली बार खेला था। इससे पहले वह घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद और Indian Premier League में Mumbai Indians के लिए खेलते थे।
तिलक वर्मा ने एक प्रेरणादायक यात्रा देखी थी जो हर महत्वाकांक्षी क्रिकेटर को प्रेरित करेगी जो पूरी तरह से अपनी कड़ी मेहनत और कौशल के आधार पर क्रिकेट में उच्च स्थान तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित करते हैं।एक निम्न-मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे, तिलक वर्मा के असाधारण कौशल ने Salam Bayash(his coach) का ध्यान आकर्षित किया, जिन्होंने उनकी पूरी यात्रा में उनका समर्थन किया।
Who is Tilak Varma?
Full Name | Namboori Thakur Tilak Varma |
Tilak Varma Age | 20 Years |
Gender | Male |
Sport Category | Cricket |
T Varma Date of Birth | 8th November 2002 |
T Varma Hometown | Hyderabad |
Height | 5’’11 |
Weight | 70 kg |
T Varma Batting | Left-Handed |
T Varma Role | Batting all-rounder |
Domestic T20 Debut | 28 Feb 2019 vs Delhi Team |
List A debut | 28 Sep 2019 vs Saurashtra team |
First-class debut | 30 Dec 2018 vs Andhra domestic team |
IPL Debut | 27 March 2022 vs Delhi Capitals |
Tilak Varma IPL Team | MI (Rs 1.70 Cr) |
Teams played for | Hyderabad, India U19 B, India U19, Mumbai Indians, India A |
Tilak Varma Net Worth | 2.4 Crore INR |
Tilak Varma zodiac sign | Scorpio |
Tilak Varma Birthplace | Hyderabad, India |
Tilak Varma Height | 5.11 Feet (1.80 m) |
Tilak Varma Family
तिलक वर्मा मुख्यतह हैदराबाद के निवासी हैं, जो 8 नवंबर 2002 को हैदराबाद में पैदा हुए थे। उनके पिता का का नाम नागराजू वर्मा है और इनकी मां गायत्री देवी है। इनके पिता पेशे से एक इलेक्ट्रीशियन है और मां ग्रहणी है। इनका एक बड़ा भाई भी है तरुण वर्मा। Tilak Varma Wife Name, वर्तमान में तिलक वर्मा की शादी नहीं हुई है।
Tilak Varmar cricket coaching
तिलक वर्मा की क्रिकेट की रूचि में बात करें तो उन्होंने 11 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया । इनके कोच सलीम बयाश ने इन्हें बचपन से ही प्रशिक्षित करने का बीड़ा उठाया था। जब तक तिलक वर्मा का परिवार हैदराबाद में रहा तब तक इनके कोच इन्हें अपने साथ स्कूटर पर बैठा कर एकेडमी ले जाते थे और सीखने के बाद वापस घर पर छोड़ देते थे। इस प्रकार तिलक वर्मा ने अपने कोच की देखरेख में बचपन से ही क्रिकेट में दक्षता हासिल कर ली ।
[New] Nrega Job Card List 2023 Download PDF: नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में तुरंत देखें नाम Direct Link
ODI World Cup 2023 Tickets Registration from Aug 15 [Site Link], Check Details
Tilak Varma Education
पढ़ाई की बात करें तो तिलक वर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा क्रिसेंट मॉडल इंग्लिश स्कूल से पूरी की है। इन्होंने अपनी मिडल हाई स्कूल एजुकेशन लेपाक्षी जूनियर कॉलेज हैदराबाद से पूरी की है और यह आंध्र प्रदेश विश्वविद्यालय से बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल कर रहे हैं।
Tilak Varma का क्रिकेट करियर (Tilak Varma Career)
- घरेलू क्रिकेट कैरियर की बात की जाए तो 30 दिसंबर 2018 को तिलक वर्मा ने पहली बार रणजी ट्रॉफी के लिए हैदराबाद की तरफ से खेला था । इन्होंने अपने पहले टूर्नामेंट में 7 मैचों में 147. 26 की स्ट्राइक रेट से 215 रन बनाए थे।
- इसके पश्चात उन्होंने 28 सितंबर 2019 को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भी खेला था। यहां उन्होंने पांच मैच में 180 रन बनाए और 4 विकेट भी लिए थे।
- इसके पश्चात उन्होंने दिसंबर 2019 -2020 में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की तरफ से भी खेला था जहां उन्होंने 6 गेम खेल और केवल 36 रन बना सके।
Indian Premier League Career (Tilak Varma IPL Career)
तिलक वर्मा को फरवरी 2022 में इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के लिए भी नॉमिनेट किया गया जिसमें उन्होंने मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया। मुंबई इंडियंस ने उनके लिए बोली 20 लाख से शुरू की और उन्हें 1.7 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके पश्चात साल 2023 इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस 1.7 करोड़ में खरीदा।
Tilak Varma International Career
International career of Tilak Verma की बात करें तो जुलाई 2020 में उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर टी-20 के लिए भेजा गया। 2023 को उन्होंने अपना पहला मैच खेला । यह पहला मैच उन्होंने T20 के लिए खेला उन्होंने भारत के लिए 22 गेंद पर 39 रन बनाये है और साथ ही 2 विकेट भी लिए । 6 अगस्त 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए T-20 के दूसरे मैच में उन्होंने अपने जीवन की पहली हाफ सेंचुरी लगाई। अब वे T20 में हाफ सेंचुरी बनाने वाले सबसे कम उम्र के इंडियन प्लेयर बन गए हैं।
भविष्य के लिए तिलक वर्मा को आयरलैंड के तीन मैच के T20 दौरे के लिए भी चुना गया है। वहीं चीन के हंजू में होने वाले एशियाई खेलों में भी इन्हें नामित किया गया है। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में 9 अगस्त के दिन तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। तिलक वर्मा ने इस मुकाबले में 37 गेंदों पर 49 रन बनाए और उन्होंने एक पारी में लगातार चार चौके लगाए इसके साथ ही उन्होंने एक छक्का लगाया उनके इस प्रदर्शन की वजह से टीम आखिरकार जीत गई और साथ ही तिलक वर्मा की क्रिकेट रैंकिंग में भी गजब का उठाया है ICC T20 Ranking में पहुंच गए हैं सबसे कम उम्र के युवा बल्लेबाज हैं जो अब तक केवल 3 मुकाबले में ही खेले हैं परंतु उन्होंने T20 में बेहतरीन रैंकिंग हासिल कर ली है .
ICC World Cup 2023 Schedule, Match Fixtures, Venue, Teams, Time Table PDF
Asia Cup 2023 Schedule, Date, Timetable, Venue, Tickets, Official Website
Tilak Verma Interview के दौरान बातचीत
हाल ही में एक इंटरव्यू में तिलक वर्मा ने बताया है कि वह जो कुछ भी है वह उनके Tilak Verma Coach, salam bayash की वजह से ही है। क्योंकि बचपन में एक बार जब उनके कोच सलाम बयाश ने उन्हें टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते हुए देखा तब से उन्होंने ही क्रिकेट की कोचिंग दी। कोच उन्हें अपने साथ स्कूटर पर बिठाकर एकेडमी तक लेकर जाते थे और वापस घर छोड़ देते थे। ऐसे में जब उनके पिता अपने बेटे की क्रिकेट कोचिंग का खर्चा नहीं उठा सकते थे इसीलिए उनके सारे कोचिंग का खर्चा उनके कोच सलाम बयश ने उठाया। इसके साथ ही उनके कोच ने उन्हें क्रिकेट से जरूरी ढेर सारे इंस्ट्रूमेंट भी दिए जिसकी मदद से तिलक वर्मा आज इतना बेहतरीन खेल सकते हैं । इसलिए एक इंटरव्यू में तिलक वर्मा ने कहा कि आज में जो कुछ भी है अपने कोच सर की वजह से ही है।
इसके अलावा अपने इंटरव्यू में बात करते हुए तिलक वर्मा ने बताया कि वह अपनी कमाई से अपने पिता के लिए एक घर खरीदना चाहते हैं । उन्होंने बताया कि किस तरह विषम परिस्थितियों के होते हुए भी उनके पिता ने उन्हें बेहतरीन परवरिश दी है और उन्हें उनके क्रिकेट प्रेम को समझकर उन्हें क्रिकेट खेलने से कभी नहीं रोका। कैसे उनके पिता ने अपने कम सैलरी से तिलक वर्मा के क्रिकेट के खर्च के साथ-साथ उनके बड़े भाई की भी पढ़ाई का ध्यान रखा इसलिए उन्होंने बताया है कि वह जल्द ही अपने माता-पिता के लिए कुछ करना चाहते हैं । तिलक वर्मा ने बताया कि उनके पास अब तक खुद का एक घर नहीं है इसीलिए उन्होंने IPLसे जो कुछ भी कमाया है वह उसे अपने माता-पिता के लिए एक घर खरीदना चाहते हैं।
Tilak Verma Mumbai Indians के भी महत्वपूर्ण हिस्सा रह चुके हैं। ऐसे में Mumbai Indians ने 1.7 करोड़ के दाम में खरीद लिया था । सचिन तेंदुलकर ने भी खुद तिलक वर्मा की काफी तारीफ की है । इस पर चर्चा करते हुए तिलक वर्मा ने इंटरव्यू में बताया कि एक बार वे सचिन तेंदुलकर जी से मिले तो उन्होंने तेंदुलकर जी को बताया कि इनके कोच सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े फैन हैं ऐसे में सचिन तेंदुलकर ने तिलक वर्मा से कहा कि “मैं तुम्हें और तुम्हारे कोच को बहुत अच्छे से जानता हूं आप दोनों बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हो” और जब सचिन तेंदुलकर हैदराबाद गए तो वे खासतौर से तिलक वर्मा के कोच से मिले। ऐसे में तिलक वर्मा के कोच ने भी तिलक वर्मा से कहा कि उन्होंने अपने कोच की पुरानी ख्वाहिश को पूरा कर दिया । इस प्रकार तिलक वर्मा को सचिन तेंदुलकर जैसे लीजेंडरी पर भी पहचानते हैं इसे जानकर तिलक वर्मा के काफी खुश हुए।
FAQs: Tilak Varma Biography
तिलक वर्मा एक भारतीय क्रिकेटर हैं जिनका क्रिकेट की दुनिया में अच्छा भविष्य है। उनका जन्म 8 नवम्बर 2002 को हुआ था।
तिलक वर्मा की जन्म तिथि 8 नवंबर, 2002 है।
तिलक वर्मा की लम्बाई 5.11 फीट (1.80 मीटर) है।
तिलक वर्मा ने स्नातक की डिग्री प्राप्त की।
तिलक वर्मा आईपीएल वेतन 1.7 करोड़ रुपये है।