UGC NET Dec 2023 Notification, Registration & Application Form

 
UGC NET Dec 2023 Notification: National Eligibility Test, NET विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) द्वारा गठित की जाने वाली परीक्षा है ,जिसके अंतर्गत assistant professor AP और Junior Research Fellowship JRF पदों के लिए नियुक्तियां की जाती हैं । इन नियुक्तियों के लिए University Grants Commission वार्षिक रूप से साल में दो परीक्षाएं गठित करता है जुलाई तथा दिसंबर में। जुलाई में हुई परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है और अब जल्द ही दिसंबर के चरण के लिए UGC NET Dec 2023 Notification जारी की जाने वाली है ।

माना जा रहा है कि सितंबर के पहले सप्ताह में यह UGC NET Dec 2023 Notification आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी तथा आवेदन प्रक्रिया और पात्रता मानदंड इत्यादि के बारे में विस्तारित जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। वे सभी उम्मीदवार जो ugc net 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह UGC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द ही इसके बारे में UGC NET Dec 2023 Notification प्राप्त कर पाएंगे।

UGC NET Dec 2023
UGC NET Dec 2023 Notification, Registration & Application Form

UGC NET Dec 2023 Notification Overview

परीक्षाUgc net
सत्रदिसम्बर 2023
परीक्षा अधिसूचनासितम्बर में जारी
सम्भागUniversity Grants Commission (net)
टेस्ट मोडऑनलाइन cbt
परीक्षा तिथिदिसम्बर 2023
वेबसाइटUgcnet. nta.nic.in

UGC NET Dec 2023 Registration Form

जैसा कि हम सब जानते हैं यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन UGC द्वारा प्रत्येक वर्ष दिसंबर के माह में नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट NET लिया जाता है जिसके माध्यम से assistant professor और Junior Research Fellowship पदों पर नियुक्तियां की जाती है । UGC लगभग 83 विषयों में पात्रता परीक्षा आयोजित करता है। यह परीक्षा computer based test CBT होता है जो पूरी तरह से ऑनलाइन माध्यम द्वारा गठित किया जाता है ।

जिसमें अंग्रेजी और हिंदी में पेपर लिया जाता है। भारत के लगभग 239 शहरों में यह परीक्षा गठित की जाती है जिसके माध्यम से भारतीय विश्वविद्यालय और कॉलेज में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फैलोशिप और सहायक प्रोफेसर पदों के लिए भर्ती की जाती है । जल्द ही दिसंबर माह में होने वाली इस परीक्षा की UGC NET Dec 2023 Notificationआधिकारिक वेबसाइट पर UGC द्वारा जारी की जाएगी। आवेदक सितंबर के माह में यह अधिसूचना अधिकारी वेबसाइट पर प्राप्त कर सकेंगे। इसके माध्यम से वे पात्रता मापदंड, चयन प्रक्रिया ,आवेदन शुल्क औरआवेदन प्रक्रिया इत्यादि के बारे में विस्तारित रूप से जान पाएंगे।

OTET Result 2023

UP Free Bus Service 2023

BPSC Teacher Answer Key 2023

Ugc net 2023 notification

वे सभी उम्मीदवार जो दिसंबर के माह में UGC NET Dec 2023 Exam में सम्मिलित होना चाहते हैं उन सभी से निवेदन है कि वह UGC की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विज़िट करें और अधिक जानकारी प्राप्त करें जिससे कि वह किसी भी महत्वपूर्ण तिथि के बारे में जानने से वंचित न रह जाए।

आमतौर पर ugc net exam 2023 का मानदंड तथा परीक्षा शुल्क निश्चित रूप से तय होता है  तथा आवेदन प्रक्रिया भी लगभग समान ही होती है । आज के इस लेख में हम आपको UGC NET Eligibility मांपदण्ड ,UGC NET Application Fee तथा आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तारित रूप से जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं जिसके माध्यम से आप Ugc net 2023 notification जारी होने के पश्चात आसानी से आवेदन कर पाएंगे।

UGC NET Eligibility Criteria

  • UGC NET में पात्रता मानदंड निम्न प्रकार से होते हैं
  •  आवेदक को संबंधित विषयों में मास्टर्स की डिग्री होनी आवश्यक है ।
  • आवेदक को मास्टर की डिग्री में कम से कम 55% अंक होने जरूरी है ।
  • वह सभी आवेदक जो phd उत्तीर्ण्य है उन्हें UGC NET में 5% का अतिरिक्त लाभ उपलब्ध कराया जाता है।

आयु सीमा

वर्गUgc net junior research fellowshipUgc net Assistant Professor
जनरल18-30No age  limit
ओबीसी18- 33No age limit
Sc/st18-35No age limit
PwdNo limitNo age limit
Ews18-30No age limit

UGC NET Dec 2023 Application Fee

University Grants Commission ने NET Exam के लिए आवेदन शुल्क पहले सही निर्धारित कर रखे हुए हैं। आवेदक को  यह सारे शुल्क आवेदन करते समय भुगतान करने होते हैं ,जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से स्वीकारा जाता है। आवेदकों के लिए आवश्यक है की पात्रता मानदंड जचने के पश्चात ही वे आवेदन प्रक्रिया संपन्न करें और शुल्क का भुगतान करें अन्यथा आवेदन खारिज हो जाने पर आवेदकों को किसी भी स्थिति में शुक्ल का भुगतान नहीं किया जाता। यह शुल्क इस प्रकार निर्धारित किया गया है:

वर्गशुल्क
जनरल1150/-
Obc600/-
Sc/st325/-
Pwd325/-
Ews600/-

Improve Low Cibil Score

Bad Cibil Score Loan 2023

CBSE Time Table 2024

UGC NET Selection Process

 Ugc net 2023 notification में कुल दो पेपर सेट किए जाते हैं। दोनों ही पेपर कंप्यूटर आधारित टेस्ट होते हैं।

  •  UGC NET में एक पेपर सामान्य पेपर होता है जिसे शैक्षणिक योग्यता को जचने के लिए बनाया गया होता है ।
  • वहीं दूसरा पेपर उनके एनालिटिकल और सामान्य ज्ञान को चेक करने के लिए डिजाइन किया जाता है।

 वे सभी उम्मीदवार जो इन दोनों पेपर को उत्तीर्ण कर लेते हैं उन्हें सहायक प्रोफेसर पद और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए चुना जाता है।

UGC NET Admit Card 2023

University Grants Commission UGC December में होने वाली इस परीक्षा के लिए परीक्षा से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर Ugcnet.nta.nic.in admit card उपलब्ध करवाती है ।प्रत्येक उम्मीदवार के पास में यह एडमिट कार्ड होना आवश्यक है अन्यथा उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने नहीं दिया जाता। आमतौर पर UGC NET Exam Date से 15 दिन पहले UGC NET Dec 2023 Admit Card आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर देती है ।आवेदक को अपनी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ आधिकारिक वेबसाइट से इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना पड़ता है। आवेदक के लिए आवश्यक है कि वह University Grants Commission UGC द्वारा जारी की गई Ugc net 2023 notification को ध्यानपूर्वक पड़े जिसमें एडमिट कार्ड कैसे अलावा अन्य दिशा निर्देश भी उपलब्ध कराए जाते हैं जो परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए बेहद जरूरी होते हैं।

Apply Online UGC NET Dec 2023 @ ugcnet.nta.nic.in

वे सभी आवेदक जो ugc net की दिसंबर में होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह सितंबर के माह में जारी होने वाली अधिसूचना पर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

 आवेदन करने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे

  •  सबसे पहले आवेदक को ugc net 2023 के लिए आवेदन करने हेतु National Eligibility Test की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  •  इसके पश्चात उन्हें होम पेज पर ugc net december notification link पर क्लिक करना होगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आवेदक के सामने अधिसूचना आ जाएगी आवेदकों को यह अधिसूचना ध्यानपूर्वक पढ़नी होगी और ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  •  ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करते ही आवेदक के सामने एक form आ जाएगा आवेदक को इस फॉर्म में मांगी गई सारी जरूरी जानकारी सावधानी पूर्वक भरनी होगी ,जैसे की व्यक्तिगत विवरण शैक्षिक विवरण।
  •  इसके अलावा आवेदक को इसमें जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे ।
  • दस्तावेज अपलोड करने के पश्चात आवेदक को अब आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  •  आवेदन शुल्क का भुगतान करने के पश्चात आवेदक को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • UGC NET Dec 2023 Online Form सबमिट होते ही आवेदक को एक Registration Number उपलब्ध कराया जाता है।
  •  आवेदक कोई इस रेजीस्ट्रेशम नंबर को भविष्य में इस्तेमाल करने के लिए सहेज कर रखना होगा।

निष्कर्ष: UGC NET Dec 2023 Notification

 इस प्रकार वे सभी आवेदन जो UGC NET 2023 December के सत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह सितंबर के माह में जारी होने वाली अधिक सूचना को ध्यान पूर्वक पर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

jeecup

Leave a Comment