UKPSC Calendar 2023-24 : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission UKPSC) ने हाल ही में परीक्षा का नया कैलेंडर UKPSC Calendar 2023-24 जारी किया है ।जैसा कि हम सब जानते हैं उत्तराखंड में लोक सेवा आयोग के अंतर्गत होने वाली नियुक्तियों पर काफी लंबे समय से तलवार लटक रही है, जिसमें बेरोजगार युवकों को काफी लंबे समय से इंतजार करना पड़ रहा है । लगातार होने वाले पेपर लीक की समस्या तथा बार-बार आयोग के अध्यक्ष के इस्तीफा के चलते उत्तराखंड में लोक सेवा आयोग की परीक्षा काफी लंबे समय से टलती हुई जा रही है । वहीं Uttarakhand Public Service Commission UKPSC के पास दिव्यांग जनों के कोटा से जुड़े मुद्दे पर भी हाई कोर्ट ने हाल ही में प्रस्ताव पारित किया है जिसकी वजह से माना जा रहा है की परीक्षाएं अब जल्दी गठित की जाएगी। UKPSC Calendar 2023-24 अधिकारि पोर्टल पर जारी कर दिया गया है जिसमे उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की 20 भर्ती परीक्षाओं की तिथि घोषित की गई है। UKPSC Calendar 2023-24 PDF को देखकर आप परीक्षा की तयारी कर सकते हैं।
UKPSC Calendar 2023-24 : 20 भर्ती परीक्षाओं की तिथि घोषित
जानकारी के लिए बता दें उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission UKPSC) काफी लंबे समय से परीक्षाओं की तारीख को डालता जा रहा है। इसके कई सारे कारण है जैसे कि पिछले वर्ष ही उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पटवारी की परीक्षा का पेपर लीक हो जाना तथा जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर की पेपर लीक हो जाना, उसके पश्चात परीक्षाओं के दबाव के चलते अध्यक्ष का इस्तीफा। ऐसे में अध्यक्ष न होने की वजह से Uttarakhand Public Service Commission UKPSC किसी भी परीक्षा का गठन करने में पूरी तरह से असफल था ।
हाल ही में लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने भी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया जिसकी वजह से जुलाई में होने वाली सारी परीक्षाएं टल गई। ऐसे में बेरोजगार युवा काफी परेशान चल रहे हैं । इसके अलावा नई नियुक्तियां भी नहीं हो पा रही है । इसी परेशानी के चलते हाल ही में Uttarakhand Public Service Commission UKPSC में नए अध्यक्ष की नियुक्ति की बात कही है । वही बताया है की पुरानी नियुक्तियों को पूरा करने के साथ-साथ नए विभागों में भी नियुक्तियां की जाएगी।
Awas Yojana New List 2023: आवास योजना की नई लिस्ट [ढाई लाख रूपए] में देखें अपना नाम
Free RSCIT Course for Females 2023
UGC NET December Exam 2023: Application Form, Online Apply, Fees, Date & Qualification
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग पूर्व कैलेंडर के हिसाब से भर्ती ना कर पाने की वजह से अब UKPSC Calendar 2023-24 [New] जारी किया है ,जिसमें उन्होंने अक्टूबर नवंबर और दिसंबर में परीक्षाओं को गठित करने का निर्णय लिया है । पुरानी परीक्षाओं को गठित करने के साथ-साथ अब नई नियुक्तियां भी इन्हीं महीनों में कर दी जाएगी। इसके लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पास नए प्रस्ताव भी भेज दिए गए हैं।
UKPSC 2023-24 का परीक्षा कैलेंडर जारी
Uttarakhand Public Service Commission UKPSC के सचिव गिरधारी सिंह राहत ने बताया है कि कल 21 पुरानी भर्तियों के साथ-साथ अब नई नियुक्तियों को भी साथ में ही किया जाएगा । इसके लिए विभाग के पास 9 प्रस्ताव भेज दिए गए हैं और इनका परीक्षण करने के बाद अब UKPSC Calendar 2023-24 भी बना लिया गया है । माना जाता है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग जल्द ही निजी सचिव, पुलिस कांस्टेबल ,सहायक शोध अधिकारी ,प्रवक्ता ,राजकीय पॉलिटेक्निक, अपर निजी सचिव, औषधि निरीक्षक, ग्रेट 2 पुलिस उपाधीक्षक, प्रधानाचार्य, राजकीय पॉलिटेक्निक ,कर्मशाला अधीक्षक ,प्रधानाचार्य श्रेणी 2 इत्यादि भारतीयों पर जल्द ही परीक्षा का गठन करेगा जिसके लिए नई तिथियां का कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है।
BOB E Mudra Loan Online Apply 2023
Uttarakhand Public Service (UKPSC) द्वारा जारी किया गया UKPSC Exam Calendar 2023-24
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने हाल ही में परीक्षा तिथियां का एक नया कैलेंडर जारी किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि UKPSC Exam Calendar 2023-24 के मुताबिक कौन सी परीक्षा किस तिथि पर रखी गई है।
- PCS के मुख्य परीक्षा हाई कोर्ट के आदेश का इंतजार जारी है
- सहायक लेखाकार परीक्षा या परीक्षा 2022 में होनी थी जिसे 28 अगस्त 2023 को टाइपिंग परीक्षा ली जाएगी ।
- फॉरेस्ट गार्ड भारती -2022, अक्टूबर माह में परीक्षा गठित की जाएगी ।
- जेल बंदी रक्षक भर्ती -2022 ,15 अक्टूबर 2023 को परीक्षा गठित की जाएगी।
- संभागीय निरीक्षक परीक्षा-2022 , 16 ,17 अक्टूबर को परीक्षा ली जाएगी।
- मान चित्रकार प्रारूप का परीक्षा-2022, 5 नवंबर परीक्षा गठित की जाएगी ।
- सहकारिता पर्यवेक्षक पर्यावरण पर्यवेक्षक-2023 19 नवंबर को परीक्षा ली जाएगी ।
- अधिकारी कर व राजस्व भर्ती -2023, 26 नवंबर 2023 परीक्षा ली जाएगी ।
- सफाई निरीक्षक परीक्षा-2023,- 3 दिसंबर परीक्षा ली जाएगी ।
- पशु चिकित्सा धारी ग्रेट 2 परीक्षा- 2023, 10 दिसंबर परीक्षा गठित की जाएगी ।
- समीक्षा सहायक अधिकारी-2023, 17 दिसंबर परीक्षा ली जाएगी ।
- सहायक नियोजन और वास्तविक नियोजन-2023 , 20 दिसंबर परीक्षा ली जाएगी।
- कंबाइन भर्ती परीक्षा – 2022 , 23, 24 ,26, 27 दिसंबर परीक्षा गठित की जाएगी ।
- गन्ना दुग्ध पर्यवेक्षक परीक्ष- 2023 , 28 जनवरी 2024 परीक्षा ली जाएगी ।
- आईटीआई अनुदेशक समूह परीक्षा- 2023, फरवरी 2024 को परीक्षा गठित की जाएगी ।
- सहायक कृषि उद्यान पर्यवेक्षक परीक्षा-2023 ,10 फरवरी 2024 को परीक्षा गठित की जाएगी।
- व्यवस्था अधिकारी परीक्षा- 2023 , 2 मार्च 2024 को परीक्षा ली जाएगी।
- व्यवस्थापक राज्य संपत्ति परीक्षा-2023, 16 मार्च 2024 को परीक्षा ली जाएगी ।
- प्रयोगशाला सहायक-2023, 31 मार्च 2024 को परीक्षा गठित की जाएगी ।
- अनुदेशक कम संगणक परीक्षा- 2023, 31 मार्च 2024 को परीक्षा ली जाएगी।
- प्रयोगशाला सहायक उच्च शिक्षा परीक्षा-2023, 25 और 26 अप्रैल 2024 को परीक्षा ली जाएगी।
इस प्रकार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने यह नया कैलेंडर जारी किया है जिसके अनुसार जल्द ही परीक्षाएं गठित कर नियुक्तियां की जाएगी