UP Character Certificate 2023 Apply Online | उत्तर प्रदेश चरित्र प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन [Form]

UP Character Certificate 2023 Apply Online: उत्तर प्रदेश सरकार ने UP Character Certificate बनाना अनिवार्य कर दिया है । नागरिकों के लिए अब UP Character Certificate Apply Online 2023 जरूरी हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने अब उत्तर प्रदेश करैक्टर सर्टिफिकेट को बनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध कराई  है।  आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर UPCOP Character Certificate Registration कराने के पश्चात कैरेक्टर सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकता है।

 जैसा कि हम सब जानते हैं पुलिस द्वारा जारी किया गया चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate)एक कानूनी दस्तावेज होता है जो यह दिखाता है कि अमुक व्यक्ति किसी भी कानूनी केस में इंवॉल्व नहीं है। तथा व्यक्ति के ऊपर किसी प्रकार की कोई FIR दायर नहीं है। इस प्रकार Uttar Pradesh Police Character Certificate एक व्यक्ति का पूरा किरदार दिखाता है, जिससे पता चलता है कि व्यक्ति किसी संदिग्ध घटना में शामिल नहीं है।

UP Character Certificate Apply Online 2023

 आपकी जानकारी के लिए बता दे सरकार द्वारा जारी किया गया यह कैरक्टर सर्टिफिकेट बेहद ही जरूरी कानूनी दस्तावेज माना जाता है। Character Verification की मदद से ही भारत सरकार हमें पासपोर्ट जैसी सुविधा उपलब्ध कराती है। वही साथ ही साथ यदि आपको विदेश में शिक्षा ग्रहण करने के लिए बाहर जाना है तो ऐसे में कैरक्टर सर्टिफिकेट सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है।पढ़ाई के साथ-साथ यदि आपको विदेश में नौकरी करने में जाना है तो Police clearance certificate सबसे जरूरी दस्तावेज में गिना जाता है, इसीलिए प्रदेश की पुलिस प्रत्येक व्यक्ति को उसका Police verification character certificate जारी करती है जिससे कि यह पता चल सके कि व्यक्ति के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कंप्लेंट नहीं है ना ही व्यक्ति किसी गैर कानूनी अपराध में शामिल है।

 वहीं इस UP Police Verification Character Certificate (UP pcc प्रमाण पत्र) के माध्यम से व्यक्ति के स्वभाव के बारे में भी जानकारी प्राप्त हो जाती है क्योंकि पुलिस कैरक्टर सर्टिफिकेट को जारी करने से पहले व्यक्ति के व्यवहार तथा उसके चरित्र के बारे में सारी जानकारी इकट्ठा कर लेती है।

NSP Login – National Scholarship Portal 2023-24 (राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल) Application Form, Last Date, Renewals

Kerala Lottery Result Today Live 2023, Check Fifty Fifty W- 729 Winner Result & Winner List

UP Police Verification Character Certificate (UP pcc प्रमाण पत्र)

योजनाUP Character Certificate
मोडऑनलाइन
शुल्क50 रुपये
वर्ष2023-24
वेबसाइटUppolice.gov.in

जरूरी दस्तावेज (Documents required for UP character certificate)

Police Character Certificate के लिए आवेदन करने से पहले निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • आवेदक का शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र आवेदक का राशन कार्ड
  • आवेदन की पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का वोटर आईडी कार्ड

up police character certificate online benefit (चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन)

उत्तर प्रदेश कैरेक्टर सर्टिफिकेट सर्विस को ऑनलाइन करने के लाभ कौन-कौन से हैं

Apply Online Police Verification Character Certificate: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनवाने की सर्विस को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है ,जिसके निम्नलिखित लाभ हैं

  •  कैरेक्टर सर्टिफिकेट (UP Pcc) का सारा प्रोसेस ऑनलाइन माध्यम से होने की वजह से आवेदकों को बार-बार दफ्तर में जाने की आवश्यकता नहीं होती ।
  • आवेदक इसके अंतर्गत घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ।
  • पोर्टल के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया को काफी पारदर्शी तरीके से रखने की कोशिश की गई है।
  •  आवेदक अपना कैरेक्टर सर्टिफिकेट ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकता है।

UP PCC certificate Benefits

 आइए जानते हैं कैरेक्टर सर्टिफिकेट के लाभ क्या-क्या है

  •  कैरेक्टर सर्टिफिकेट एक महत्वपूर्ण कानूनी दस्तावेज होता है।
  •  Up Police Verification Certificate विदेश यात्रा के लिए पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट की तरह काम करता है।
  •  विदेश में पढ़ाई करने तथा विदेश में नौकरी करने के लिए आवेदक के पास में कैरेक्टर सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
  •  किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले आवेदक के पास में Police Verification Certificate Download With PDF File दस्तावेज सत्यापन के समय होना आवश्यक है।
  •  बैंक में नौकरी प्राप्त करने के लिए तथा किराए पर घर लेने के लिए भी कैरेक्टर सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है।
  •  शिक्षा के लिए तथा टेक्निकल कोर्स करने के लिए भी बड़े विद्यालयों में कैरेक्टर सर्टिफिकेट दिखाना आवश्यक हो जाता है।

How to Apply for UP Character Certificate Online 2023?

आइए जानते हैं UP PCC certificate download pdf के लिए आवेदन किस प्रकार करें . Up Police verification certificate download pdf Process 2023 : कैरेक्टर सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने हेतु आपको निम्नलिखित स्टेंप फॉलो करने होंगे

  •  सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट cctnsup.gov.in portal पर जाना होगा।
  •  वेबसाइट के होम पेज पर आपको Citizen Service Section पर क्लिक करना होगा।
  •  सिटिजन सर्विस सेक्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको CCTNS Citizen Portal पर क्लिक करना होगा।
  •  इस पोर्टल पर क्लिक करते करने के पश्चात आपके सामने लॉगइन डीटेल्स का पेज़ आ जाएगा जहां लॉगइन क्रैडेंशियल्स दर्ज कर आपको लॉग इन करना होगा ।
  • यदि आप नए उपयोग उपभोक्ता है तो आपको नया अकाउंट बनाना होगा ।
  • नया अकाउंट बनाने के पश्चात आपको लॉगइन डीटेल्स मिल जाती है, इन लॉगइन डीटेल्स के माध्यम से आपको पोर्टल में लॉग इन करना होगा।
  •  लॉग इन करने के पश्चात आपको जनहित गारंटी अधिनियम के विकल्प को क्लिक करना होगा।
  •  इसको क्लिक करने के पश्चात आपको character certificate अनुरोध के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने UPCOP character certificate Registration Form खुल जाएगा ।
  • इस UP Character Certificate Form को आप को सावधानीपूर्वक भरना होगा तथा मांगे के सारे जरूरी दस्तावेज पर अपलोड करने होंगे।
  •  दस्तावेज सबमिट करने के पश्चात आपको आवेदन शुल्क भरना होगा ,police verification के लिए ₹50 का आवेदन शुल्क लिया जाता है जिसके लिए आपको “Pay Now” के बटन पर क्लिक करना होगा।
  •  “Pay Now” के बटन पर क्लिक करने के पश्चात आप ऑनलाइन माध्यम से इस पेमेंट को सफलतापूर्वक कंप्लीट कर सकते हैं ।
  • पेमेंट होने के पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  •  सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आप की आवेदन प्रक्रिया (character certificate up format ( up cop ) पूरी हो जाती है।
  •  इसके पश्चात आपको एप्लीकेशन नंबर उपलब्ध कराया जाएगा इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप भविष्य में आवेदन स्थिति देख सकते हैं।

IFHRMS Login, TN Karuvoolam IFHRMS Login & Download Pay Slip at Karuvoolam.tn.gov.in

[OUT]DU Cut Off List 2023 Delhi University 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 Cut Off & Schedule Check Here

CCTNS UP Character Certificate Online Status Check: पुलिस कैरेक्टर सर्टिफिकेट का स्टेटस

 यदि आपने उत्तर प्रदेश राज्य के अंतर्गत Police Verification Certificate Application कर लिया है और अब आप उसकी स्थिति देखना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे

  •  सबसे पहले आपकोUP Police Character Certificate की आधिकारिक वेबसाइट Uttar Pradesh CCTNS Citizen Portal पर जाना होगा ।
  • इसके पश्चात आपको Citizen Service के विकल्प को क्लिक करना होगा।
  •  इसको क्लिक करने के पश्चात आपको character certificate के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  •  CCTNS UP Character Certificate Apply के विकल्प को क्लिक करने के पश्चात आपको स्टेटस चेक के कॉलम पर क्लिक करना होगा।
  • Citizen Service > Character Application Status पर क्लिक करने के बाद आपके सामने स्टेटस चेक का ऑप्शन खुल जाएगा यहां आपको टाइप ऑफ़ सर्विस चुनना होगा।
  •  टाइप ऑफ सर्विस में आपको character certificate service को चुनना होगा ।
  • इसके पश्चात आपको वर्ष के विकल्प का चयन करना होगा ।
  • वर्ष का चयन करने के पश्चात आपको registration number दर्ज करना होगा ।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करते ही आपके सामने आपके police character certificate status आ जाएगा ।
  • इस प्रकार के लिए आवेदन करने के पश्चात आप उसकी स्थिति देख सकते हैं

आमतौर पर आपका कैरेक्टर सर्टिफिकेट पर 7 से 15 दिनों के भीतर आ जाता है इसके पश्चात आप अपना UPCOP Character Certificate Online आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड भी कर सकते हैं।

jeecup

Leave a Comment