UPSC CSE Mains 2023 Admit Card, Exam Date, Prelims & Mains Exam Schedule

UPSC CSE Mains 2023: जैसा कि हम सब जानते हैं संघ लोक सेवा आयोग अर्थात Union Public Service Commission की सिविल सेवा की Upsc cse mains 2023 सितंबर के महीने से शुरू होने वाली है, जिसमें केवल अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। जानकारी के लिए बता दे UPSC की Civil Service exam 2023 दो शिफ्ट में ली जाती है। एक होता है सुबह का सत्र और दूसरा होता है दोपहर का । Upsc cse mains 2023 के लिए Upsc cse mains Admit Card 2023 भी जल्द ही जारी करने वाली है । आवेदक अपने Upsc cse mains 2023 Admit Card इस आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

Upsc cse mains 2023 Exam Date

Union Public Service Commission ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर upsc cse upsc cse mains time table भी रिलीज किया है । Union Public Service Commission ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि यह परीक्षा 15 ,16 ,17, 23 और 24 तारीख को ली जाएगी। इसके लिए टाइम टेबल इस प्रकार से निर्धारित किया गया है

DateForenoon sessionAfternoon session
15 Septemberपेपर 1 essayकोई पेपर नही
16 Septemberपेपर 2 , जनरल स्टडी 1पेपर 3, जनरल स्टडी 2
17 Septemberपेपर 4,जनरल स्टडी 3पेपर 5 जनरल स्टडी 4
23 Septemberपेपर A इंडियन लेंग्वेजपेपर B इंग्लिश
24 Septemberपेपर 6 ऑप्शनल पेपर 1पेपर 7 ऑप्शनल पेपर 2

NEET SS Admit Card 2023

DU admission 2023: Delhi University Announces Schedule for Spot Round

G20 Summit Delhi Schedule 2023

UKPSC Calendar 2023-24

Upsc mains 2023 क्या होती है

upsc mains exam, Civil Services Examination का अगला चरण होती है । वे सभी अभ्यर्थी जो प्रीलिम्स में सफलता प्राप्त करते हैं वे यूपीएससी मुख्य परीक्षा के योग्य पात्र हो जाते हैं । वे सभी आवेदक जो IAS, IPS, IFSC बनने की इच्छा रखते हैं ,जिन्होंने इन सब के लिए प्राथमिक परीक्षा उत्तीर्ण्य कर ली है इन सभी अभ्यर्थियों को upsc mains exam 2023 में सम्मिलित किया जाता है। मुख्य परीक्षा होने के पश्चात अभ्यर्थियों को व्यक्तित्व परीक्षण अर्थात Upsc mains 2023 interview का चरण पार करना होता है।

पढाई के लिए जरूरी टिप्स

जैसा कि हम सब जानते हैं अब काफी कम समय बचा है और परीक्षा बेहद ही नजदीक है । ऐसे में हम आज के अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कम समय में परीक्षा की तैयारी में सहायता करने के लिए जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।

 जैसा कि आप सभी को पता होगा कि UPSC में current affairs आमतौर पर पूछे जाते हैं। ऐसे में आप सभी ने पिछले 12 से 15 महीने के करंट अफेयर्स तैयार कर लिए होंगे । जानकारी के लिए बता दे UPSC Mains Exam 2023, 15 सितंबर 2023 से शुरू हो जाएगी इस हिसाब से उम्मीदवारों को जून 2023 के माह से करंट अफेयर्स तैयार करने शुरू करने होंगे।  current affairs तैयार करने के लिए छात्र विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से पढ़ सकते हैं। इसके अलावा छात्रों के लिए जरूरी है कि छात्र समाचार पत्र भी रोजाना पड़े। इसके अलावा अभ्यर्थी को सरकारी राजनीति तथा आर्थिक मुद्दे भी विस्तारित रूप से पढ़ते होंगे।

UPSC की Mains Exam में वर्णनात्मक प्रकार के पेपर भी शामिल किए जाते है। ऐसे में नौ विषयों पर वर्णनात्मक परीक्षा ली जाती है जिनमें से merit ranking के लिए केवल 7 पेपर को गिना जाता है । इसके अलावा  अभ्यर्थियों को एक वैकल्पिक विषय भी ऑप्शन के रूप में दिया जाता है।

Awas Yojana New List 2023

Free RSCIT Course for Females 2023

UGC NET December Exam 2023

GATE 2024 Registration

upsc mains exam को दो भागों में विभाजित किया जाता है

  • qualifying papers : पेपर ए और पेपर बी
  • merit ranking के लिए गिने जाने वाले पेपर  : निबंध ,सामान्य अध्ययन पेपर (पेपर 2 से 5), और वैकल्पिक विषय 2 पेपर

परीक्षा पैटर्न

upsc mains exam में अभ्यर्थियों को पेपर A और पेपर B में न्यूनतम 25% अंक प्राप्त करने जरूरी होते हैं, अन्यथा उनके अन्य पेपर के अंकों को जीना नहीं जाता। इसीलिए Paper A जो कि भारतीय भाषा का पेपर होता है उसके लिए अभ्यर्थियों को अनुच्छेद की समझ, सटीक लेखन, शब्दावली ,लघु निबंध और अंग्रेजी से भारतीय भाषा में अनुवाद करना आना चाहिए।

 Paper B अंग्रेजी विषय का पेपर होता है जिसमें अभ्यर्थी को अंग्रेजी से जुड़े अनुच्छेद लेखन, सटीक लेखन ,शब्दावली और लघु निबंध पूछा जाएगा। Union Public Service Commission ने हाल ही में अपने आधिकारिक वेबसाइट पर UPSC CSE Mains Admit Card 2023 जारी करने की भी बात कही है। माना जा रहा है कि एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे ।अभ्यर्थी इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने Main Exam Admit Card Download कर सकते हैं।

UPSC 2023 Admit Card Download

Upsc cse mains 2023 Hall Ticket करने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

  •  सबसे पहले अभ्यर्थी को UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  •  इसके पश्चात अभ्यर्थी को UPSC admit card link को क्लिक करना होगा।
  •  UPSC CSE Mains admit card link को क्लिक करने के पश्चात लॉगिन साईट को क्लिक करना होगा ।
  • लॉगिन साईट में डिटेल्स भरने के पश्चात अभ्यर्थी को अगले पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरनी होगी ।
  • इसके पश्चात अभ्यर्थी से सुरक्षा कोड मांगा जाएगा ।
  • सुरक्षा कोड भरने के पश्चात अभ्यर्थी की स्क्रीन पर UPSC Main Exam Admit Card आ जाएगा ।
  • अभ्यर्थी को इस UPSC Main Exam Hall Ticket Download कर अपने पास सुरक्षित रखना होगा।

Upsc cse mains 2023 Admit card विवरण

जानकारी के लिए बता दे यूपीएससी मुख्य एडमिट परीक्षा एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी का नाम, फोटो, हस्ताक्षर ,पंजीकरण संख्या ,परीक्षा विवरण इत्यादि जानकारी शामिल होती है। यह एडमिट कार्ड ही वह सबूत होता है जो यह बताता है कि अभ्यर्थी परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाला वेरीफाइड कैंडिडेट है।

UPSC 2023 Admit Card Download जरूरी दिशा निर्देश

अपना UPSC Mains Exam 2023 Admit Card Download करने के पश्चात अभ्यर्थी के लिए जरूरी है कि वह कुछ दिशा निर्देश आवश्यक रूप से जांच ले ।

UPSC CSE Main Admit Card 2023 करने के पश्चात अभ्यर्थी के लिए जरूरी है कि वह चेक करें कि UPSC CSE Main Hall Ticket 2023 में किसी प्रकार की कोई त्रुटि न हो, खासकर अभ्यर्थी के नाम और जन्मतिथि के बारे में। यदि अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड में किसी प्रकार की कोई त्रुटि नजर आती है तो वह जल्द से जल्द यूपीएससी विभाग से संपर्क कर उसे सुधारने के लिए आवेदन करें । परीक्षा हॉल में प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी लेकर जाएं और साथ ही साथ अपना कोई पहचान पत्र जरूरी साथ में रखें।

किसी भी प्रकार की विसंगति पाई जाने पर अभ्यर्थी UPSC अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं । अभ्यर्थी चाहे तो UPSC के हेल्प डेस्क (UPSC Helpline) से सोमवार से शनिवार तक सुबह 9:00 से 6:00 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं।

  •  अभ्यर्थी UPSC को निम्नलिखित माध्यम से संपर्क कर सकते हैं :
  • UPSC कार्यालय का पता  : संघ लोक सेवा आयोग धौलपुर हाउस शाहजहां रोड नई दिल्ली 110069
  • सुविधा काउंटर पर भी  कॉल कर अभ्यर्थी अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है  : 011-23098543, 011- 23385271
  • इसके अलावा अभ्यर्थी मेल के माध्यम से भी संपर्क कर सकता है ईमेल : upsc.net.in

BOB E Mudra Loan Online Apply 2023

AFCAT 2 Result 2023

Airforce Non Combat Recruitment 2023

निष्कर्ष: Upsc cse mains 2023

इस प्रकार वे सभी अभ्यर्थी जो जल्द ही upsc mains exam में शामिल होने वाले हैं वह अपनी अंतिम तैयारी पूर्ण करने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं। अभ्यर्थियों से निवेदन है कि वह अंतिम समय तक बिल्कुल भी प्रतीक्षा न करें और जल्द से जल्द अपनी तैयारी समाप्त कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। आशा करते हमारा यह लेकर आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा तथा इस लेख के माध्यम से आप यूपीएससी मुख्य परीक्षा से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे .

jeecup

Leave a Comment