Uttarakhand Parivar Register Nakal 2023: देश में आई तकनीकी क्रांति के चलते केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार लगातार प्रयत्न कर रही है कि आम नागरिकों को ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। इस तकनीकी क्रांति की वजह से लोगों के हाथ में स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन काफी सुलभ तरीके से उपलब्ध हो गया है ,ऐसे में इसी सुविधा का उपयोग करते हुए प्रत्येक राज्य सरकार नागरिकों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर से मुक्त करने के तरीके ढूंढ रही है ।
इसीलिए राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार लगातार प्रयत्न कर रही है कि विभिन्न पोर्टल तथा वेबसाइट के माध्यम से लोगों को सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ ऑनलाइन माध्यम से ही पहुंचाया जाए । इसी कड़ी में उत्तराखंड सरकार ने Uttarakhand Parivar Register Nakal Portal शुरू किया है । इस edistrict.uk.gov.in Portal की सारी सुविधा उत्तराखंड के नागरिकों को ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराई गई है।
Uttarakhand Parivar Register Nakal 2023
योजना | उत्तराखंड परिवार रजिस्टर पोर्टल (UK Parivar Register Nakal 2023) |
मंत्रालय | मानव संसाधन एवं समाज कल्याण मंत्रालय |
वर्ष | 2023 |
उद्देश्य | प्रदेश में बसे परिवार के सदस्यों का सारा डेटा पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध करवाना |
लाभार्थी | उत्तराखंड के निवासी |
लाभ | उत्तराखंड सरकारी योजनाओं का लाभ |
वेबसाइट | edistrict.uk.gov.in |
UK Parivar Register Nakal Portal 2023
Uttarakhand Family Register Portal नाम से ही यह दर्शित कर रहा है कि इसमें उत्तराखंड में रहने वाले परिवारों की सारी जरूरी जानकारी होगी। इस edistrict.uk.gov.in Portal पर उत्तराखंड में रहने वाले नागरिक अपने परिवार का उत्तराखंड परिवार रजिस्टर पोर्टल रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इस रजिस्ट्रेशन के माध्यम से सरकार को उत्तराखंड में रहने वाले सारे नागरिकों के बारे में सारी जरूरी जानकारी मिल जाती है। इस Parivar Nakal Register, E District Portal पर नागरिक अपने परिवारों का नाम रजिस्टर कर सकते हैं, जिसके माध्यम से उन्हें राज्य में चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकता है।
Uttarakhand Family Register Copy Portal पर नागरिक को परिवार के सारे सदस्यों की जरूरी जानकारी उपलब्ध करानी होती है जिससे सरकार के पास में प्रत्येक परिवार का संपूर्ण डाटा उनके सिस्टम में उपलब्ध होता है। सरकार द्वारा समय-समय पर चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ इसी डाटा के माध्यम से परिवारों को उपलब्ध कराया जाता है। वही जनगणना के समय तथा साथ ही साथ आपदा या संकट के समय इसी UK Parivar Register Nakal List के माध्यम से परिवार तथा उनके सदस्यों के बारे में सारी जरूरी जानकारी निकाली जा सकती है और उन्हें तुरंत लाभ पहुँचाया जाता है।
Sevarth Mahakosh Login, Registration, Payment Slip Download @ mahakosh.gov.in
UP Polytechnic JEECUP Result 2023 @jeecup.nic.in | Group A Rank List
Uttarakhand Parivar Register Nakal Portal का उद्देश्य
Uttarakhand Family Register Portal से प्राप्त की गई family register copy एक महत्वपूर्ण दस्तावेज की तरह काम करता है । इस दस्तावेज में उत्तराखंड में बसे हुए प्रत्येक परिवार तथा उसमें रहने वाले सारे सदस्यों की जानकारी होती है। इस जानकारी के अंतर्गत प्रत्येक सदस्य का नाम ,उनकी जन्मतिथि ,उनका लिंग ,उनकी एजुकेशन उनका विवरण इत्यादि जानकारी होती है जिसके माध्यम से उत्तराखंड सरकार को प्रत्येक परिवार में रहने वाले व्यक्तियों के बारे में सारा जरूरी विवरण सिस्टम में उपलब्ध होता है।
उत्तराखंड में रहने वाले नागरिक को यदि किसी प्रकार की सरकारी सुविधा का लाभ चाहिए तो उन्हें इस परिवार copy of registration form आवश्यक रूप से संलग्न करनी होती है, इसीलिए उत्तराखंड में
Uttarakhand Family Register Portal पर प्रत्येक परिवार को रजिस्टर कराना अनिवार्य कर दिया गया है।
Parivar Nakal Download Portal को ऑनलाइन करने की वजह से नागरिकों को अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, यह सारी प्रक्रिया पेपरलेस माध्यम से होती है जिसमें डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है जिसमें डेटा के नष्ट होने ,पेपर के फटने इत्यादि की चिंता नहीं रहती। वही नागरिक जब चाहे तब Family Register Portal से इसकी प्रति डाउनलोड कर सकता है ऐसे में नागरिक के पैसे और समय दोनों की बचत होती है।
Parivar Nakal Copy Download: उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन 2023
uttarakhand family register copy में परिवार से जुड़े सारे जरूरी विवरण को शामिल किया गया है ,यह विवरण इस प्रकार है:
- परिवार के सदस्यों का नाम
- उनका लिंग
- उनकी जन्मतिथि
- उनके घर का पता
- ब्लॉक नंबर
- तहसील
- जिला
- परिवार के सदस्यों की जाति
- जनजाति
- उनकी आयु
- उनका पूरा पता
- उनकी शिक्षा
- उनका व्यवसाय ।
- तथा उनका आय विवरण
SBI E Mudra Loan Apply Online 2023 Documents, Eligibility, Form
UP Scholarship 2023-24 Registration, Application Form, Last Date, Eligibility
uttarakhand family register copy के लाभ क्या है?
Uttrakhand Parivar Rajistar Nakal के लाभ निम्नलिखित हैं:
- Uttarakhand Parivar Register Portal पर परिवारों का रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात सारी सरकारी योजनाओं का लाभ परिवार को बिना किसी असुविधा के उपलब्ध कराया जाता है।
- एक बार Uttarakhand Parivar Register Nakal online Registration होने के पश्चात सरकार के पास में परिवार से संबंधित सारा जरूरी डेटा उपलब्ध होता है ऐसे में परिवार से सम्बंधित जरूरी सारी जानकारी और योजनाओं में पारदर्शिता बनी रहती है।
- उत्तराखंड में परिवार रजिस्ट्रेशन कॉपी (Family Register Copy in Uttarakhand) एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल की जाती है ।
- Parivar Registration Portal परिवार में यदि कोई छात्र है जो आर्थिक सुविधा से वंचित है तो उन्हें सुलभ रूप से छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाती है ।
- उत्तराखंड में यदि किसी परिवार को किसी प्रकार की भूमि खरीदनी या बेचनी है तो ऐसे में परिवार रजिस्टर नकल डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है।
- यह पूरी प्रक्रिया पेपरलेस होने की वजह से इसमें डॉक्यूमेंट का क्षति ग्रस्त होना, चोरी होना या खो जाना जैसी परेशानियां नहीं उत्पन्न होती ।
- ऑनलाइन प्रक्रिया होने की वजह से नागरिकों का समय पैसा दोनों ही बच जाता है।
- वही कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों का भी काफी समय ऑनलाइन माध्यम की वजह से बच जाता है ।
- Uttrakhand Parivar Rajistar Nakal Portal की वजह से राज्य में जनसंख्या गणना तथा ग्राम पंचायत के चुनाव के दौरान जनसंख्या गणना में काफी आसानी होती है।
Uttarakhand Parivar Register Nakal 2023 Registration किस प्रकार करें?
- उत्तराखंड परिवार रजिस्टर में पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आपको uttarakhand e-district portal की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा ।
- इसके बाद आपको होम पेज पर Uttarakhand Parivar Register Nakal Registrationके विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने csc पंजीकरण या आवेदक पंजीकरण के विकल्प दिखाई देंगे इनमें से आपको किसी एक विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद आपके सामने एक नया UK Parivar Nakal Registration Form उपलब्ध कराया जाएगा ।
- इस Uttarakhand Parivar Register Nakal Form 2023 में आपको पूछी गई सारी जरूरी जानकारी भरनी होगी और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा ।
- इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आ जाएगा इस ओटीपी को आपको विंडो में दर्ज करना होगा।
- Otp दर्ज करने के पश्चात आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
उत्तराखंड परिवार रजिस्टर ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया (View Uttarakhand Family Register Online)
यदि आप उत्तराखंड राज्य के नागरिक हैं और आपको Uttarakhand Parivar Registration Nakal 2023 ऑनलाइन माध्यम से देखनी है तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे
- सबसे पहले आपको उत्तराखंड की ई सर्विस अपणी सरकार ऑफिसियल वेबसाइट eservices.uk.gov.in पर जाना होगा।
- इसके पश्चात आपको होम पेज पर Service के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने family register link आएगा जहां आपको क्लिक करना होगा।
- UK Parivar Register Nakal Link पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इसमें आपको अपने जिले ,ब्लॉक, ग्राम पंचायत ,ग्राम का चयन करना होगा ।
- इसके पश्चात आपको अपने परिवार के मुखिया का नाम दर्ज करना होगा ।
- इसके बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- सर्च के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके परिवार रजिस्टर डॉक्यूमेंट की प्रति आ जाती है ।
- आप चाहे तो इसका प्रिंट आउट निकाल अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।
JEECUP 2023 Syllabus [PDF], UP Polytechnic Group-Wise Syllabus Download
निष्कर्ष: Uttarakhand Parivar Register Nakal
इस प्रकार उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड राज्य में रहने वाले नागरिकों के लिए उनके Uttarakhand Parivar ka Registration करवाना अनिवार्य कर दिया है, जिससे परिवार के सदस्यों से संबंधित सारी जरूरी जानकारी राज्य सरकार के पास हो और राज्य सरकार सारी संभावित मदद उन परिवारों को पहुंचा सके तथा सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए किसी भी लाभ से ऐसे परिवार वंचित ना रह जाए ।
आशा करते हैं हमारा यह लेख “Uttarakhand Parivar Register Nakal” आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा तथा इस लेख के माध्यम से आपको Uttarakhand Family Registration Portal से संबंधित सारी जरूरी जानकारी मिल गई होगी अधिक जानकारी के लिए नागरिकों से निवेदन है कि वह पोर्टल पर विजिट करें।